Motivational Shayari In Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Motivational Shayari for Students, Success मोटिवेशनल शायरी in hindi, गर्ल्स मोटिवेशनल शायरी, Motivational Shayari, मोटिवेशनल शायरी हिंदी में, Motivational Shayari In Hindi

Motivational shayari

Attitude Shayari Sad Shayari
Dosti Shayari Love Shayari

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।


Motivational shayari for students

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।


? Motivational poetry in hindi ?

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।


? Hindi motivational shayari ?

जिंदगी में कभी किसी अपने का साथ मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का दिल मत तोड़ना,
बस जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा जहां जी लेते हैं।


? Motivational shayari in hindi ?

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।