Mohabbat Shayari in Hindi: इस दुनिया में प्यार एक अनमोल और खुबसूरत रिश्ता है, जिसे भगवान बनाता है। प्यार इन्सान या जानवर नहीं देखता है। प्यार से हमारे दुःख और दर्द कम होते हैं, प्यार एक दूसरे को करीब आने में मदद करता है।
प्यार से हमारे शरीर में तनाव भी कम होता है। प्यार और मोहब्बत का अहसास हर इन्सान को एक नई दुनिया का अहसास करवाता है। इससे जीवन में खुशियाँ आती है। हर व्यक्ति के जीवन में प्यार का बहुत ही महत्व होता है।
यहाँ पर हम मुहब्बत पर शायरी शेयर कर रहे हैं। जब किसी से मोहब्बत हो जाती है तो वह व्यक्ति बहुत ही खास हो जाता है, आप उन्हें यह शायरी भेजकर अपने प्यार का अहसास करवा सकते हैं।
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी, दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी, कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए, आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।
तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये, अब क्या फर्क पड़ता है मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये।
बस रिश्ता ही तो टूटा है मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है
कैसे कहूं की अपना बना लो मुझे, बाँहों में अपनी समा लो मुझे, आज हिम्मत करके कहता हूँ की, मैं तुम्हारा हूँ अब तुम ही संभालो मुझे।
उतर के देख मेरी चाहत की गहराई मै, सोचना मेरे बारे मै रात की तन्हाई में, अगर हो जाए मेरी चाहत का एहसास तुम्हे, तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी ही परछाई में।
आसान नहीं है हमसे शायरी में जीत पाना, हमने जो लिखा है मोहब्बत कर के लिखा है!
मैं खुद हैरान हूं, तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है, मुझे जब भी प्यार शब्द आता है, चेहरा तुम्हारा ही याद आता है..!!
जितनी मोहब्बत मेरे बस में थी मैंने तुमसे की, मगर फिर भी मैं हार गया यार..!
एक आप ही थे, जो दिल में समा गए, वरना कोशिश यहां हजारों ने कि थी!
मोहब्बत पर शायरी
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी मोहब्बत, मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे!
मोहब्बत में पागल हो जाना आम बात है। एक ही शख़्स के लिए पागल रहना खास बात है!
हम तो पहले से ही तन्हा थे, तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया..!!
सब कुछ खोकर भी सिर्फ तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं, जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हु में…!
कहां मिलेगा तुम्हे मेरे जैसा शख्स, जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी परवाह करता है..!
कोई तो करता होगा, हमसे खामोश मोहब्बत हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे..!
जान बसी है आप में, मोहब्बत तो बहुत छोटी सी चीज है.!
चार दिन का इश्क हम नहीं करते, गांव के आशिक है, हर किसी पर नही मरते..!
आप हमसे बहुत दूर हो यह तो हम जानते हैं, पर आपसे ज्यादा हमारे करीब कोई नहीं यह बात हमेशा याद रखना..!
जिस दिन तुम्हारा साथ कोई ना दे ना तो तुम मुझे याद कर लेना, उस दिन पूरी दुनिया देखेगी कि तुमसे मोहब्बत किसने की थी!
मेरा होकर भी जो मेरा नहीं था, ऐसे शख्स को मैंने बे-इन्तेहाँ चाहा है..!
तुझसे मोहब्बत करने की तड़प..! कुछ इस तरह हैं, मुझे कि एक दिन ये ज़िंदगी यूँ ही खामोश हो जाएगी ..!!
तुम दूर रहो या करीब रहो मेरी चाहत हमेशा तुमसे ही रहेगी..!
अगर तुझे खुशी मिलती है, मुझसे दूर रह कर…! तो दुआ है मेरी जान कि तुम्हें हम कभी ना मिले…!!
वो मोहब्बत बहुत गहरी होती है, जिसकी शुरुवात दोस्ती से होती..!
जिससे बात करते-करते हम वक्त भूल जाया करते थे, आज वही शख्स वक्त के साथ हमें भूल गया..!!
जहर से अधिक खतरनाक हैं यह प्यार जो भी चख ले मर मर के जीता हें
बहुत रोका लेकिन रोक ही नहीं पाया, मुहब्बत बढ़ती ही गयी मेरे गुनाहों की तरह।
मिलने को तो दुनियाँ मे कई चेहरे मिले पर तुझ सी मोहब्बत तो हम खुद से भी ना कर पाये।
ख्वाइश तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये, शमा खामोश हो जाये और शाम ढल जाये, प्यार तू इतना करे कि इतिहास बन जाये, और तेरी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये।
नाम ऐ मोहब्बत से खुशबु ऐ वफ़ा आती है, मेरे दिल से तेरी धड़कन की सदा आती है, जब भी करते हो याद हमें दिल से, यूँ लगता है जैसे जन्नत से हवा आती है।
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने, तेरे ही मंदिर में, तेरी ही मस्जिद में, तेरे ही बंदे, तेरे ही सामने रोते हैं, तुझे नहीं, किसी और को पाने के लिए।
mohabbat shayari in hindi
पहली मोहबत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो दिल पर राज़ उसी का रहता है।
जादू है तेरी हर एक बात में, याद बहुत आते हो दिन और रात में, कल जब देखा था मैंने सपना रात में, तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में।
मोहब्बत करने में चंद लम्हे लगते है! चोट खा कर भूलने में पूरी जिन्दगी लग जाती है।।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है, कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
अनजाने वो पास मेरे जब आती है, दिल की धड़कन बढ़ जाती है, जाने! कैसे लोग मोहब्बत करते हैं, दिल कहता है होती है हो जाती है।
जिस्म से होने वाली मोहब्बत आसान होती है और रूह से हुई मोहब्बत को समझने में जिंदगी गुजर जाती है।
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा, ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम।
मेरी दीवानगी को गलत ना समझना, मैंने चाहा है तुम्हें हद से बढ़कर, मेरी ज़िंदगी से कभी दूर ना जाना, मैंने पाया है तुम्हें किस्मत की लकीरों से लड़कर।
तू नाराज न रहा कर तुझे वास्ता है खुदा का, एक तेरा ही चेहरा खुश देख कर तो हम अपना गम भुलाते है।
तेरा वो चुपके से मुस्कुराना ही तो, मुझे यूँ पागल कर देता है, तेरी वो दिलकश आवाज़ ही तो, इस दिल को घायल कर देती है।
अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो सायद ये राज़ ही रह जाता की मोह्हबत कैसी होती है।
तेरे महकते बदन की खुशबू से, मुझे खुमार सा होने लगता है, तेरी चाहत की दीवानगी देखूं तो, मुझे खुद पर भी यकीन नहीं होता है।
कौन कहता है की अलग -अलग रहते है हम और तुम, हमारी यादो के सफर मे हमसफर हो तुम, ज़िन्दगी से बेखबर है हम, हमारे दिल मे बसी इस कदर हो तुम।
अगर किसी के पास सब कुछ हो तो दुनिया जलती है, अगर कुछ ना हो तो दुनिया हंसती है, मेरे पास आपके लिये सिर्फ दुआ है, जिसके लिए सारी दुनिया तरसती है।
न जाने कोन कोन से विटामिन है तुझमें जब तक तेरा दीदार न करलु बैचनी सी रहती है मुझमे।
फुलों में हसीन गुलाब है, पढाई के लिये ज़रूरी किताब है, दुनिया में हर सवाल का जवाब है, अगर कोई तुम्हें मेरे बारे में पूछे तो कहना वो लाजवाब है।
उनका मिलना भी एक खूबसूरत कहानी होगी, उनका प्यार पाना ही ज़िंदगानी होगी, मुस्कुराहट भी उनके दम से होगी, अगर वो दर्द भी दे तो उनकी मेहरबानी होगी।
फूँक डालूँगा किसी रोज़ ये दिल की दुनिया, ये तेरा ख़त तो नहीं है कि जला भी न सकूँ।
romantic mohabbat shayari
मोहब्बत कैसी भी हो कसम से सजदा करना सिखा देती है
क्या तारीफ़ करूँ आपकी बात की, हर लफ्ज़ में जैसे खुसबू हो गुलाब की, रब ने दिया है इतना प्यारा सनम, हर दिन तमन्ना रहती है मुलाक़ात की।
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।
प्यार मोहब्बत आशिकी.ये बस अल्फाज थे. मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले
दिल में जो आया वो लिख दिया, कभी मिलन कभी जुदाई लिख दिया, दर्द ऐ मोहब्बत के सिवा शायरी है तो है भी क्या, जान तेरे नाम पे ग़ज़ल ऐ ज़िंदगी लिख दिया।
गज़ब की बेरुख़ी छाई हे तेरे जाने के बाद, अब तो सेल्फ़ी लेते वक़्त भी मुस्कुरा नही पाते।
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है
खुशबु की तरह आपके पास बिखर जाऊंगा, सुकून बनकर दिल में उतर जाऊँगा, महसूस करने की कोशिश कीजिए, दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने, फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए।
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा. किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे. जो मौत तक वफा करे.
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो, एक बनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो, मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना एहसान कर दो, किसी दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम।
वादो से बंधी जंजीर थी जो तोड दी मैँने अब से जल्दी सोया करेंगे , मोहब्बत छोड दी मैँने
आँखों ने आँखों से क्या कह दिया, दिल को धड़कने का काम दे दिया, कुछ भी कहो ऐ यारो इसे, खुदा ने इसे मोहब्बत का नाम दे दिया।
mohabbat wali shayari
प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है हर मिलन जुदाई से होती है रिस्तो को कभी परख कर देखना दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है।
वो जिस दिन करेगा याद मेरी मोहब्बत को रोयेगा बहुत खुद को बेवफा कह कर
क्यूँ तू मुझे अपना सा लगे, जुदा होकर भी तू मेरा साया सा लगे, कैसे बताऊं अब भी मोहब्बत है तुझसे, तुझे खोकर भी तुझे पाया सा लगे।
मोहब्बत उस शक्स से नही होती जिसके साथ रहा जाए, मोहब्बत तो उससे होती है जिसके बिना रहा न जाए।
उतर जाते है दिल मे कुछ लोग इस कदर उनको निकालो तो जान निकल जाती है
ज़िंदगी गुज़र जाये पर प्यार कम ना हो, याद हमे रखना चाहे पास हम ना हो, क़यामत तक चलता रहे प्यार का सफर, दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़तम ना हो।
देखा फिर तो रात याद आ गयी, गुड़ नाईट कहेने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारों कि पनाह में, जब चाँद को देखा तो आप कि याद आ गयी।
कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा, कोई तो होगा जो इस कदर हमें चाहेगा, की दुनिया भूल बैठेंगे हम, और ये दिल सिर्फ उनके लिये मुस्कुरायेगा।
प्यार मै कोइ तो दील तोड देता है दोस्ती मेँ कोइ तो भरोसा तोड देता है जीन्दगी जीना तो कोइ गुलाब से सीखे जो खुद टुट कर दो दीलो को जोड देता हैँ।
तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है, जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है, सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे, इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है।
ख्यालों में मेरे हमेशा तुम आये, सांसो में मेरी तुम ही समाये, मेरी दुनिया को तुम ही महकाये, मेरी ख्वाबों में तुम रोज़ फूल बनके आये।
नज़रे करम” मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं, मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
वादा किया है तो निभायेंगे, सूरज की किरण बनकर तेरी चाहत पर आएंगे, हम है तो जुदाई का गम कैसे, तेरी हर सुबह को फूलों से सजायेंगे।
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी, हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी, उनकी नाराजगी को हम क्या समझे, हमने खुद कि तकदीर की बेबसी देखी।
प्यार के पन्नों से भरी किताब हो तुम, रिश्तों के फूलों में गुलाब हो तुम, कुछ लोग कहते हैं प्यार सच्चा नहीं होता, उन लोगों के हर सवाल का जवाब हो तुम.. मेरी जान हो तुम।
बारिश की बूंदे हमें भिगोने लगी हैं, दिल में यादों का हार पिरोने लगी हैं, सताती है हर पल तुम्हारी ही कमी, तुम्हारे दिल की धड़कन अब हमें महसूस होने लगी हैं।
तेरी लहराती ज़ुल्फ़ें ना जाने क्या कहती है, तेरी झुकी नज़रों को देख कर लोग क्या कहते हैं, हमने सुनी है आपकी तारीफ अपने कानो से, लोग तो आपको ताजमहल कहते हैं।
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है और एक वो है जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
ज़िंदगी नहीं मुझे तुमसे प्यारी, तुम पर हाज़िर है जान हमारी, आँखों में हमारे आंसू है तो क्या हुआ, जान से भी ज़्यादा प्यारी है बस एक मुस्कान तुम्हारी।
जज़्बात बहकता है, जब तुमसे मिलता हूँ अरमां मचलता है, जब तुमसे मिलता हूँ, हाथों से हाथ और होठों से होंठ मिलते हैं, दिल से दिल मिलते हैं, जब तुमसे मिलता हूँ।
hindi shayari mohabbat
मेरे आँशु अगर बहते है तो बहने दे मेरे हिस्से की खुशियां तू रहने दे।
मोहब्बत करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में, अकाल तो निभाने वालों का पडा है साहब!!!
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है, ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है, खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ, मेरी चाहत, मेरी इबादत हो गयी है।
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में, नजर अंदाज जितना करो नज़र उस पे ही पड़ती है।
दुःख में ख़ुशी की वजह बनती है मोहब्बत दर्द में यादों की वजह बनती है मोहब्बत जब कुछ भी अच्छा ना लगे हमें दुनिया में तब हमारे जीने की वजह बनती है मोहब्बत
कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने, ताकत थी हाथ में हौसला दिलाया आपने, मंज़िल थी सामने रास्ता दिखाया आपने, हम तो सिर्फ दोस्त थें, आशिक़ बनाया आपने।
ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।
कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे अचानक सुरू हुई अचानक ख़त्म हो गई
उन्होंने वक़्त समझकर गुज़ार दिया हमको और हम उनको ज़िन्दगी समझकर आज भी जी रहे हैं।
मेरी महोब्बत के अपने ही उसुल है. तुम करो न करो पर मुझे साँसो के टुटने तक रहेगी.
एक हसीन पल तेरे साथ बिताऊं, बीते हुए कल को अपनी यादों में सजाऊँ, सारे जहां की खुशियां खुदा से मांग लूँ, और तेरी खूबसूरत चेहरे पे मुस्कान लुटाऊँ।
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे तुम्हारी जिन्दगी से बहुत दूर जरा टूटे हुए दिल के टुकङे तो उठा लेने दो।
दिल में छुपा रखी है मोहब्बत तुम्हारी ख़जाने की तरह बताते नहीं किसी को भी कि कहीं शोर ना मच जाए।
छुपा लूंगा तुझे इसतरह से बाहों में, हवा भी गुज़रने के लिए इज़ाज़त मांगे, हो जाऊं तेरे इश्क़ में मदहोश इस तरह, कि होश भी वापस आने के इज़ाज़त मांगे।
जब नफ़रत करते करते थक जाओ तो एक मौका प्यार को भी दे देना।
काश बनाने वाले ने दिल काँच का बनाया होता तोड़ने वाले के हाथ मे जखम तो आया होता। जब भी देखता वो अपने हाथों को, उसे हमारा ख़्याल तो आया होता।
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
एक बार उलझना चाहते हैं तुम्हारे इश्क़ में हम, बहुत कुछ सुलझाने के लिए।
mohabbat shayari
किसी और की तरफ हमनें नज़र को उठाकर देखा भी नहीं, किसी और का नाम हमारी जुबां पर कभी आता नहीं, ना कभी किसी और के बारे में सोचा कभी, और उन्हें लगता है कि हमें प्यार करना आता ही नहीं।
वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं हमने भी सर झुकाकर बोल दिया की मिले हैं वे हमसे कहानी बनकर बस गए हैं इस दिल में एक निशानी बनकर जिन्हें हम अपने दिल में जगह देते हैं वह निकल जाते हैं आंखों से पानी बनकर।
तुम पल भर के लिए दूर क्या जाते हो तो हम बिखरे से लगने लगते हैं।
तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती, नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती, तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है, फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती।
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे, चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे, तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है, तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे।
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर ख़तम नहीं !!
कदमों की दूरी से दिलो के फासले नहीं बढ़ते, दूर होने से एहसास नहीं मरते, कुछ कदमों का फासला ही सहीं हमारे बीच, लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते।
love sms
तजुर्बा एक ही काफी था बयान करने के लिए, मैंने देखा ही नहीं इश्क़ दोबारा करके।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए !!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई भी मुद्द्त सी लगती है, तुम्हे पाकर ही जान पाए हम की, तेरे साथ जीना भी कितनी खूबसूरत सी लगती है।
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में, प्यार अपना बसाने का वादा करो, रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं, मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
कमाल की मोहब्बत थी उसको हम से अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म
किया है प्यार तो धोखा नहीं देंगे, आपको आंसुओ का तोहफा नहीं देंगे, आप दिल से रोये हमें याद करके, ऐसा हम कभी आपको मौका नहीं देंगे।
जो दिल के आईने में हो वही प्यार के काबिल है वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है।
काश कही से मिल जाते वो अल्फ़ाज़ हमे भी जो तुझे बता सकते की हम शायर कम तेरे आशिक ज्यादा है !!
खामोश मोहब्बत की एहसास है वो, मेरे ख्वाहिश मेरे जज्बात हैं वो, अक्सर ये ख्याल आता है दिल में, मेरी पहली खोज और आखरी तलाश है वो।
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
मोहब्बत की मंजिल आसान नहीं है ! इससे ऊंचा कोई आसमान नहीं है ! भटकते हैं वह जो बेवफाई करते हैं ! दिल में जिनके प्यार का अरमान नहीं है !!
मोहब्बत शायरी
सिर्फ मूर्ख लोग ही प्रेम में पड़ते हैं और उन लोगों में से एक मैं हूँ।
जब से देखा है तेरी आँखों में झांककर, कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता, तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने, तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता।
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की ! वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !!
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे ख़ुशी है, मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा, क्यों कि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
पगली मेरी लिखी शायरी मुझे ही भेजकर कहती हैं सीखो कुछ ऐसे होते हैं सच्चे आशिक।
चली आती है तेरी याद मेरे जहन में अक्सर ! तुझे हो ना हो तेरी यादो को जरूर मुझसे मोहब्बत है !!
हर किसी के लिये यूँ हम विश नहीं करते, ये बात यहीं पे हम फिनिश नहीं करते, अगर हमारा मैसेज ना आये तो ये मत सोचना, के हम आपको मिस नहीं करते।
मोहब्बत झूठी हो सकती है, मगर मोहब्बत में निकले आँसू कभी झूठे नहीं होते।
कितनी छोटी सी है ये जन्नत मेरी एक मैं हूँ और एक महोब्बत मेरी
सजदे दिल के तराने बहुत हैं, ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं, आप सदा मुस्कुराते रहना, आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।
उस एक चेहरे ने हमें तन्हा कर दिया वरना, हम तो अपने आप में ही एक महफ़िल हुआ करते थे।
मोहब्बत को हद से गुजर तो जाने दो, वो रोयेंगे जरूर हमे बिखर तो जाने दो, अभी ज़िंदा हैं तो एहसास नहीं उनको, रो कर पुकारेंगे हमे एक दफा मर तो जाने दो।
जब हमने उनसे पूछा सपना क्या होता है, तो उन्होंने कहा बंद आँखों में जो अपना होता है, खुली आँखों में वही सपना होता है।
मोहब्बत शायरी इन हिंदी
आपके आने से खिल गया हैं आँगन, आपके साथ से झूम उठा है गगन, आप हो इसलिए खुश है सारा चमन, और आपसे प्यार करने को हम लेंगे हज़ारों जनम।
तन्हाई में अकेलापन सहा जायेगा, लेकीन महफ़िल में अकेले रहा न जायेगा, आपका साथ न हो तो भी जी लेंगे,
मुझें छोड़कर वो खुश हैं तो शिकायत कैसी ! अब मैं उन्हें खुश भी न देखूं तो मोहब्बत कैसी !!
जवानी को ज़िंदगी की निखार कहते हैं, पतझड़ को चमन का मजधार कहते हैं, अजीब चलन है दुनिया का यारों, एक धोका है जिसे हम सब “प्यार” कहते हैं।
किया है प्यार आप से, चाहे दुनिया रूठ जाए हमसे, चलती है हमारी सांसे तुमसे, रुक जायेगी धड़कन दूर ना जाना हमसे।
बस कुछ दिन रुक जाओ पगली, फ़िर हमारा भी नाम होगा राधा कृष्ण की तरह
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही, खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए, ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं|
कोई कहता है मोहब्बत ज़हर होती है, कोई कहता है मोहब्बत कहर होती है, हम कहते हैं जो तड़पती रही सदा किनारे के लिए, मोहब्बत एक ऐसी लहर होती है।
इंतज़ार कर रहे हैं पगली तेरा, के एक दिन तुम मेरी बाँहों में आकर, मेरे दिल पर हाथ रखकर कहोंगे पगले हमको भी तुमसे प्यार हैं।
इश्क़ वही है जो एक तरफ़ा हो, इज़हार ऐ इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है, है अगर इश्क़ तो आँखों में देखो, जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।
शीशे सा बदन लेकर यूँ निकला ना करो राहों में, पत्थर से छुपे होते हैं यहाँ लोगों की निगाहों में।
कुछ अजीब सा रिश्ता हो गया है मेरे और उसके दरमियान, ना नफरत हो रही है और ना ही मोहब्बत…
हर शख्स को दीवाना बना देता है इश्क़, जन्नत की सैर करा देता है इश्क़, दिल के मरीज हो तो कर लो मोहब्बत, हर दिल को धड़कना सीखा देता है इश्क़।
वो किसी और की ख़ातिर हमें भूल भी गए तो कोई बात नहीं, हम भी तो भूल गए थे सारा जहां उनके ख़ातिर।
मेरी तङप तो कुछ भी नही है ! सुना है उसके दिदार के लिए आईने तरसते है !!
mohabbat ki shayari
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है, कह ना पाना हमारी मजबूरी है, आप क्यों नहीं समझती इस जज्बात को, क्या खामोशियों को जुबान देना जरुरी है।
जब रूह किसी बोझ से थक जाती है, एहसास की लौ और भी बढ़ जाती है, मैं बढ़ता हूँ ज़िन्दगी की तरफ लेकिन, ज़ंजीर सी पाँव में छनक जाती है।
मैने सिर्फ तुम से बेइन्तिहा मोहब्बत कि है ! ना तुम को पाने के बारे मै सोचा है ना खोने के बारे मै !!
कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है, कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपाऊं दिल की बात, उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
एक आपको पाने की खातिर सनम, आप देखना हम क्या क्या कर जाएँगे, बस आप याद रखना अपना वादा, हम तोह सारे जहाँ से लड़ जायेंगे।
जब कभी सिमटोगे इन बाहो मे आ कर ! मोहब्बत की दास्तां हम नही हमारि धड़कने सुनाएंगी II
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, सीने में छुपाये फिरते हैं हम यादें तुम्हारी, इसलिए मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है ।
मुहब्बत तो दिल देकर, की जाती है मेरे दोस्त ! चेहरा देखकर तो लोग,सिर्फ सौदा करते हैँ !!
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है, सांसो में छुपी ये हयात तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज़ तेरी है।
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते, दिल में रहने वालों की बात नहीं करते, हमारी तो रूह में बस गए हो आप, तभी तो आपसे मिलने की फ़रियाद नहीं करते।
मोहब्बत क्या है चलो दो लब्ज़ों में बताते है ! तेरा मजबूर करना मेरा मजबूर हो जाना !!
आशिक़ है तेरे सदियों से हम, इतनी मोहब्बत किसने की है सनम, हद से ज्यादा चाहा है तुमको हमने, मांगे तू जान भी तो पीछे हटेंगे ना कभी मेरे कदम।
सभी नगमे साज़ मैं गाये नहीं जाते सभी लोग महफ़िल मैं बुलाये नहीं जाते कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते कुछ दूर रह कर भी भुलाये नहीं जाते।
कैसे ये कह दूं की तुमसे मोहब्बत नहीं! मुँह से निकला झूठ.आँखों से पकड़ा जायेगा!!
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं, मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं।
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे, देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे, पर जब जब सामने आया उनका चेहरा, सोचा एस बार देखले,अगली बार भूल जाएँगे।
ऐ मोहब्बत, तूझे पाने की कोई राह नही ! तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नही !!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है वो, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है वो, चाहा है उसे चाहत से बड़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है वो।
रिश्तों में सदा प्यार की मिठास रहे ! कभी न मिटने वाला एक एहसास रहे ! कहने को तो छोटी सी है यह जिंदगी ! मगर दुआ है कि सदा आपका साथ रहे !!
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ होती है, जब तन्हाई में आपकी याद आती है, होठों पे एक ही फरियाद आती है, खुदा आपको हर ख़ुशी दे, क्योंकि आज भी हमारी हर ख़ुशी आपके बाद आती है।
सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता।
इतना आसान नहीं है शहर मोह्हबत का ! यहां खुद भी भटकते हैं रास्ता बताने वाले !!
लफ़्ज़ों में क्या तारीफ करूँ आपकी, आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, मेरी आँखों में ऐ जानू सिर्फ तुम नज़र आओगे।
हमारी किसी बात से खफा मत होना, नादानी से हमारी नाराज़ मत होना, पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना, चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
जिंदगी की बैंक में जब प्यार का बैलेंस कम हो जाता है ! तब हंसी खुशी ” के चेक बाउंस होने लगते है ! इसलिए हमेशा अपनों के साथ नज़दीकियां ! बनाए रखिए और प्यार बांटते रहे !!