रक्षाबंधन पर शायरी, स्टेटस और बधाई संदेश

Raksha Bandhan Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों, भाई और बहिन का रिश्ता अनोखा रिश्ता होता है। भले ही भाई-बहिन बहुत झगड़ते हो लेकिन उनमें प्यार और अपनापन भी एक दुसरे के लिए बहुत होता है। इसी बीच आज हम Raksha Bandhan Quotes, Raksha Bandhan Whatsapp Status, Message, Shayari Aur SMS शेयर करने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बहिन और भाई को भेज कर उन्हें खुश कर सकते हैं और उन्हें अपने Pyar का अहसास करवा सकते हैं।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

रक्षाबंधन पर शायरी, स्टेटस और बधाई संदेश | Raksha Bandhan Quotes in Hindi

रक्षा बंधन पर अनमोल विचार (Raksha Bandhan Quotes in Hindi)

Raksha Bandhan Hindi Quotes – Happy Raksha Bandhan Quotes in Hindi

साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan










साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!










सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।










Fulon का Taaron का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।










ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।










भाई बहन की यारी
सबसे प्यारी।











सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन.
उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार।
महफिल हो या तन्हाई…
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।










Rakhi Quotes in Hindi

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है।










उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”










चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan











अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!










मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।










लड़कियों की इज़्ज़त किया करो।
क्यूंकि उनकी बेइज़्ज़ती करने के लिए उनके भाई ही काफी है।
(Raksha Bandhan Quotes in Hindi For Sister)










राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।
शुभ राखी!!











रक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।










रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा।
चलो भईया,
इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।










Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi – Rakhi Quotes Hindi

कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है
और राखी है जो Powerful Relationship होती है।
happy raakhi










चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।











बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।










गलियाँ फूलों से सज़ा रखी है,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।










होली Colorfull होती है,
दिवाली Lightfull होती है और राखी है
जो Powerfull Relationship होती है।
Happy Raksha Bandhan










मेरा भाई मेरे जिगर का टुकड़ा।
Happy Raakhi











हमारे भाई जितना प्यार
हमें कोई नहीं कर सकता।
Happy Raksha Bandhan to my Dearest Brother!!










कच्चे धागों में समाया हुआ है,
ढेर सारा प्यार और अपनापन।
भाई और बहन का प्यार लेकर फिर से आया है, सावन।










हल्दी है तो, चन्दन है।
राखी तो, रिश्तों का बंधन है।
राखी के त्योंहार में आपका अभिनन्दन है।
राखी की शुभकामनाएं!!










याद है हमारा वो बचपन,
वो लडना-झगडना और वो मनाना।
यही होता है भाई बहन का प्यार
और इसी प्यार को बढाने के लिए
आ रहा है रक्षाबंधन का त्यौहार।











बहन कभी नहीं मांगती है,
सोने-चाँदी के हार।
उसे तो सिर्फ चाहिए,
भाई का प्यार-दुलार।
Happy Rakhi










बेटी को गर्भ में मारने वाले
परिवार के लड़को को
सूनी कलाई मुबारक हो।










राखी लेकर आए,
आपके जीवन में खुशियाँ हजार।
रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan.










Read Also:

रक्षा बंधन पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari in Hindi)

Raksha Bandhan Ki Shayari

भाई जैसा दुनिया में कोई नहीं
रुलाता भी है और मनाता भी है।











दो किलो प्याज,
एक किलो टमाटर,
एक लीटर पेट्रोल और
शगुन का एक डॉलर…
हैप्पी रक्षा बंधन










ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।










बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी
घर को खुशियों से भर के रखती है।










सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Happy Raksha Bandhan











सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है।
Happy Rakhi










भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
Rakhi ki Shubhkamnaen










Raksha Bandhan Special Shayari

राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”
Happy Rakhi










जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।
Raksha Bandhan











मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
Raksha Bandhan Shayari










कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
Rakhi ki Badhai










बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan










Rakhi Shayari in Hindi

आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan











भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।










रेशम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।










मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।










लड़ती भी है झगड़ती भी है
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।











दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पर बांधा है,
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है,
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी,
दिल से आपको अपना भैया माना है।










लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।
Happy Raksha Bandhan










बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।










दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।











रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हसाना,
ये रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा।










खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
Happy Rakshabandhan










अगर एक भाई के पास एक बहन है
तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।










राखी का त्यौहार है, Raakhee Ka Tyauhaar
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको
रक्षाबंधन का त्यौहार
Raksha Bandhan











चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
“रक्षा -बंधन का त्योहार !”
Happy Raksha Bandhan










अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan










थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का।
Happy Raksha Bandhan










Rakhi Pe Shayari

मिले है भाई और बहन वर्षों बाद,
नीर बह रहा है आंखों से,
मुख पर है खुशियां,
दिल में है प्यार,
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Rakhi











कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है।
Rakhi ki Shubhkamnae










दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता।
Happy Rakhi










विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Raksha Bandhan










बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Quotes











रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन।
Raksha Bandhan Shayari Hindi










Raksha Bandhan Sad Shayari (रक्षा बंधन सैड शायरी)- EMOTIONAL RAKHI SMS

दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना।










चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार
बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार,
नहीं माँगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियां हज़ार
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि
आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।










आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार।
Happy Raksha Bandhan











आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है।










raksha bandhan thoughts in hindi

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो।










दूरियों का न कोई सिलसिला तेरे मेरे बीच में,
भाई बहन का रिश्ता तो दिलो से दिल का है।










खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
Sad Raksha Bandhan Shayari











rakshabandhan quotes in hindi

जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
Emotional Rakhi Shayari










आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी।
Emotional Rakhi SMS










quotes on raksha bandhan in hindi

दान देने से पहले अपने कमजोर भाई को सहारा दो,
क्युकी तुम्हारे दान की भगवन से ज्यादा तुम्हारे भाई को जरुरत हैं।
Sad Rakhi Shayari










एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं।
Rakhi Shayari Emotional











Read Also:

Raksha Bandhan Shayari in English

Kisi Ke Zakham Per Chahat Se Patti Kaun Baandhega,
Agar Behanein Nahin Hongi To Rakhi Kaun Baandhega?
Happy Raksha Bandhan










Bachpan Ki Wo Bheeni Smritiyan Lekar Aaya Rakhi Ka Tyohaar
Baat-Baat Par Wo Roothna Mera Sneh Tumhara Jyun Babul Ka Pyaar
Mubarak Ho Bhaiya Tumhein Raksha Bandhan Ka Ye Tyohaar!










Ya Rabb Meri Duaon Mein Itna Asar Rahe
Phoolon Se Bhara Sada Meri Behna Ka Ghar Rahe …
Happy Raksha Bandhan










रक्षा बंधन पर बधाई संदेश (Raksha Bandhan Massage in Hindi)

Rakshabandhan Status in Hindi

मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन।











प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..।
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ।










खुदा करे तुझे खुशियां हज़ार मिले,
मुझसे भी अच्छा यार मिले,
मेरी गर्लफ्रेंड तुझे बंधे राखी
और एक और बहिन का प्यार मिले।










rakhi quotes for brother

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में “Teri” बेहना हैं।










Beautiful Lines on Raksha Bandhan in Hindi – Raksha Bandhan Message – Rakshabandan SMS

मेरी बहन!
तू मेरा जहान है!











बहनें खुशनसीबी का प्रतीक है।










प्यार का एक नाम बहन भी होता है!










बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है।










बहन हमारी पहली दोस्त होती है।











वो किस्मत वाले हैं,
जिनके पास बहन है!










बड़ा भाई बाप जेसा होता है,
छोटा भाई दोस्त जेसा होता है।










बहन का प्यार यानि ईश्वर का आशीर्वाद।










बहन बचपन का एक ख़ास हिस्सा होती है।











शुक्रिया प्रभु!
मुझे मेरी बहन देने के लिए!










बहन का प्यार वाकई में शक्तिशाली होता है।










Read Also