राजपूत स्वाभिमान स्टेटस

राजपूतों ने कभी किसी की गुलामी को स्वीकार नहीं किया। हमेशा देश को विदेशी ताकतों से बचा कर रखा है। राजपूत कभी किसी के सामने नहीं झुके है। राजपूत हमेशा अपनी शान से जीना पसंद करते हैं और वह अपनी शान के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कभी भी किसी के सामने झुकना राजपूतों ने सिखा ही नहीं। इसलिए आज हम यहां पर राजपूतों की शान को लेकर Rajput Status Hindi शेयर कर रहे हैं।

हमने यहां पर अपके लिए बहुत अच्छे-अच्छे Rajput Status शेयर किये हैं। तो आइये जानते हैं Rajput Attitude Status.

Read Also: रॉयल राजपूत स्टेटस (Rajput Status in Hindi)

Rajputana Status

ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है,
हम तो राजपूत हैं, हमारे खून में भी आग है।










हम राजपूत है इतिहास लिखते नहीं, इतिहास बनाते है।










राजपूत की स्टाइल और लूक देखकर अच्छे अच्छे डर जाते हैं
क्योंकि #India में #Fogg नहीं राजपूतों का खौफ चलता है!!










अपने Status में Attitude का ज़ोर है,
तभी तो चारों तरफ राजपूत के नाम का शोर है!!










पुत्र मैं माँ भवानी का मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर को जो उठा राजपूताना की ओर!!










राजपूत स्वाभिमान स्टेटस

राजपूत हूं जो भी मुझे एक बार देख ले मेरे
‎Attitude का दीवाना हो जाता है।











ना हम केसरिया रंग छोड़ सकते हैं ना ही जीने का ढंग छोड़ सकते है
क्षत्रिय है हम न Attitude ए दबंग छोड़‬ सकते है न ही ‪जंग ए राजपूताना छोड़‬ सकते है!!










बात जब अपने स्वाभिमान की और राजपूताना के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम, चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो!!










कुत्तों की दौड़ में शेरो का काम नहीं होता,
जहां शेर खड़े हो जाते है वहा कुत्ते नहीं शेर की महफ़िल जमा हो जाती है।
जय श्री ऊँ #Rajputana *Jai Maa Bhawani*










राजपूत की जूती और राजपूत के दुश्मनो में कुछ भी ‪‎फर्क‬ नहीं है
क्योंकि ‪‎जूती ‬और दुश्मन दोनों राजपूत के पैरों नीचे ही रखते हैं।











जंगल में शेर की दहाड़ ही काफी है
और शहर में हमारा नाम ही काफी है।
#Rajput










Read Also:

हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है
क्योंकि उन्ही के कारण तो #Publicity पाते हैं
!!Rajput!!










कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है,
हम तो #राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा !!










हमको मिटा सके ना कोई ये ज़माने में दम नहीं
क्योंकि ज़माना हम से है हम ज़माने से नहीं
#Jai_Rajputana











हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए वो हम हैं।










याद रखना जितनी गहरी #राजपूत की मोहब्बत होती है,
उतनी गहरी दुश्मनी भी होती है।










राजपूत स्वाभिमान स्टेटस

लगा के आग दौलत में हमने ये शोक पाला है
कोई पूछे तो कह देना हम राजपुताना वाले है।
#जय_राजपुताना










पंगा लेना गोली की रफ़्तार से
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से।











Read Also:

हीरे की चमक और राजपूत का #‎Attitude कभी कम नहीं होता।










झुंड मे रहने वालो आजमा कर देखना कभी हमारी छाती पर
#फौलाद भी पिघलता है, #शेर सा जिगरा है
“#राजपूत” का हमेशा अकेला निकलता है!!










आज 100 में है कल चर्चा हज़ारों में होगी
नाम लोगों के दिल-ओ-दिमाग़ में है
कल फोटो अखबारों में होगी!!
@जय राजपुताना










हम_भी_उसी_रास्ते _जाते_है…#जहाँ_हमारा_दुश्मन_हमारा#इंतज़ार_कर_रहा_होता_­है #फर्क_सिर्फ_इतना_है#शुरुवात_वो_करते_है #और_खतम हम करते है।











जिनके चर्चे दूर तलक दिखते हैं,
हम वही राजपूत हैं जिनके अंदाज अलग दिखते हैं।










ज्यादा गर्म मत हो मैं राजपूत हूं
लोहे को भी पिघला देता हूं।










जूनून हौंसला और पागलपन आज भी वही है,
हमने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं।
!!राजपूत!!










पानी मर्यादा तोड़े तो विनाश और क्षत्रिय मर्यादा तोड़े तो सर्वनाश।











रॉयल राजपूत स्टेटस इन हिंदी

उठो क्षत्रियों खोलो पंखों को यह ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है,
जमीन पर खाली बैठ कर तो इंसान सिर्फ आसमान देखता_­है।










आँखे न दिखा हमको,
हम वो राजपूत हैं जो आँखे निकाल लिया करते हैं।










जमाना बदल गया, इतिहास बदल गया लेकिन
राजपूत का ‪#Attitude ना कभी बदला है, ना कभी बदलेगा।










ना चाँद की चाहत _ ना तारों की फरमाईश हर जन्म #Rajput धर्म ही मिले _बस यही मेरी ख्वाईश‼











बंदिशों में रहना मेरी फितरत में नहीं….
क्योंकि हम बहते हुए पानी को भी रोक देते हैं।
#Rajput_Banna||#Rajput_Baisa










Read also: Rajputana Status in Hindi

हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं,
हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं।










लोग Style में रहने के लिए क्या पता क्या-क्या करते है,
मैं राजपूत हूं मेरे तो तेवर ही काफी है।











अपने दो शौक पुराने है एक शाही सवारी और दूजा
#RIFLE हो भारी बाकी भाड़ में जाये दुनिया सारी!!
!!जय राजपुताना!!










बेशक पहनलो हमारे जैसे कपडे और ज़ेवर,
पर कहा से लाओगे, राजपूतो वाले तेवर।










क्षत्रिय स्टेटस हिंदी

कवच_बनकर_जिसकी__हिफाजत स्वयं__हवा_करेवो_दीया_बुझे_कैसे_ जि­सकी_रक्षा_स्वयं RJN 7773 करे”जय श्री ऊँ #___RaJpuTanA










माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा,
तेज तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।











इस तरह ना देख पगली आंखों में बस जाऊंगा,
राजपूत हूं रगों में उतर जाऊंगा।










हम #राजस्थानी तो ना सही लेकिन खून #राजपुताना है ‼










#घर अधूरा #खाट बिना,
#तराजू अधूरा #बाट बिना,
#राजा अधूरा #ठाठ बिना,
#देश अधूरा #राजपूत के बिना..!










हमारी रगों में वो खून दौड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये।











क्षत्रिय स्टेटस हिंदी

जितनी पीने के बाद तुम्हारा नशा नहीं उतरता,
उतने में तो हमारी मूंछ के भी नशा नहीं चढ़ता।
#Rajput










(राजपुत)का➞जिगर? वालोँ से कोई वास्ता नहीँ होता,
हम वहाँ कदम? रखते हे ?जहाँ पे कोई ➖रास्ता @नहीँ होता
↹.????‼










तलवार बन्दूक से खेला करूं,
मुझे डर नहीं चौकी-थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का!!










Kshatriya Status

#सुना है बड़ा गुरूर है उन्हें अपने आप पर, 
कभी हमारी महफ़िल में भी आकर देखो, 
लोगो के हाथ में जाम नहीं बोतले मिलेंगी।











हम तो राजपूत शेर हैं,
हमें नजदीक से देखने की इज़ाज़त
तो सरकार भी नहीं देती।










तेवर से हमारे आज भी अंगारे बरसते है
क्योंकि खून आज भी खानदानी है।










खून अभी वो ही है, ना ही #शोक बदले ना ही #जूनून, सून लो फिर से,
रियासते गयी है #रूतबा नही, #रौब ओर #खोफ आज भी वही हें।
!!जय राजपुताना!!










ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं!!











राजपूत स्वाभिमान शायरी

#____बेटा जिस तरह तू किताबों को नहीं पड़ सकता,
उसी तरह से तू राजपूत #__का चरित्र भी नहीं पढ़ सकता
क्योंकि  किताबे खुद राजपूत का चरित्र बया करती है।










जिस शहर में तुम्हें मकान कम और शमशान ज्यादा मिलें,
समझ लेना वहां किसी ने राजपूत से आँख मिलाने की जुर्रत की है।










दुनिया में सब कुछ मिल जायेगा
पर राजपुताना की शान और संस्कृति कंही ओर नही मिलेगी!!










मेरे #चाहने वाले बहुत #अच्छे है,
औऱ मेरे #दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे है।
Jai Rajputana











Read also: क्षत्रिय शायरी इन हिंदी

#_____शेर____को____जगाना और हमें सुलाना किसी के #_____बस_बात नहीं क्यूंकि हम वहां खड़े होते है जहाँ #Matter___बड़े होते हैं!!
@राजपूत










तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है,
खौफ के लिए तो नाम ही काफी है।










ललकार मत, #राजपूत हूं मुड़ के देख लिया तो
लाल-पीला सब एक साथ हो जाएगा।










नज़र झुका कर बात किया कर ए #Pagle जितनी तेरी औकात है
उससे ज़्यादा #Rajput की थानों में #Record वारदात हैं!!











हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!!
Jai Rajputana










सिर्फ #Attitude के दम पर #दुश्मनों_____को____हराना आसान होता…. तो आज #हाथी #जंगल____का____राजा?, और शेर उसके कदमों  की # धूल होता।










राजपूत से दोस्ती कर लो तो जन्नत मिल जाएगी
मगर दुश्मनी की तो छिपने के लिए पूरी दुनिया कम पड जाएगी।










राजपूत डायलॉग इन हिंदी

मुबारक हो तुम्हें तुम्हारा हुस्न, हमारे तो तेवर ही हमारी शान है।
#Rajput











#AttitUde अपना आग है, इसलिए हमारे चरित्र पर दाग है,
दुश्मनो के हम बाप हैं, इसलिए पुरे शहर में अपनी धाक है!
!!#जय_राजपूताना!!










रॉयल स्टेटस राजपूत

मान मर्यादा अनुशाशन, यही पहचान हमारी है।
#ठाकुर है हम, उची शान हमारी है।










हर #_________तलवार पे #________राजपूतों की कहानी हैतभी तो ये #_____दुनिया राजपूतों की #______दीवानी हैमिट गए #राजपूतों को मिटाने वाले क्यूंकि #_____दहकती___आग____मैं तपती राजपूतों की जवानी है!!










जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी,
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी।











तुम प्यार मांगोगे हम दिल दे देंगे, अगर धोखा दिया तो जान ले लेंगे।
#राजपूताना










रखते हैं #मूछों को ताव देकर, #यारी निभाते हैं #जान देकर,
#ख़ौफ़ खाती है दुनिया हमसे, क्योंकि हम जीते हैं #शेरों की हाड़ लेकर
!!जय राजपूताना!!










हमें पसंद नहीं जंग मे भी चालाकी
जिसे निशाने पे रखते है, बता के रखते है।










राजपूत स्टेटस इन हिंदी

#___bEsT___rAjpUt____aTTitUde #ताकात अपने #लफ्जों में डालो, आवाज में नहीं… #क्योंकि_फसल_बारिश से होती है, #बाढ से नहीं…











हमारी गिनती शरीफों में की जाती है
अगर कोई पहले ऊँगली न करे तो…
जय राजपूताना

नहीं जरूरत है हमें किसी ढाल की,
हम तो राजपूत है हमारा तो सीना ही फौलाद है।










#यमराज से जो डरे उसे यमदूत कहते हैं,
#यमराज जिससे डरे उसे #Rajput कहते हैं।










हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है।











चिंता को #तलवार की नोक पे रखे, वोह #राजपूत..रेत की नाव लेकर #____समुंदर से शर्त #_______लगाये, वोह #राजपूत..और जिसका सर #___कटे_____फिर______भी धड़ दुश्मन से लड़ता रहे… वोह है राजपूत..!










तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल,
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल।










सुधर जाओ, वरना सुधार देंगे, संभल जाओ, वरना फाड़ देंगे।
#राजपूत










लोग कहते है तुम #ATTITUDE बडा दिखाते हो
देख बेटा भगवान कि देन है ऊपर से #राजपूत है #छिपायेगे थोडी!!











न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे,
पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे।










Read Also: राजपूत स्वाभिमान स्टेटस in hindi

प्यार एक एहसास है तुम्हे महसूस करने का,
हमारी ज़िन्दगी तो बस तुम्हे महसूस करते करते गुजर गयी।
Love You {Baisa}










साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे कि अपनी औकात में रहे।










दौलत, शोहरत तो हर कोई कमा लेता है
लेकिन राजपूतों वाला रुतबा नहीं होता।











पुराने जंगल में दरख़्त वही है,
वक़्त बदला है राजपूतो का रक्त वही है।










अगर #ज़िन्दगी में #शान से #जीना है तो थोड़ा #attitude और #style तो #दिखाना पड़ता है#______RaJpuT___










क्षत्रिय धर्म स्टेटस इन हिंदी

मगरमच्छ की पकड़ और राजपूतों की अकड़ जबरदस्त होती है।










छाती तो हर कोई लिए फिरता है,
लेकिन सीना सिर्फ राजपूतों का होता है।











तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम #राजपूत है ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!










#जब_शान_हो_राजपूतो_वाली,
#तो_नशा_शराब_में_नहीं,
#बापू_की_पर्सनालिटी_में_होता_है।
#THE_KING










#राजपुत_को_जंजीरो_में_कैद_करने_का_सपना_मत_देख क्युंकि_हम_वो_आदमखोर_शेर_हैं#जिसका_भी_शिकार_करतें_हैंउसका_जिस्म_तो_क्या_रूह_भी_दम_तोड_देती_हैं।










अपने हाथों में अपना मान रखते हैं,
बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते हैं।











आज तक जितने हमारे खिलाफ खड़े हुए है,
वो साले कब्र में पैर फैलाकर लेटे हुए है।










क्षत्रिय राजपूत स्टेटस

टूट गए तो गीदड़ भी सताएगा जुड़ गए तो शेर भी घबराएगा
भीड़ में जो खेल गया वो है सियार, एक लड़े जो रण में कहलाये वीर राजपूत शेर!!










हमारा शौंक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है।










जिंदगी को खुद जिया करते हैं
दुश्मनो को पानी में घोल के पिया करते हैं
कौन रखता है सिर पर ताज
हम तो अपना राजतिलक खुद किया करते हैं।











क्षत्रिय धर्म शायरी

हम जहां से गुजरते हैं वहां रास्ते बन जाते है,
जहां पहुंचते है वही मंजिले बन जाती है।
#Rajputana










सर पे हे केसरिया साफा, मुख पे हे सोने सी आभा
जब हाथ मे लेते हैं तलवार, दुनिया करती है कोटि-कोटि आभार!










छत्रिय स्टेटस

#राजपुत_हूँ_राजपुती_शान_रखता_हूँ
#बाहर_शांत_हूँ_अंदर_तुफान_रखता_हूँ
#रख_के_तराजु_मेँ_अपने_भाइयो_की_खुशियाँ
#दुसरे_पलडे_मेँ_अपनी_जान_रखता_हूँ_!
#JÄÝ_MÄTÄJÍ










kshatriya status in hindi

#फर्क नहीं पड़ता #दुश्मन कि संख्या कितनी है,#जीत तो अपने #हौसलों से होती है।
#Jai_Rajputana











लोग कहते हैं तुम Attitude बहुत दिखाते हो
देख बेटा भगवान की देन है, ऊपर से राजपूत हैं छिपायेगे थोड़ी।










क्षत्रिय पर शायरी (kshatriya shayari)

हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम, क्या लगाओगे,
अगर हम कब्रिस्तान से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है,
जय माताजी की बना!!










कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही!!
#राजपूत










हम रहे ना रहे, #राजपूताना जिन्दा रहे,#जिस्म ओ रूह #टूटे या बिखरे #जज़्बा उम्दा रहे,कोई #सर झुके नहीं कोई #थक कर रुके नहीं,हम #चले या ना चलें, #राजपुताना चलता रहे!











Kshatriya Attitude Status

शीश कटे पर झुके नहीं
आगे बढ़े पर रुके नहीं
लड़े आंधी और तूफानों में
आत्म गौरव है राजपूतानो में!










पीते हम है नशा किसी और को होता है,
#Attitude हम दिखाते है, जलता कोई और है।










कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में…!!
तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में
लगी हुई हैं…!










राजपूत पर सुविचार

शेर‬ का शिकार नही किया जाता, राजा‬ को दरबार में नही मारा जाता
दुश्मनी‬ अपने औकात वालों से कर… बाप‬ से खेल खेला नही जाता..
#राजपुताना











फर्क नहीं पड़ता कि दुश्मन की संख्या कितनी है
जीत तो अपने हौसलों से होती है।










मैं Rajput हूं हमारी तो मूछों में इतना ताव है
कि सामने खड़े होने वाले का पेशाब निकाल दे।










अपनी ताकत पर घमंड और कमजोरी पर पर्दा डालना औरो का काम है,
भीड़ में भी अकेले खड़े रहे वो सिर्फ #ठाकुर शेरों का काम है।










क्षत्रिय शायरी (kshatriya quotes)

#दुनिया में #रहकर, दुनिया के #साथ तो #लोग चलते है ..हम तो #ATTITUDE_R_A_J_P_U_T_ में रहकर, #दुनिया में #छाती_ठोक कर चलते है।











राजपूत हूं राजपूती शान रखता हूं और दुश्मनों के लिये मयान में तलवार रखता हूं।










क्षत्रिय धर्म स्टेटस

राजपूत हूं किसी को मारने के लिए तलवार की जरूरत नहीं,
उसके लिए तो हमारी आंखें ही काफी है।










♛रानी नहींहै तो क्या हूआ,
यह बादशाह आज भी लाखों दिलों पर राजकरता है।










#कदर होती है, इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो #हीरे भी तिजोरी में रहते है…!!











तलवार की धार भी फीकी पड़ जाती है जब राजपूत अपना #‎Attitude दिखाता है।










हम राजपूत है हमें दोस्तों को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात दिखाना आता है।










chhatriy status

करके #ब्लॉक सोचती होगी #Miss करता होगा,
राजपूत तोह गिरे हुए पैसे नही उठाते, तू तो फिर भी चवनी है…!!










#Attitude हो तो राजपूत जैसा, खौफ हो तो शेर जैसा वरना
कुत्ते भी डराना जानते है।











ना हम शेर से हारे ना हम शैतान से हारे
हट जाओ हमारे रास्ते से क्योंकि शिकारी तो हम भी हैं पर
हमने कभी कुत्ते नहीं मारे।










Rajputana status

#पिता की दौलत पर क्या #घमंड करना,
मज़ा तो तब है जब #दौलत अपनी हो और #घमंड पिता करे।










राजपूत की सीने में जिगरा होता है,
बाकी सब पानी कम चीनी ज्यादा होती है।










तलवार और क्षत्रिय के स्टेटस

शांत हम शमन्दर जैसे गुस्सा हमारा सुनामी है,
इसी तेवर के चक्कर में, दुनिया हमारी दीवानी है।











राजपूत की मूँछ और शेर की पूँछ जब हिलती है, तो कयामत आ जाती है…










हम जहां खड़े होते है लाइन वही से शुरू हो जाती है
और हमारे तेवर देखकर अच्छे अच्छों की लाइन टूट जाती है।
#राजपूत










राजपूत की दोस्ती बेमिसाल होती है
राजपूत की दुश्मनी एक मिसाल होती है।










मैं झुक नहीं सकता मैं शौर्य का अखंड भाग हूँ, जला दे जो दुश्मन की
रूह तक मैं वही #राजपूत की औलाद हूँ!!











#‎Attitude हो तो #राजपूताना जैसा वरना ना हो।










राजपूत है हम, मौत भी पीछे से धोखा देकर आती है हमें,
दुश्मन की क्या औकात जो सामने से वार करे.!!!










मुछे हो तो राजपूत जैसी वरना ना हो।










क्षत्रिय स्टेटस

#राजपूत के तेवर का पैमाना #नाप सके,
तेरी औकातके #थर्मामीटर में इतनी #Degree ही कहा।











शेर की दहाड़ और राजपूत का हाथ जब पड़ता है
तो लोग उठते नहीं उठ जाते है।










#_PublicCity कि ऊन आवारा लोगो को होती है,
जो बस #_AngreJ बन के घुमते है
और हम बापू जहा खडे होते है,
#_PublicCity नही खुद #_Public_DemanD करती है!










नहीं जरूरत है हमें कहीं झंडा लहराने की,
हम राजपूत है हमारे तो जूतों का निशान ही काफी है।










जात का हु राजपूत में,
ना राग द्वेष रखता हूं,
जे छेड़ गा तू मने तो,
चीर फाड के धर दूँगा।











आंधियां रुख मोड़ लेती है,
तूफान थम जाते है जब राजपूत चलता है।










हमारी #_गुस्ताखी की हद मत पूछ, हम #राजपूत है,
#जमीं पर पैर #रखकर आसमान #कुचल देते है।










दुश्मन हथियार दिखाकर डराता है शायद उसे पता नहीं,
मैं राजपूत हूं मेरे बचपन का खिलौना ही हथियार था।










माचिस तो यूं ही बदनाम है हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है…राजपूत











लोग आंधी तूफान से डरते है, हम जहां कदम रखते है वही #तूफान उठते है।
#राजपूत










शेर बीस घंटे सोता है, मगर चार घंटे जब जागता है
तो दहशत से कोइ नहीं सोता!!










तुम जिंदा सिर्फ इसलिए हो क्योंकि हम #राजपूत है कुत्तों को नहीं मारा करते।










इतिहास गवाह है कि नेताओं की कुर्सी जनता ने बनाई
मगर राजपूतों की राजगद्दी उनकी वीरता ने बनाई!!











मिट गए मिटाने वाले हमारे दुश्मनों के लिए तो हमारे जूते ही काफी है।
#राजपूत










राजपूत बारिश का नाम नही, जो बरसे व थम जाये,
ये वो सूरज न है जो चमके और डुब जाये,
यह नाम है उस साँस का,जो चले तो जिंदगी और थमे तो मौत बन जाये!!










हम सोचते नहीं, करते है अपनी पर आ जाते है तो किसी को छोड़ते नहीं।










दशहत बनाओ तो शेर जैसी वरना
खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है
#राजपूत हो तो खूंखार होना चाहिये वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है!!











तेरे जैसे 36 आए और 36 चले गए, लेकिन राजपूत एक था एक रहेगा।










हम बदलते है तो निज़ाम बदल जाते है
सारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है
कौन कहता है राजपूत फिर से पैदा नहीं होते
पैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं!!










गीदड़ चाहे कितना भी तेज भाग ले शेर के पंजे से नहीं बच सकता।










राजपूत को समझने के लिए दिमाग नहीं दिल लगता है।











अपना Attitude उस Revolver की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है!!










चमकते पत्थरों को देख कर औरतें गलतियां माफ कर देती है लेकिन राजपूत नहीं।










राजपूत की दोस्ती हमेशा हिमालय की तरह अटल होती है।










वीरों की दहाड़ होगी, #राजपूतों की ललकार होगी,
आ रहा है वक़्त, जब फिर क्षत्रियों की भरमार होगी!!











आदमी तो औरतों के होते है, मर्द तो राजपूत होते है।










ल बिछाकर किसी को घेरना नहीं आता, हम राजपूत है,
किसी को डूबा कर हमें तैरना नहीं आता।










खेले होंगे तूने कई खेल लेकिन, जब राजपूत खेलता है तो अक्सर बाजिया पलट जाती है।










साले धुल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते हैं!!











दुश्मनों के भौंकने से राजपूत को कोई फर्क नहीं पड़ता।










गुंन्डागर्दी और नेतागिरी हर कोई कर सकता है
बन्नागिरी का ठेका तो हम राजपूतो के पास है।










नाम मत पूछ वरना किस्सा बन जाएगा, खानदान बता दिया तो पेशाब निकल जाएगा।
#Rajput










कुत्ते तो सब पालते है लेकिन राजपूतो सिर्फ शेर पालते है।











जितना लोग आग से नहीं जलता उतना का हमारी स्टाइल से जल जाते है।










हमारे तो शौक ही ऐसे है जिसे देख कर लोग खौफ खा जाते है।










संघर्ष करना हमारी शान है, राज करना हमारी पहचान है, राजपूत हमारा खानदान है।










जली को आग कहते है, बुझी को राख कहते है,
खानदान उसे कहते है, जिसे राजपूत समाज कहते है।











जो लोगों की मंजिलें होती है, वो हमारे शौक होते है।










हमारी स्टाइल के लिए हमारी मूछों को ताव ही काफी है।
#Rajputana










अखबार में फोटो 1 दिन के लिए होती है,
हम तो दिल में बसते है जिंदगी भर के लिए।










लुक की बात मत कर पगली, जितने में तेरे सारे कपड़े आते है,
उतने में तो हमारे सिर्फ जूते आते है।











टुकड़ों पर पलने वाले, हमें रोटी बनाना सिखाएंगे।










इतनी देर ना कर पगली आने के लिए,
नहीं तो दूसरी खड़ी है दिल में आने के लिए।










आईना तुझे सच दिखाता है और राजपूत तुझे तेरी औकात दिखाता है।