मृत्यु प्रकृति का नियम है। जिसने पृथ्वी पर जन्म लिया है, उनकी मृत्यु तो निश्चित ही होती है। यह एक ऐसा दौर है, जिससे हर किसी को गुजरना पड़ता है। इसको कोई टाल नहीं सकता।
कभी कभी व्यक्ति इतना उदास हो जाता है कि मन में नकारात्मक विचार आने लग जाते हैं, जिन्दगी को अलविदा कहने का विचार आ जाता है।
मौत किसी भी समस्या का हल नहीं है। समस्या जिन्दगी का एक हिस्सा है, जो हर किसी के जीवन में आती रहती है। इसका खुल के मुकाबला करना चाहिए।
हम यहाँ पर मौत पर शायरी और स्टेटस शेयर कर रहे है उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी।
मौत पर शायरी | Death Status in Hindi
मौत ने चुपके से ना जाने क्या कहा? और जिंदगी खामोश हो कर रह गयी।
*****
आई होगी किसी को हिज्र में मौत मुझ को तो नींद भी नहीं आती।
*****
मौत शायरी इन हिंदी (maut wali shayari)
माँ की आग़ोश में कल मौत की आग़ोश में आज हम को दुनिया में ये दो वक़्त सुहाने से मिले।
*****
मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।
*****
कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा, बस एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।
*****
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की, कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली।
*****
मौत पर शायरी (maut sad shayari)
तुम आओ और कभी दस्तक तो दो इस दिल पर प्यार उम्मीद से कम हो तो सज़ा-ऐ-मौत दे देना।
*****
जिन्दगी जख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो, हारना तो है एक दिन मौत से फिलहाल जिन्दगी जीना सीख लो।
*****
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया।
*****
दो गज़ ज़मीन सही मेरी मिल्कियत तो है, ऐ मौत तूने मुझको ज़मींदार कर दिया।
*****
लम्बी उम्र की दुआ मेरे लिए न माँग, ऐसा न हो कि तुम भी छोड़ दो और मौत भी न आये।
*****
चले आओ मुसाफिर आख़िरी साँसें बची हैं कुछ, तुम्हारी दीद हो जाती तो खुल जातीं मेरे आँखें।
*****
किससे महरूम-ए-किस्मत की शिकायत कीजे, हमने चाहा था कि मर जायें सो वो भी नहीं हुआ।
*****
मिल जाएँगे कुछ हमारी भी तारीफ़ करने वाले, कोई हमारी मौत की अफवाह तो उड़ाओ यारों।