Miss You Status in Hindi: जब आप किसी को याद कर रहे हों, जब आप परिवार के किसी सदस्य, प्रिय मित्र या किसी महान प्रेम के बारे में सोचते हैं जो आपके साथ नहीं है? “कभी-कभी, जब एक व्यक्ति गायब हो जाता है, तो पूरी दुनिया सुनसान लगती है,” तब ये स्टेटस आपको शब्द खोजने में मदद कर सकते हैं।
Image: Miss You Status in Hindi
यहाँ पर हम मिस यू शायरी (Miss You Status in Hindi), मिस यू स्टेटस आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आपने सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने दिला का हाल बयाँ कर सकते हैं।
मिस यू स्टेटस (Miss You Status in Hindi)
आप नजरों से दूर हो पर दिल से नहीं आप ख्वाबों से दूर हो पर यादो से नही|
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं, मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये, की हम तुम्हे कितना याद करते है..
काश मुझे भी सिखा देते तुम भूल जाने का हुनर, मैं थक गई हूं हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते…
अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये हम
miss u quotes
सब कुछ है लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी ही नहीं है
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है, बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..
हम किसी का हक़दार तो नहीं थे , पर तेरी याद मेरी दिल की आज हक़दार बन गये|
ऑफलाइन होने से सिर्फ मैसेज आने बन्द होते है किसी की यादें नही हर वक़्त तेरे आने की आस रहती है हर पल तुझसे मिलने की प्यास रहती है।
यादें कभी फीकी नहीं पड़ती चाहे कितनी ही कोई दूर हो, जाए याद आए तो हमारे दिल में रहती हैं, चाहे कितनी ही बड़ी गलती क्यों ना हो जाए।
सब कुछ है यहाँ बस तू नही! इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है।
नींद आये न आये रातों को मग़र, उनकी याद बराबर आती रहती है।
कहाँ से लाऊं पक्के सबूत कि तुम्हें कितना चाहते है “दिल” “दिमाग” “नज़र”, सब तो तेरी कैद में है।
कोशिश करेंगे, जल्द से जल्द लौट आएँ मगर फिर भी, दुआओं में याद रखना हमें। I miss you
मैं दिनभर ना जाने कितने चेहरो से रुबरू होता हूँ पर पता नही रात को ख्याल सिर्फ़ “उनका” ही क्यो आता है।
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं, जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है।
कभी कभी किसी इंसान से इतना लगाव हो जाता है जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती।
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं, रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते हैं।
कुछ यूं उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम, से पहले एहसाह तुम्हारा होता है।
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो तो फिर सुन लो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो।
हर नई चीज अच्छी होती है पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है। Miss You Jaan
सुनो एक बार और मोहब्बत करनी है तुमसे मगर इस बार बेवफाई हम करेंगे
दूर हैं आपसे तोह कोई गम नहीं, दूर रहके भूलने वाले हम नहीं, रोज़ मुलाक़ात न हो तोह क्या हुआ, आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं|
miss you quotes hindi
वो क्या जाने, यादों की कीमत, जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं।
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम, चाहा था सिर्फ एक तुमको, और अब तुम से ही दूर है हम |
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना, उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना.
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ है मेरी दोस्ती में इतना दम तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ
दुनिया भर की खबर तो अखबार ले आता है मगर बस अपनों की कोई खबर नहीं आती|
“वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं, वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!”
हंसाती थी मुझको फिर रुला भी देती थी करके वो मुझसे अक्सर वादे भुला भी देती थी बेवफा थी बहुत मगर अच्छी लगती थी दिल को कभी कभार बाते मोहब्बत की सुना भी देती थी थाम लेती थी हाँथ मेरा कभी यूँही बस अजब धुप छांव सा था मिज़ाज़ उसका मोहब्बत भी करती थी और नज़रो से गिरा भी देती थी
DARDहै DIL में पर इसका ऐहसास नहीं होता, रोता है दिल मेरा जब TUM पास नहीं HOTA. रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है!
माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है। Miss you।
मेरी जरूरत, मेरी ख्वाहिश मेरी दुनिया के सुबह-ओ-शाम, कितने मुश्किल, कितने अधूरे लगते तुम बिन, सारे काम…
मैं हर किसी के लिए खास नहीं हूँ पर जिसके लिए खास हूँ , उनके लिए ज़िन्दगी से भी बढ़कर हूँ| Miss You
ज़िन्दगी तो बड़ी सस्ती है, साहब बस जीने के तरीके बहुत महंगे है..
कोई ऐसा पल नहीं गए, जिसमें तेरी याद ना आये|
हर घड़ी तुजे याद किया सजनी, तेरे आने का इंतेजार किया, तुजे नहि है खबर मै तडपा हूं कितना सारी सारी रात, तेरे लौट आने के इंतेजार मे, हर पल तन्हाई का जहर पिया |
अगर हमारी याद आये तो तुम पास आ जाना, बस दिल से एक मुस्कान देना, फिर चाहे जान हमारी ले जाना | miss you
miss u status in hindi
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया, जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते, आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते, ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें, काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते। I Miss You So Much
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो? अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो! रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का, तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो! •i miss you•
दिल का हाल बताना नही आता, किसी को ऐसे तडपाना नही आता, सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी, मगर बात करने का बहाना नही आता।
कभी कभी इतनी शिद्दत से उस की याद आती है, मैं पलकों को मिलाता हूँ तो आँखे भीग जाती है |
तेरी कसम मेरी जान हम मर जायेंगे पर तुम्हारे सिवा किसी और को नही चाहेंगे।
सब का प्यार सबके पास है। और एक मेरा प्यार है जो मुझसे बहुत दूर है।
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें, तो हंसकर कोई गम ना छुपाता।
तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम, तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम।
ऐसा कोन आ गया है तेरी जिंदगी में, जो तुझको मेरी याद का मौका ही नहीं देता।
सबसे ज्यादा गुस्सा खुद पर तब आता है, जब प्यार भी हम करें, इंतजार भी हम करें, जताए भी हम और रोये भी हम।
miss you status hindi
तुझे भूलने के लिए, हम ने खुद को बहुत बदल लिया, लेकिन खुद को भूल गए, पर आपको भुला नहीं सके! Love And Miss You So Much..
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता यूँ तो तुम बसती हो हर साँस में मगर इन धड़कनो को तुम्हारी धड़कन सुने बिना अगली साँस आये ना आये यह ऐतबार नहीं होता..!!!
हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है, लगता है आपके के पास वक़्त ही नहीं है, इसलिए आज कल, खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है|
पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे, हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे.
तेरा मिलना ना मिलना तय भी नहीं फिर भी तेरी चाह में आय दिन भटकते हैं काश ये दिन आखिरी हो तेरे से मिलने का….
अगर फुर्सत कभी मिले तो हमें भी याद कर लेना, हम तो हर पर आपके याद में खोया रहेते है , एक हिचकी आने से भी हम तो खुश हो जाते है |
चाँद को गुरूर है क्योंकि उसके पास नूर है, मैं किस पर गुरूर करूँ मेरा चाँद ही मुझसे दूर है..
उस वक्त याद तो बहुत आई होगी उसको मेरी जब उसके हाथ मे किसी गैर का हाथ था उस वक्त मै तो बिल्कुल अकेला था लेकिन उसको तो किसी न किसी का साथ था
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए, जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए|
मोहब्बत, इश्क कुछ नहीं चाहिए, बस मुझे ज़िन्दगी भर के लिए तेरी साथ चाहिए| Miss you
Miss You Status in Hindi
पता है तुम्हें, मैं बहुत बातें करता हूँ, “तुम्हारी चाँद से, “अक्सर रातों में .. सच्ची .. ये और बात है, कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें .. i miss you my jaan,
कहा खो गये है आप, या सो गये है आप, बेवफा तो लगते नही थे पहले, क्या अब हो गये है आप..
सांस थम जाती है पर जान नही जाती दर्द होता है हर पल इस दिल में , पर आवाज नही आती, कितने अजीब लोग है इस जमाने मे कोई भुल नही पाता, तो कोई किसी को याद तक नही आती |
तरस गये आपको देखने के लिए दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है हम से तो अचछा आपके धर का आयना है आपको देख तो लिया करता है मिस यू
दो-चार बातें कर ली होती तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले, हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़ सुबह हो जाने से पहले! मिस यू
missing quotes hindi
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है, शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है..
अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी ….. सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी….. Miss u a lot
पल पल ने कहा एक पल से, पल भर के लिए तुम मेरे साथ रहो, पल भर का साथ कुछ ऐसा हो, कि हर पल तुम ही तुम याद रहो.. “I Miss U Sooo Much”
अपने हाथों की उँगलियों को ज़रा सा दिल पे क्या रखा ….तेरी यादों की धड़कने….. धड़कने लगी….!!!!! तुम्हारी याद आ रही है Missing You
आँखों से आँसू तो यूँही बहते रहते हैं, तुझे कैसे कहें कि हम तेरे बिना कैसे रहते हैं |
अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती. “मिस यू”
तुम हमें याद नहीं करेंगे, यह जानते थे हम, पर इतनी जल्दी भूल जाओगे, ये कभी अंदाज़ा किया नहीं थे हम |
missing someone quotes in hindi
“मुझको तुम्हारी याद, “कहाँ से कहाँ ले आई, “हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई, “मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो, “Plz wapis आओ, i miss you my LOVE
कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है..
तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा…और मुझसे अपने आप आकर मिलने का तुम्हारा वो प्यारा सा वादा…. मुझे आज भी याद है ! Missing you so much dear !!!!
याददाश़्त का कमज़ोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं, बड़े बेचैन रहते है वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है..
Miss You Status in Hindi
क्या January क्या February, हम क्या करें, November को December को… जो तू मेरे साथ नहीं तो आग लग जाये, इस calendar को.. miss u too much
रोज़ एक नई तकलीफ.. रोज़ एक नया गम, ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम.
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह, और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है. “I Miss u”
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है, खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है.
नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली, फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं, पगली याद आईं..
missing status in hindi
समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने की हर मजबूरी को, मगर….. दिल ये कहता है कि काश ! हम भी तुम्हारी कोई मजबूरी बन गए होते !! Missing You !!
बेचकर नीदें अपनी करवटें खरीद ली हमने, सौदागर सा हो गया दिल यादों के मामलें में..
इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर, कुछ वक़्त भेज दूं सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है अपनों को याद करने की
यादें क्यों नहीं बिछड़ जातीं, लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं..
मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है, बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो।
किसी से जुदा होकर रहना पड़ता है, यादों का ज़हर पीना पड़ता है, फँस गए जो चाहत की आंधी में तो, प्यार में मिले सारे गम को सहना पड़ता है।
उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो, धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।
अभी तक YAAD कर रहा है ए पागल DiL, उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए.
कौन कहता है मुकम्मल नहीं मेरी मोहब्बत, अगर नहीं, तो फिर क्यों उसकी हंसी से आज भी दिल को सुकून मिल जाता है, नहीं है वो पास मेरे नहीं है वो मेरी तो फिर क्यों, ‘वो खुश रहे’ कहने से ही रूह को जन्नत सा मिल जाता है।
मिस यू स्टेटस इन हिंदी
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ, दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की..
नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके, मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ।
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है, वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है
ऐ चाँद चमकना छोड़ दे, तेरी चाँदनी हमको सताती है, तेरे जैसा ही उसका चेहरा है, तुझे देख के वो याद आती है.. “I Miss u jAAN”
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी हैं तेरी यादें, सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं।
missing you quotes in hindi
हर एक पहलू तेरा मेरे दिल में आबाद हो जाये, तुझे मैं इस क़दर देखूं मुझे तू याद हो जाये।
कब तक बहाना बनाता रहूँ आँख में कचरा चले जाने का, लो आज सरेआम कहता हूँ के, मैं तुझे याद करके रोता हूँ..
ख्वाबो मे चाहा था तुम्हे कभी, आज तुम हक़ीक़त बन गए हो, मेरे दिल मे बसाया था तुम्हे कभी, आज तुम ज़िन्दगी बन गए हो..
बंद आँखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह, आँख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनो की तरह
कभी तो हिसाब करो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में..
i miss you status
मत पूछो ज़िन्दगी कैसी चल रही है, तुम्हारे बिना शाम कैसे ढल रही है, यहाँ तेरे याद की धुप ऐसी है की, उसमे हमारी परछाई तक जल रही है।
छुपती नहीं महोब्बत छुपाने से, जो दिल❤ में छिपे हों, वो यादों से कभी नहीं जाते,
बैठे थे अपनी मस्ती में कि अचानक तड़प उठे, आ कर तुम्हारी याद ने अच्छा नहीं किया।
रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं, हम हरदम फिर तेरी याद में तड़पते हैं, आप तो चले गए हो छोड़कर हम को, मगर हम मिलने को तरसते है..
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी, शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी।
दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है, वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है..
इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं, मुझे अहसास रहने दो मेरी अपनी भी हस्ती है।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते, तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते, तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं, तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते। मिसिंग यू…
मिस यू स्टेटस
आँखों में हर पल समां रहे हो तुम, पल पल मुझे यूँ तड़पा रहे हो तुम, जैसे जैसे दिल धड़क रहा है मेरा, वैसे वैसे बहुत याद आ रहे हो तुम।
कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं, बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई। काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह, न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।
तुम्हे ना देख कर कबतक सब्र करूँ, आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ?
ऐ खुदा मोहब्बत में क्या कसूर होता है, चाहत के रास्ते पर इतना गम क्यों होता है, बिरह की याद में सारे आंसू ख़तम हो जाये फिर भी, जिसे हम चाहे वही इतना दूर क्यों होता है।
सच में मेरे महबूब की भी क्या बात है, लगता है उसमे जरूर कुछ तो ख़ास है, तभी तो वो बहुत दूर है मुझसे, फिर भी यहाँ परछाई उसकी मेरे साथ है।
ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने, तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।
दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा, यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा, हिचकियॉं कहती हैं आप याद करते हो, पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा?
Miss You Status in Hindi
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ!! Miss u
सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी, की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे.. “I Miss You”
तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा miss u **
सब कुछ है लेकिन उसके बिना सुकून नहीं है और कोई नहीं है जो मुझको तसल्ली देता हो,बस तेरी यादें है जो दिल पर हाथ रख देती है
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर..
जब सारी दुनिया सोती है, तेरी यादें मुझ पर हावी होती है। तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की, इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं..
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है, मोहब्बत सांसो से तो सिर्फ़ जिस्म चलता हैं..
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!!
कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो, एहसास तुम समझते नहीं और अदाएं हमें आती नहीं
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने, जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है.. “I Miss You”
कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें, बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे..
यादों मैं हमारी वो भी खोये होंगे, खुली आँखों से कभी वो भी सोए होंगे, माना हँसना है अदा ग़म छुपाने की, पर हँसते-हँसते कभी वो भी रोए होंगे
आप हमसे दूर क्या हुए, आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी “मिस यू “
दूर ही सही, किनारा तो है, टिमटिमाता ही सही, सितारा तो है, हो जती है तुम्हारी YAAD से ही तसल्ली, तिनका ही सही सहारा तो है..
अजीब रंगो में गुजरी है, मेरी जिंदगी, दिलों पर राज़ किया पर मोहब्बत को तरस गए..
कोई वादा नहीं फिर भी तेरे इंतज़ार में है, जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है, तेरे चहेरे की उदासी दे रही है. गवाही मुझसे मिलने को तू अब भी बेकरार है..
दिन भी ठीक से नहीं गुजरता और रात भी बडी तड़पाती है, क्या करू यार तेरी याद ही जो इतनी आती है.