यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको उतरप्रदेश सरकार की एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। भारत में सबसे ज्यादा गन्ने का उत्पादन उतरप्रदेश में होता है और यहां से गन्ने को भारत के अन्य राज्यों में भी भेजा जाता है। इसलिए उतरप्रदेश की सरकार ने किसानों को अधिक लाभ मिले, इसके लिए एक ऑनलाइन गन्ना पर्ची कैलेंडर योजना (Ganna Parchi Calendar) चलाई है।

यदि आप एक गन्ना किसान है तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। यहां पर हम आपको गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें और किसान नेट क्या है आदि से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से बताने जा रहे हैं।

किसान नेट क्या है?

Kisan net उतरप्रदेश की सरकार द्वारा शुरू की गई एक वेबसाइट है। इस गन्ना पर्ची कैलेंडर पोर्टल वेबसाइट को शुरू करने के पीछे सरकार का यही उद्देश्य है कि गन्ना किसान गन्ने की सप्लाई की ऑनलाइन जानकारी पा सके और किसान का बेवजह का खर्चा कम हो सके।

यह kisan net वेबसाइट सभी गन्ना किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस किसान डॉट नेट पर गन्ना कृषक गन्ने की सप्लाई से सम्बंधित जानकारी घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। गन्ना किसान इस वेबसाइट से चीनी मील के सर्वे सम्बन्ध में जानकारी, नापतौल, पर्ची निर्गमन, विकास के सम्बन्ध में और भुगतान जैसी कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

www.kisaan.net वेबसाइट पर आपके पास के इलाकों में जो चीनी मीलें होती हैं, उनके आंकड़े होते हैं। किसान डॉट नेट पर सभी चीनी मीलों के आंकड़े होते हैं। यदि आपके इलाके की किसी मील का आंकड़ा वहां पर उपलब्ध नहीं है तो आप भी आसानी किसान डॉट नेट पर उसके आंकड़े उपलब्ध करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने सोसायटी सचिव या फिर जिला गन्ना अधिकारी से सम्पर्क करना होगा और अपनी उस चीनी मील के बारे में बताना होगा।



गन्ना पर्ची कैलेंडर क्या है?

गन्ना किसानों को गन्ने के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त करने और अपने गन्ने का भुगतान प्राप्त करने के लिए कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। गन्ना कृषकों को अपने गन्ने का भुगतान प्राप्त करने के लिए समय-समय पर ऑफिस के चक्कर काटना और अधिक समय बर्बाद करना पड़ता था।

इसके चलते उनका काफी समय ख़राब हो जाता था तो इसका प्रभाव उनकी फसलों पर पड़ता था। सरकार ने इस समस्या को देखते हुए kisaan.net वेबसाइट लौंच की। इस वेबसाइट से हर किसान अपने घर पर बैठे इंटरनेट के माध्यम से गन्ने की पर्ची की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

गन्ना पर्ची कैलेंडर का लाभ

जैसा आप जानते हैं कि भारत में उत्तर प्रदेश राज्य गन्ने के उत्पादन में पूरे भारत में प्रथम स्थान पर आता है। यहां पर गन्ने का उत्पादन बहुत ही प्रचुर मात्रा में होता है परंतु यहां के गन्ने उत्पादन करने वाले किसानों को लंबे समय से फसल भुगतान से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारी लॉगिन के पैसे को लंबे समय तक रोक कर रखते हैं, जिस कारण वे दफ्तर के चक्कर लगा लगा कर थक जाते हैं, इनके खर्चे भी काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इन सब समस्याओं को दूर करने में यह पोर्टल काफी मददगार साबित होगा।

यह पोर्टल गन्ना उत्पादन करने वाले किसानों को तरह-तरह की सुविधा देता है। इस पोर्टल के जरिए किसान पिछले वर्ष का डाटा भी जांच पाएंगे। इसके अतिरिक्त वे पेमेंट स्टेटस भी देख पाएंगे। अब किसानों को गन्ना भुगतान से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी होगी तो वे घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, उन्हें कार्यालय में जाकर किसी कर्मचारियों के झांसे में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस पोर्टल के कारण किसानों को भुगतान के लिए ज्यादा परेशानी उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तय सीमा के अंदर ही गन्ना भुगतान पर्ची पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिसे पोर्टल या फिर एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह इस पोर्टल के कारण किसानों के पैसे और समय दोनों की बचत हो रही है।



गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें?

कोई भी गन्ना किसान या किसान आसानी से गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन देख सकता है। गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (गन्ने की पर्ची कैसे चेक करें) इसके लिए हम नीचे आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं। इससे आप आसानी किसान गन्ना कैलेंडर देख पाएंगे।

  • गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल को ओपन करें।
  • वहां से आप गन्ना पर्ची की वेबसाइट kisan net ओपन करें। आप इस वेबसाइट को यहां पर क्लिक करके सीधा भी खोल सकते हैं <Click Here>
  • जब आप www kisaan net वेबसाइट को खोलेंगे तो आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा।
  • आपको बॉक्स में दिख रहे अंग्रेजी के शब्द जैसे है वैसे ही नीचे दिए खाली बॉक्स में भरने हैं। इसके लिए आपको यह ध्यान रखना है कि सभी अक्षर एक जैसे ही होने चाहिए। थोड़ा सा भी बदलाव नहीं रखें।
  • सभी अक्षर सावधानीपूर्वक भरने के बाद नीचे दिख रहे <पुष्टि करें> पर क्लिक कर दें। जैसे ही आप वहां पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा, जो इस प्रकार होगा।
  • इस पेज में आपको अपने पास की मतलब अपने क्षेत्र की मील (Factory) चयन करना होगा। जब आप अपनी पसंदीदा मील का चयन कर लेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जो उस फैक्ट्री से सम्बंधित होगा।
  • जैसे ही आप लॉग इन (Login) पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने दो विकल्प होंगे।
    • अधिकारी लॉग इन
    • किसान लॉग इन
  • हम एक किसान के रूप में किसान गन्ना कैलेंडर देख रहे हैं तो हमें किसान लॉग इन का चयन करना है। जैसे ही आप kisaan Login पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आपसे पूछी गई जानकारी भर दें। जैसे साल, क्रय केंद्र, समिति, गांव, किसान।
  • इसके बाद नीचे दिख रहे अंग्रेजी शब्दों को खाली बॉक्स में भर दें और अंत में गन्ना सम्बन्धी सूचना प्राप्त करें पर क्लिक कर दें।
  • इतना करने पर आपके सामने पर्ची ओपन हो जाएगी। इसमें आपके द्वारा पूछी गई जानकारी (गन्ना पर्ची स्टेटस) होगी। आप चाहे तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।

यूपी गन्ना किसान पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर की चीनी मीलों और उनकी वेबसाइट का विवरण

कई मिलों ने अपनी खुद की वेबसाइट भी बनाई गई है, जिससे किसान उनकी वेबसाइट जाकर और भी इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है। यहां पर हम आपके लिए समस्त मीलों की वेबसाइट की सूची उपलब्ध करवा रहे है, जिससे आप आसानी से जानकारी ले सकते हैं।

क्र सं० नाम जनपद नाम चीनी मिल वेबसाईट
1 सहारनपुर देवबन्द www.kisaan.net/
2 सरसावा (सहकारी) www.upsugarfed.org
3 ननौता (सहकारी) www.upsugarfed.org
4 गागनौली www.bhlcane.com
5 शेरमऊ www.kisaan.net
6 मुजफ्फरनगर मन्सूरपुर www.krishakmitra.com
7 खतौली www.kisaan.net/
8 रोहाना www.kisaan.net
9 मोरना (सहकारी) www.upsugarfed.org
10 तितावी www.kisaan.net
11 टिकौला www.kisaan.net
12 बुढाना www.bhlcane.com
13 खाईखेडी www.kisaan.net
14 शामली ऊन www.kisaan.net
15 थानाभवन www.bhlcane.com
16 शामली www.kisaan.net
17 मेरठ सकौती www.kisaan.net
18 दौराला www.kisaan.net
19 मवाना www.kisaan.net
20 किनौनी www.bhlcane.com
21 नगलामल www.kisaan.net
22 बागपत रमाला (सहकारी) www.upsugarfed.org
23 मलकपुर www.kisaan.net
24 गाज़ियाबाद मोदीनगर www.kisaan.net
25 हापुड़ सिम्भावली www.kisaan.net
26 ब्रजनाथपुर www.kisaan.net
27 बुलन्दशहर अनूपशहर (सहकारी) www.upsugarfed.org
28 अगौता www.kisaan.net
29 साबितगढ www.kisaan.net
30 बिजनौर धामपुर www.krishakmitra.com
31 स्योहारा www.kisaan.net
32 बिजनौर www.wavesuger.com
33 चान्दपुर www.pbsfoods.in
34 स्नेहरोड (सहकारी) www.upsugarfed.org
35 बहादुरपुर www.kisaansoochna.dwarikesh.com
36 बरकतपुर www.kisaan.net
37 बुन्दकी www.kisaansoochna.dwarikesh.com
38 बिलाई www.bhlcane.com
39 अमरोहा चंदनपुर www.kisaan.net
40 धनुरा www.wavecane.in
41 गजरौला (सहकारी) www.upsugarfed.org
42 मुरादाबाद रानीनागल www.kisaan.net
43 बिलारी www.shreeajudhiasugar.com/
44 अगवानपुर www.dewansugarsindia.com
45 बेलवाडा www.kisaan.net
46 संभल असमौली www.krishakmitra.com
47 रजपुरा www.krishakmitra.com
48 रामपुर बिलासपुर www.upsugarfed.org
49 मि.नरायनपुर www.kisaan.net
50 करीमगंज www.kisaan.net
51 पीलीभीत पीलीभीत www.lhsugar.in
52 बीसलपुर (सहकारी) www.upsugarfed.org
53 पूरनपुर (सहकारी) www.upsugarfed.org
54 बरखेडा www.bhlcane.com
55 बरेली बहेडी www.kisaan.net
56 सेमिखेरा (सहकारी) www.upsugarfed.org
57 मीरगंज www.krishakmitra.com
58 नवाबगंज www.oswalsugar.com
59 फ़रीदपुर www.kisaansoochna.dwarikesh.com
60 बदायूँ बिसौली www.kisaan.org
61 बदायूँ (सहकारी) www.upsugarfed.org
62 कासगंज न्योली www.kisaan.org
63 शाहजहाँपुर रोज़ा www.kisaan.net/
64 तिहार (सहकारी) www.upsugarfed.org
65 निगोही www.kisaan.net
66 मकसूदापुर www.bhlcane.com
67 पुवायां (सहकारी) www.upsugarfed.org/sisl-india.com
68 हरदोई रूपापुर www.dsclsugar.com
69 हरियावा www.dsclsugar.com
70 लोनी www.dsclsugar.com
71 लखीमपुर गोला www.bhlcane.com
72 ऐरा www.kisaan.net
73 पलिया www.bhlcane.com
74 बेलराया (सहकारी) www.upsugarfed.org
75 सम्पूर्नानगर (सहकारी) www.upsugarfed.org
76 अजबापुर www.dsclsugar.com
77 खम्भारखेडा www.bhlcane.com
78 कुम्भी www.bcmlcane.com
79 गुलरिया www.bcmlcane.com
80 सीतापुर हरगाँव www.kisaan.net
81 बिसवाँ www.gannakrishak.in
82 महमूदाबाद (सहकारी) www.upsugarfed.org
83 रामगढ www.kisaan.net
84 जवाहरपुर www.kisaan.net
85 फर्रुखाबाद करीमगंज www.upsugarfed.org
86 बाराबंकी हैदरगढ www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
87 फैज़ाबाद रोजागांव www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
88 मोतीनगर www.kisaan.net
89 अम्बेडकरनगर मिझोडा www.bcmlcane.in/kisaan-suvidha
90 सुल्तानपुर (सहकारी) सुल्तानपुर www.upsugarfed.org
91 गोण्डा दतौली www.bcmlcane.in
92 कुन्दरखी www.bhlcane.in
93 मैजापुर www.bcmlcane.in
94 बहराइच जरवलरोड www.kisaan.net
95 नानपारा (सहकारी) www.upsugarfed.org
96 चिलवरिया www.kisaan.net
97 परसेंडी www.parlesugar.com
98 बलरामपुर बलरामपुर www.bcml.in
99 तुलसीपुर www.bcml.in
100 इटईमैदा www.bhlcane.in
101 बस्ती बभनान www.bcmlcane.in
102 वाल्टरगंज www.bhlcane.com
103 रुधौली www.bhlcane.com
104 महाराजगंज सिसवाबाज़ार www.kisaan.net
105 गडोरा www.jhvsugar.in/
106 देवरिया प्रतापपुर www.bhlcane.com
107 कुशीनगर हाटा www.kisaan.net
108 कप्तानगंज www.kisaan.net
109 खड्डा www.kisaan.net
110 रामकोला (पी.) www.kisaan.net
111 सेवरही www.kisaan.net
112 मऊ घोसी www.upsugarfed.org
113 आजमगढ़ सठिओं (सहकारी) www.upsugarfed.org
Online Ganna Parchi Calendar Websites

यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर एप्प

आप अब आसानी से अपने मोबाइल में गन्ना पर्ची एप्स डाउनलोड करके भी गन्ना (गन्ना आपूर्ति पर्ची) सम्बन्धी पूरी जानकारी अपने मोबाइल में पा सकते हैं। kisaan.net का एप्प डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर में kisaan net सर्च करेंगे तो आपके सामने गन्ना पर्ची एप्स आ जायेगा और आप इसे डाउनलोड कर लें।

किसान नेट ऐप (गन्ना पर्ची एप्स) डाउनलोड आप यहां से भी कर सकते हैं <Click Here>

FAQ

गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर से क्या-क्या लाभ मिलता है?

गन्ना पर्ची ऑनलाइन कैलेंडर उत्तर प्रदेश के किसानों की सहायता के लिए जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर को ऑनलाइन चेक कर सकता है, वह गन्ने के सप्लाई से संबंधित सभी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकता है।

गन्ना पर्ची कैलेंडर का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर को उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक वेबसाइट या एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकता है। लेकिन इसके बावजूद नागरिक किसान को कोई भी समस्या आती है तो वह गन्ना पर्ची कैलेंडर के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके इसके बारे में अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसका हेल्पलाइन नंबर 1800-103-582, 1800-121-3203 है।



गन्ना पर्ची कैलेंडर पोर्टल का प्रयोग कौन कर सकता है?

गन्ना पर्ची कैलेंडर पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों के लिए जारी किया गया है। इसलिए इस पोर्टल का इस्तेमाल केवल उसी राज्य के किसान कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी गन्ना पर्ची कैसे देखें आपके काम आएगी। यह जानकारी आपको कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

यह भी पढ़े



Categories How to Tags