बेस्ट फ्रेंड पर शायरी

Best Friend Par Shayari: हर एक दोस्त जरूरी होता है यह लाइन तो आपने कई बार सुनी होगी। हर किसी के जीवन में दोस्त की एक अहम भूमिका होती है। जिन्दगी को रंगीन बनाने में परिवार के साथ दोस्त का बहुत योगदान रहता है।

यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम अपनी पसंद के अनुसार बनाते हैं, अपनी पसंद के अनुसार ही दोस्त का चयन करते हैं। दोस्त ही हमारे जीवन में सबसे करीब होता है और और हम उनके अपने सारे सीक्रेट्स करते हैं। जब हम अपने दोस्तों से बाते करते हैं तो हमें एक अच्छा महसूस होता है, वह हमें सही रास्ता दिखाता है।

यहाँ पर हम बेस्ट फ्रेंड पर शायरी शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने जीवन में उसके महत्व का अहसास करवा सकते हैं। आप इन शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर जरुर करें।

बेस्ट फ्रेंड पर शायरी | Best Friend Par Shayari

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर मैं… रिश्तों की सियासत नहीं करता।










गुजर तो जाते हैं ,
मगर गुजारे नहीं जाते….!!!”
दोस्ती करो तो धोका मत देना,
दूसरो को आंसुओ को तोहफा मत देना,
दिल से रोये कोई जिंदगी भर,
ऐसा किसी को मौका मत देना |










दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी
वरना याद बन के आपको सताते रहेंगे.










लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।










बेस्ट फ्रेंड के लिए शायरी

हर दूरी मिटानी पड़ती है;
हर बात बतानी पड़ती है;
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है;
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।










चुप रहते हैं के कोई खता न हो जाए
हमसे कोई रुस्वा न हो जाए
बड़ी मुश्किल से कोई अपना बना है
मिलने से पहले ही जुदा न हो जाए.











दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बनकर,
बातें रह जाती हैं किस्से और कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान तो कभी आँखों में पानी बनकर।










कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।










बेस्ट फ्रेंड शायरी (best friend ke liye shayari)

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है !!










यादें दो दिलों के फैसले को काम करती है
ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,
मत हो उदास के आप दूर हैं हमसे क्यूँ के..
दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं.











Best Friend Par Shayari

आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।










सबने कहा दोस्ती एक दर्द है,
हमने कहा दर्द काबुल है!
सबने कहा दर्द के साथ जी न पाओगे,
हमने कहा तेरी दोस्ती के साथ मरना कबूल है !!










तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है
हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है
मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर,
तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है.










एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।











आपकी दोस्ती हमारी सुरूर का,
साज है आप जैसे दोस्त पे हमें,,
नाज है चाहे कुछ भी हो जाए दोस्ती
वैसे ही रहेगी जैसे आज है…!!










यु तो हमें लाखों मिले थे अपने
जो मिलकर चले गए
कुछ तेरे जैसे भी मिले
जो वादा कर के मुकर गए
मगर हमारी मज़बूरी है,
निभाएंगे ये दोस्ती उम्र भर
क्योंकि गलती से तुझ से दोस्ती के
चंद वादे जो कर गए!










bestie shayari

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।










आसमान हमसे नाराज है
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
मुझसे जलते हैं यह सब क्योंकि
चांद से बेहतर दोस्त जो हमारे पास है..!











हंसी के रास्ते पे चला करो
खुशियो की महक लिया करो
प्यार से दिलों को छुआ करो
जहाँ तुम्हे गम नज़र आये
इस नाचीज़ को याद किया करो,
हर कली तुझ से ख़ुश्बू उधार मांगे
आफताब तुझसे नूर उधार मांगे
रब करे तू दोस्ती ऐसी निभाए
की लोग तेरी दोस्ती उधार मांगे.










मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।










कुछ रिश्ते खून के होते हैं,
कुछ रिश्ते पैसे के होते हैं,
जो लोग बिना रिश्ते के ही रिश्ते निभाते हैं,
शायद वही “दोस्त” कहलाते हैं!!










Best Friend Par Shayari

उन फूलों से दोस्ती क्या करोगे
जो एक दिन मुरझा जायेंगे
करना है दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो
जो एक बार चुभे तो बार-बार याद आएंगे.











गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।










दोस्ती तो जिंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्ते से अलबेला है,
जिसे मिल जाए वह तन्हाई मे भी खुशी है,
और जिसे ना मिले तो वो भीड मे भी अकेला है!!










जिस लड़की क चेहरे पर आज कल नक़ाब होता है,
वो नक़ाब आशिक़ के लिए अज़ाब होता है,
मत मारना नक़ाब वाली लड़की पे मेरे दोस्त,
खूबसूरत पैकिंग में माल अक्सर ख़राब होता है.










Read Also: फ्रेंड शायरी (bestie ke liye shayari)

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।











दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की पहचान नहीं है,
दोस्ती वाला है उम्र भर साथ निभाने का!!










फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर तो देखो,
की हवाएं भी आपको गुड मॉर्निंग कहने आई है.










दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।










दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों की नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती तो कुछ आप जैसों से है,
वरना मुलाकात तो जाने कितनों से होती है!











ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफ़ा देना,
तारों की महफ़िल संग रौशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को.. हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना.










Best Friend Par Shayari

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।










हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग़ों की रोशनी से ढूंढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता!!










अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..











shayari for best friend

एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।










इस दोस्त की हर खता को माफ कर देना,
हर गीले हर शिकवे को दिल से साफ कर देना,
अकेले ना सहना कोई भी तकलीफ,
दुख हो या सुख Half-Half कर लेना..










दुनिया में सभी है अजनबी,
हम हैं आपके लिए अजनबी,
आप हैं मेरे लिए अजनबी,
ये अजनबी ही बन जाते हैं ज़िंदगी,
की अजनबी से ही होती है मोहब्बत और दोस्ती










बेस्ट फ्रेंड शायरी हिंदी में (best friend par shayari)

लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।











FRIENDS जिंदगी में कुछ दोस्त Close बन गए,
कोई दिल में तो कोई आंखों में बस गए,
कुछ दोस्त आहिस्ता से बिछड़ते चले गए,
पर जो दिल से ना गए वो आप बन गए!










Best Friend Par Shayari

बहुत खूबसूरत होते है,
वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है,
वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमें याद करते है.
गुड नाईट










हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।










दिल में जगे अरमानो को कभी मिटा न देना,
देकर होतो को कभी रुला न देना,
इस बात का बहाना की हम दूर है आपसे,
कभी अपने इस दोस्त को भुला न देना.











best friend shayari

तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।










देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।










मुस्कुराना हमेशा क्युकी मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हो,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना,
मैं और कोई नहीं दोस्ती का प्यारा एहसास हो।










ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।











Read Also: बेस्ट फ्रेंड के लिए शायरी (friend ke upar shayari)

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।










सवाल पानी का नहीं, प्यास का है,
सवाल मौत का नहीं, साँस का है,
दोस्त तो दुनिया में बहुत है मगर,
सवाल दोस्ती का नहीं प्यार का है।










जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।










हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।











किसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है,
सोचते है कह दे पर कहने से डरते है,
कही दोस्ती का रिश्ता टूट न जाये हमारा,
बस इसलिए हम चुप रहा करते है।










लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे,
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना,
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे।










शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।










आपके प्यार की इनायत चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चाहिए,
बस यही साथ चलते रहो ऐ-दोस्त,
ये साथ हमें उम्र भर चाहिए।











कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।










फ्रेंड के लिए शायरी (friend par shayari)

एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।










झूठे है वो लोग ..
जो कहा करते है प्यार खुछ नहीं दोस्ती के सामने ..
प्यार में तो लोग घर छोड़ दिया करते है ..
दोस्ती क्या चीज़ है ..










दोस्तों से बिछड़ के यह एहसास हुआ, ग़ालिब,
थे तो कमीने लेकिन रौनक भी उन्ही से थी।











जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।










Best Friend Par Shayari

रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।










उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।










गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।











मुस्कुराओ आप तो फूल खिल जाए,
बातें करो तो दिल मचल जाए,
इतनी दिलकश है आपकी दोस्ती,
दोस्त तो क्या दुश्मन भी आपकी दोस्ती पे फ़िदा हो जाये।










वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर,
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे।










ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती।










कभी अँधेरा तो कभी शाम होगी..
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी..
कभी कुछ माँग के तो देखो यारो..
होंठो पे हसी और हथेली पे जान होगी।











जब आपकी पलकों पर रह जाये कोई,
आपकी साँसों पर नाम लिख जाये कोई,
चलो वादा रहा भूल जाना हमें,
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई।










प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।










जान की बाज़ी लगा दी जुवारी बनकर,
दिल हतेली पर ले आये पुजारी बनकर,
जिस वक़्त दुआ क दरवाज़े खुलेंगे…
ए दोस्त मांग लेंगे तुझे खुदा से भिखारी बनकर.










Best Friend Par Shayari

दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
दिल ज़मीन का आसमान होता है,
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं,
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है।











अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।










दोस्ती की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाये वह काफिला दोस्तों का,
अपनों से बिछड़े ज़माना हो गया..










तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।










Read Also: फ्रेंड शायरी हिंदी (best friend ke upar shayari)

मुद्दत से दूर थे आप और हम,
किस्मत ने जब मिलाया तो अच्छा लगा,
सागर से गहरी आपकी दोस्ती,
तैरना तो आता था मगर डूबना अच्छा.











और क्या लिखूं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,
वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।










दिल्लगी दोस्तों के नाम होती है,
दिल्लगी दोस्तों की शान होती है,
दूर रह कर भी दोस्तों को याद करना,
असली दोस्त की पहचान होती है.










जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।










बेशक कुछ पल का इंतजार मिला हमको,
पर खुदा से बढ़ कर प्यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको.











तू दूर भी है मुझसे और पास भी है,
मुझे तेरी कमी का एहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू प्यारा भी है और खास भी है।










बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर










Best Friend Par Shayari

करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी ज़िन्दगी न मिले।










खुशियाँ इतनी हो की आँखों में आँसू जम जाये,
लम्हें हो इतने हसीन कि वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह..
की साथ गुज़रा हर पल ज़िन्दगी बन जाये.











आपकी हमारी दोस्ती का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में,
दोस्ती बैसे ही रहेगी जैसी आज है।










बहारों फूल बरसाओ मेरा दोस्त आया है,
होठों पे मुस्कान गली में महक लाया है,
बरसो तक थी जिसे पानी से एलर्जी.
वो आज लक्स से नहाया है!










मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
बिक जाता है हर रिस्ता इस जमाने में,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नोट फॉर सेल है।










दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती आप जैसे कुछ ख़ास लोगों से होती है,
वरना मुलाक़ात तो न जाने रोज़ कितने लोगों से होती है.











दिए तो आंधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटों में ही खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
जिसमे दोस्त आप जैसे मिला करते हैं।










पूछा मुझ से चाँद सितारों ने,
तुझे भुला दिया तेरे जिगरी यारो ने,
मैंने मुस्कुराते हुए कहा,
भूल तो नहीं सकते कमिने,
बस लगे होंगे किसी को पाटने में.










याद न करो गे तो सताऊं गा,
रूठोगी तो मनाऊँ गा,
रो गी तो हसाऊँगा,
दोस्त हुन में तुम्हारा साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाउंगा.










निगाहों में और कोई दोस्ती के काबिल न रहा,
इस किनारे का और कोई साहिल न रहा
चाँद जैसा दोस्त मिला हमे ज़मीन पर,
आसमा का चाँद भी अब दीदार के काबिल नहीं रहा.











पलके तो आँखे की हिफाज़त होती है,
धड़कन तो दिल की अमानत होती है,
ये दोस्ती का रिश्ता भी अजीब है,
कभी चाहत तो कभी शिकायत होती है.










खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती,
उस ने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी.










God ने इश्क़ का रिश्ता बना दिया,
किसी को दुश्मन किसी को कातिल बना दिया,
डूब न जाए कोई इश्क के दरिया में इसलिए
आप जैसे दोस्तों को साहिल बना दिया.










दोस्त की दोस्ती से ज़िन्दगी सुनहरी होती है,
साथ उसके टूटि हर आस पूरी होती है,
मिले दोस्त ऐसा समझ जाये दिल की बात,
फिर कहा कोई भी बात ज़रूरी होती है.











रिश्तों के बंधन को विश्वास नहीं कहते,
हर आंसू को जज़्बात नही कहते,
किस्मत से मिलते है दोस्त जिंदगी में,
इसलिए दोस्ती को कभी इत्तेफ़ाक़ नहीं कहते!










दुआ करते हैं हम सरको झुकाये,
ऐ दोस्त तू अपनी मंज़िल को पाए,
अगर कभी तेरे राहों में अँधेरा आये तो,
रौशनी के लिए खुदा हम को जलाये.










दोस्ती की वजह नहीं होती,
दोस्ती सजा नहीं होती,
दोस्ती में होती है ईमानदारी,
दोस्ती में दुनियदारी नहीं होती,
दोस्त जान से प्यारा होता है,
दोस्त से जान प्यारी नहीं होती.










एक दिन ज़िन्दगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएगी,
दोस्ती तो सिर्फ यादों में रह जायेगी,
हर कप कॉफ़ी..याद दोस्तों की दिलाएगी,
औए हस्ते-हस्ते आँखें फिर नाम हो जायेगी.











आसमान से उतरी है तारों से सजाई है,
चाँद की चांदनी से नहलाई है,
मेरे दोस्त… संभल के रखना यह दोस्ती,
यह मेरी ज़िंदगी भर की कमाई है.










हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
है वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हम से बिछडो गे, तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते.










Best Friend Par Shayari

ऐ दोस्त ज़िंदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना,
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना,
साथ चलना मेरे तुम दुःख सुख में,
भटक जाऊ में जो कभी सही रास्ता दिखलाना.










हर ज़िन्दगी प्यार की मोहताज नहीं होता…
और हर सफ़ेद इमारत ताज नहीं होती
अरे प्यार मैं मरने वालो कभी यारी में जीकर देखो…
क्यूंकि कलयुग मैं कोई लड़की मुमताज नहीं होती…!!











दूरियों की ना परवाह किया करो
जब दिल चाहे याद किया करो
दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके.
हम याद न कर पाए तो कभी आप भी याद किया करो!










ज़िन्दगी भी क्या अजीब मोड़ लेती है
एक वक़्त ऐसा था जब हम अपने दोस्तों से कहते थे
चलो मिलकर कुछ प्लान बनाते हैं और
अब चलो मिलने का कोई प्लान बनाते हैं.










तुम्हारी याद दिल से जाने नहीं देंगे
तुम्हारे जैसा दोस्त खोने भी नहीं देंगे
रोज शराफत याद कर लिया करो वर्ना
एक कान के निचे देंगे और रोने भी नहीं देंगे.










फुल?? हो तुम मुरझाना नहीं,
अपने इस दोस्त?? को कभी भुलाना नहीं,
जब तक हम जिन्दा है,
ए दोस्त कभी किसी से घबराना? नहीं। ??











दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।










फ्रेंड पर शायरी (some words for best friend)

हर खुशी दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त “दोस्ती” संजो कर रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती।










समुंदर ना हो तो कश्ती​ किस काम कीं,
​मजाक​ ना हो तो मस्ती​ किस काम की,
दोस्तों​ के लिए तो कुर्बान है ये ज़िंदगी,
अगर ​दोस्त​ ही ना हो तो फिर ये जिंदगी​ किस काम कीं। ?










याद ऐसा करो की कोई हद न हो,
भरोसा इतना करना की शक न हो और
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो,
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो! ?











लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की,
पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की,
आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना,
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की!










सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे!










दोस्ती हैं तो साँसे हैं,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,
अगर नहीं हैं दोस्त का साथ,
तो आप एक ज़िंदा लाश हैं। ?










रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी। ?











ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही। ?










दोस्ती तो सिर्फ एक इत्तेफ़ाक़ है,
ये तो दिलों की मुलाक़ात है,
दोस्ती नहीं देखती,
दिन है की रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात होता है! ?










मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना! ?










दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता,
हर रास्ते का मुक़ाम नहीं होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
तो क़सम से कोई रिश्ता नाक़ाम नहीं होता! ?











दोस्ती इम्तिहान नही विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नही दोस्त का दीदार मांगती है,
ज़िंदगी अपने लिए कुछ नही..
पर आपके लिए.. दुआ हज़ार मांगती है..!! ? ?










अजीज भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनियाँ के इस भीड में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी खुदा भी वो है,
और तकदीर भी वो है।










Best Friend Par Shayari

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है,
मेरे होंठों पे अपनी प्यास रख दो और फिर सोचो,
कि इस के बाद भी दुनिया में कुछ पाना ज़रूरी है?










अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।











लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।










हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।










समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन​,
​हमें आशिकी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त​।










तेरी मीठी-मीठी यादें भी बड़ा कमाल करती हैं,
रात में यह सोने नहीं देतीं,
दिन में तरह-तरह के सवाल करती हैं!











याद करता है कोई मुझे शिद्दत से,
जाता क्यों नही मेरा ये वहम मुद्दत से।










बरसात तो थम जाती हैं पर यादें नहीं..
रोज-रोज मौसम का बदलना अच्छा नहीं।










मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।










बस एक आख़िरी रस्म चल रही है हमारे बीच..
एक दूसरे को याद तो करते है लेकिन बात नहीं होती..!!











आज खुशियों की कोई बधाई देगा,
निकला है चाँद तो दिखाई देगा,
ऐ दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे,
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा.










हसरतों की निगाहों पे सख्त पहरा है,
न जाने किस उम्मीद पर दिल ठहरा है,
तेरी चाहतों की कसम ऐ दोस्त,
अपनी दोस्ती का रिश्ता तो प्यार से भी गहरा है.










बेशक कुछ वक्त का इंतजार मिला हमको,
पर ऊस बेवफाई से बढ़कर यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की हमें ए दोस्त,
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको ..










अजनबी कुछ मिलते है और जाने कब दोस्त बन जाते है,
दिल में नहीं बस्ते वो तो दिल का हिस्सा हो जाते है,
बड़ी हसीन लगती है दुनिया दोस्तों क साथ यारो,
पर बड़ा दर्द होता है जब कभी दोस्त अजनबी हो जाते है..











लब खुलते है बंद हो जाते है,
सच्चे दोस्त मिलते हैं बिछड़ जाते है,
पैर जब साथ बिताए दिन याद आते है तोह,
हस्ती आँखों से भी आंसू निकल आते है.










तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू
अपने दोस्त को क्या उपहार दू
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दू.










मार ही डाले जो बे-मौत ये दुनिया वाले
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।










हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।











सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है!










Best Friend Par Shayari

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।










हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!










माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं
तनहा थे और तनहा जिये जा रहे है
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं।











आग लगाना मेरी फितरत में नही है ..
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर ..!!










राज तो हमारा हर जगह पे है..
पसंद करने वालों के “दिल” में और
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में।










क्या करोगे अब तुम मेरे पास आकर..
खो दिया है तुमने मुझे बार बार आजमाकर..!!










आधी रात को सपना आ जाता है
फिर सोना मुश्किल हो जाता है
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार नहीं किया
ये प्यार तो अपने आप ही हो जाता है…











वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते।










तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नहीं।










यहाँ पर हमने बेस्ट फ्रेंड के महत्व को समझाने वाली बेस्ट फ्रेंड शायरी का बड़ा कलेक्शन शेयर किया है। यह शायरी आप अपने दोस्तों को भेजकर उनको विशेष अनुभव करवा सकते हैं। आपको यह शायरी कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।

Read Also