Radha Krishna Status in Hindi: जहां पर कृष्ण, वहां पर राधा। भगवान श्री कृष्ण के नाम के साथ राधा का नाम हमेशा जुड़ा रहता है। लोग श्री कृष्ण को राधे-कृष्णा, राधे-श्याम आदि के नाम से जानते हैं। भगवान श्री कृष्ण और राधा के प्रेम की मिसाल दी जाती है, उनका प्रेम अमर है।
दोनों अपने बचपन में वृन्दावन और बरसाना की गलियों में मिले और उन्हें प्रेम हो गया। पुराणों के अनुसार हर प्रेमी की तरह राधा-कृष्ण भी एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिताना चाहते थे, दोनों में विवाह करने की चाह थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
भगवान श्रीकृष्ण मथुरा आ गये और उनको राजा बना दिया गया। ऐसा भी कहा जाता है जब कृष्ण गये थे तब राधा से वापस आने का वादा करके गये थे। लेकिन वह दोनों वापस नहीं मिल सके।
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी से यह समझा जा सकता है कि उनकी प्रेम कहानी अधूरी रह गई, उनका मिलन नहीं हो सका। लेकिन उनका प्रेम अत्यंत गहरा था।
यहाँ पर हम राधा कृष्णा पर शायरी (radhe krishna shayari) शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था, दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
Radha Krishna Shayari
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता, तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
कृष्ण प्रेम शायरी (Radha Krishna Prem Shayari)
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं, कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
Radha Krishna Love Images
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
Radha Krishna Par Shayari
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी, जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी, इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
radha krishna status
श्याम की बंसी जब भी बजी है, राधा के मन में प्रीत जगी है।
Radha Krishna Love Shayari
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
Read Also
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती, हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती, कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
Radha Krishna New love Status
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे शहद है श्रीकृष्ण, मिठास है श्रीराधे पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
पाने को ही प्रेम कहे, जग की ये है रीत प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत।
True Love Lines about Radhe Krishna for Whatsapp
सुध-बुध खो रही राधा रानी, इंतजार अब सहा न जाएँ, कोई कह दो सावरे से, वो जल्दी राधा के पास आएँ।
नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं, अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं, एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा, एक छोटी से आस लगा रखे हैं।
Status On Krishna Ji
जो प्रेम की पूजा करते है, राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं, यह वही कृष्ण हैं जो राधा के दिल हर जगह विराजमान हैं।
Radha Krishna Whatsapp Status in Hindi
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा, खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
राधा-कृष्णा ही प्रेम की सबसे अच्छी परिभाषा है, बिना कहे जो समझ में आ जाए, प्रेम ऐसी भाषा है।
Lord Radha Krishna Status on Love in Hindi
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
कितना भी धन-दौलत पा लो पर भूख नहीं मिटटी तृष्णा की, उसको जीवन का सारा धन मिल जाता है जो भक्ति करें राधा के कृष्णा की।
Lord Krishna Status In Hindi
दरबार हजारों देखे है, पर ऐसा कोई दरबार नहीं जिस गुलशन में तेरा नूर न हो, ऐसा तो कोई गुलजार नहीं।
राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण, राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं। राधे-कृष्ण राधे-कृष्ण
Radha Krishna Whatsapp Status Download
वह हृदय होता है ख़ास, जिसमें बसते है राधा संग श्याम।
कभी राम बन के कभी श्याम बन के चले आना प्रभु जी चले आना हमारे हृदय में, जब राम रूप में आना माँ सीता को भी संग लाना जब श्याम रूप में आना तो माँ राधा को संग लाना।
जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की, मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार, दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे।
2 Line Radha Krishna Shayari in Hindi Language
राधा मुरली-तान सुनावें छीनि लियो मुरली कान्हा से कान्हा मंद-मंद मुस्कावें राधा ने धुन, प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे, नाच नचावें। ।।जय श्री राधे कृष्णा।।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जय पे हो जाए, भगवान को पाए, मौज उड़ाए सब सुख पाए। ।।जय श्री राधे।।
Radha Krishna Quotes
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।
माना कि मुझमे मीरा सी..कोई कशिश नही, गोपी के जैसे रो सकू..वो जज्बात नही, एकबार मेरे साँवरे इस..दिल की भी सुनो, मेरे राधा कृष्णा मुरारी।
राधा-कृष्ण पर शायरी
तुम्हारी “चाहत” की, “हद” हो सकती है मगर, “दिल” की बात बताता हूॅ, मै “बेहद” तुम्हे चाहता हूॅ। ।।राधे कृष्णा हरे कृष्णा।।
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए। ।।जय राधे कृष्णा।।
Krishna Bhakti Status In Hindi
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी।। ।।राधे राधे।।
जानते हो कृष्ण, क्युं तुम पर हमें गुरुर हैं? क्युंकि तुम्हारे होने से हमारी ज़िन्दगी मे नूर है। ।।जिया श्री राधे कृष्ण।।
राधा कृष्णा इमेजेस कोट्स
कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गये थे रूक, देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गये थे झुक।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। ।।जय श्री कृष्णा राधे राधे।।
Best Radhe Krishna Love Status Shayari Quotes
पता नहीं कैसे परखता है, मेरा कृष्ण मुझे, इम्तिहां भी मुश्किल ही लेता है, और फेल भी होने नहीं देता।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें, कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
रोमांटिक राधा कृष्णा की शायरी
गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी, लेकिन मुझे अपनी रूठी हुयी राधा ही चाहिए।
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
Krishna Shayari In Hindi
कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो, अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही, मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो।
मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा, फैसला तुझे करना हैं पगली, तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं, या मेरी राधा।
Radha Krishna Shayari Wallpaper
दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया।
मुझको मालूम नहींअगला जन्म हैं की नहीं। ये जन्म प्यार में गुजरेये दुआ मांगी हैं।। और कुछ मुझे जमानेसे मिले या ना मिले। ए मेरे कान्हा तेरीमोहब्बत ही सदा मांगी हैं।
2 Line राधा कृष्णा शायरी
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।।
सुन पगली – मेरी राधा भी तू मेरी मीरा भी तू।
Krishna Status In Hindi
कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
राधा कृष्ण शायरी
पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था, जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था।
हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं मैं हूँ तुझसे, तू हैं मुझसे, अपनी बस यही कहानी हैं।
Kanha Ji Status
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर निकाह होता, तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
छोड़ कर दुनिया को मै तुझ मेंसमा जाऊं कर दे कुछ ऐसी कृपा की नजर कि मै मुझ में ही तुझ को पा जाऊं।
राधे कृष्णा लव कोट्स
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं, वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
हे श्याम सूंदर अंत समय जब आये मेरा साँसों में तेरा नाम हो। छवि हो आँखों में तेरी, मन तेरे चरणों के पास हो।। जीवन भर तो निभाया है, बस इतनी और निभा देना। क्षमा कर सब पाप मेरे, तू अपने धाम बुला लेना। ।।जय जय राधा रमण हरि बोल।।
हे कान्हा !मैं कौन सा ऐसा कर्म करूं कि तेरे चरणों में जगह पा जाऊं।।
ना दुनिया में मशहूर होना है, ना दुनिया के लिए मजबूर होना है।
एक सच्चा तेरा साथ है सच्ची तेरी हर बात है, पड़ता नहीं अब फर्क मुझे कि कौन मेरे साथ है।
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
प्यार सबको आजमाता हैं, सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम, एक राधा को तरस जाता हैं।
ख्वाईश बस इतनी सी,चाहिए एक छोटा सा पल, और साथ तुम सिर्फ तुम। ।।राधा कृष्ण।।
कर लो भजन राधा रानी का भरोसा नही हैं जिंदगानी का, जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का।
तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ, तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ। हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ मैँ… मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ।
कुछ है जो दौलत परनाज़ करते हैं कुछ है जो हुस्न पर नाज करते हैं। हम तो गुनहगार बंदे हैं।।
कन्हैया बस तेरी रहमतपर नाज करते हैं इन आंखो को जब तेरादीदार हो जाता हैं मेरा तो हर दिन सांवरे त्योहारहो जाता है।
रिश्तो की लंबीकतारों से क्या लेना दिल से हो तोमेरा कृष्ण ही काफी है।
कन्हैया दिल में है याद तेरीहोठों पे नाम तेरा मेरे दिल में बसने वालेतेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।।
बंसी की मधुर तान छेड़, तू मोहे सबको क्या गोपी क्या सखी चाहे, मस्ती प्यारी सबको।
हमने यहाँ पर राधा कृष्ण पर शायरी और स्टेटस शेयर किये है। उम्मीद करते हैं आपको यह शायरी और स्टेटस पसंद आयेंगे, उन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें।