लोहड़ी पर शायरी व स्टेटस

Lohri Par Status Aur Shayari Hindi Mein: नमस्कार दोस्तों, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल के शुरूआत में उतर भारतीयों और पंजाबीयों का लोहड़ी बहुत बड़ा त्यौहार है। आपको बता दे कि लोहड़ी का त्यौहार हर वर्ष 13 जनवरी को धूमधाम से मनाया जाता है। यह त्यौहार बसंत ऋतु के आने और सर्दी ऋतु के जाने का संकेत है।

लोहड़ी के दिन सभी लोग एक दूसरे को बधाइयाँ देते हैं और पूरे दिन मौज मस्ती का माहौल बना रहता है। आज हमने यहां पर लोहड़ी पर शायरी फोटो और स्टेटस शेयर किये है जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवारजनों आदि को सोशल मीडिया के द्वारा भेजकर लोहड़ी की शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं।

लोहड़ी पर शायरी व स्टेटस | Lohri Par Status Aur Shayari Hindi Mein

Lohri Shayari In Hindi

नयी लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला।
लोहड़ी मुबारक!!










फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
हो कर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिल गाओ
लोहड़ी की शुभकामनायें।।










Happy Lohri SMS

आज कर लो, भंगड़े की तैयारी
मूँगफली खाने की आयी है बारी
आग के पास सब नाचो
सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ
लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ।।










लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डालें रंग,
हो जायें सब संग-संग,
उड़ायें पतंग. हैप्पी लोहरी।।










दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा सन्देश,
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करने आया हूँ!
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें।










पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटो का सामना
ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे
इस लोहड़ी की आपको शुभकामना।।










लोहड़ी शायरी 2023

मिट्ठे गुड़ दे विच मिल गिया तिल
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ
रब अग्गे दुआ
तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ।
हैप्पी लोहड़ी!!











Happy Lohri Wishes in Hindi 2023

Happy Lohri Messages in Hindi

vलोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!










दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार।।
लोहरी की शुभकामनाएँ!










Lohri Quotes Images

इस से पहले कि लोहड़ी की शाम हो जाए
मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाए
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं।










सोचा किसी अपने से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें
किया जो फैसला लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करें।











quotes on lohri in hindi

दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनायें।










Read Also: लोहड़ी की शायरी

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!










Happy Lohri Shayari 2023

हम आप के दिल में रहते है,
इसलिए हर गम सहते है,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए एक दिल पहले ही आप को
हैप्पी लोहड़ी कहते है।।











lohri status in hindi

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार।।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!










मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी।।










चाँद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक।।










lohri shayari in hindi

आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयाँ,
रब करे अप के जीवन में इन्हों खुशियों की बारिश होवे,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो।।











पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेवड़ी की बहार,
लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहड़ी 2023।।










Happy Lohri Status in Punjabi

फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फॅमिली अ वैरी हैप्पी लोहरी।।










Happy Lohri Quotes in Hindi & Punjabi

सरसों दा साग, मक्के डी रोटी
मूंगफली ते गजक, Lohri is here…
Happy Lohri!!










Lohri Shayari In Punjabi

ट्विंकल ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के ग्लासी in the bar
पंजाबी भंगड़ा ते मक्खन मलाई
तुहानू लोहरी दी लख लख वधाई।











Read Also: happy lohri shayari in hindi

मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार।।










पंजाब भंगड़ा दे मक्‍खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राइ,
त्‍वानू लोहड़ी दी लख लख वधाई…
हैप्‍पी लोहड़ी!!










shayari on lohri in hindi

गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।










बल्ले बल्ले… ओ, लोहरी आ गई ओये,
आर्डर… आर्डर… आर्डर…
तमाम सबूतों और गवाहों को नज़र में रखते हुए,
मेसेज पढने वाले को हैप्पी लोहरी कहते हुए,
ज़िन्दगी भर खुश रहने का हुकुम सुनाया जाता है।।
लोहड़ी दी लाख-लाख वधियाँ ते चलो मिलकर
लोहड़ी दे गीत गिये ते नाचिये।











फिर आ गया मौसम मक्की दी रोटी और सरसों दे साग का,
सबको मुबारक हो लोहड़ी का ये त्योहार।।










फेर आ गई भंगडे दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तियारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई।।










मूंगफली, तिल और गुड लाए आपके जीवन में खुशियाँ,
लोहड़ी का प्रकाश कर दे रोशन आप के आने वाले कल को।










Happy Lohri Par Shayari

सर्दी की थरथराहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ।











ਇੱਛਾ ਹੈ ਕਿ ਬੌਨ ਅੱਗ, ਮਿੱਠੀਤਾ ਦਾ ਨਿੱਘਲੋਹੜੀ ਵਿਖੇ ਗੁਰ ਅਤੇ ਰਾਏਰੀ ਦਾ ਸਦਾ ਲਈ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲ ਰਹੇਗਾ.










ਹੋ ਸਕਦਾ ਹੈ ਕਿ ਲੋਹੜੀ ਦੀ ਅੱਗ ਉਦਾਸੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਪਲਾਂ ਨੂੰ ਸਾੜਦੇਵੇ ਅਤੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਖੁਸ਼ੀ, ਖੁਸ਼ੀ ਅਤੇ ਪਿਆਰ ਦੀ ਨਿੱਘ ਆਵੇ.










हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर किये गये यह “लोहड़ी पर शायरी व स्टेटस (Lohri Par Status Aur Shayari Hindi Mein)” आपको पसंद आये होंगे, इन्हें आगे शेयर जरूर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Read Also

Categories Shayari Tags