Friendship Day Shayari in Hindi: फ्रेंडशिप डे हर साल हम अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाते हैं। फ्रेंडशिप डे दोस्तों के लिए और दोस्ती के लिए सम्मान का दिन माना है। इस दिन सभी दोस्त अपने दोस्तों को सम्मान देते हैं। दोस्ती हमारे जीवन का एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता होता है जो विश्वास पर टिका होता है। इस रिश्ते को को मजबूती देने और दोस्ती के और भी गहरी करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
आज हम आपके लिए इस पोस्ट में फ्रेंडशिप डे पर शायरी संग्रह लेकर आये है। आप इन फ्रेंडशिप डे की शायरी को अपने दोस्तों को व्हात्सप्प, फेसबुक और Instagram आदि पर भेजकर दोस्ती के प्रति अपनी भावनाओं और प्रेम को व्यतीत कर सकते हैं। आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह मित्रता दिवस पर शायरी कैसी लगी।
फ्रेंडशिप डे पर शायरी | Friendship Day Shayari in Hindi
आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
|
|
Aasmaan Se Tod Kar Sitara Diya Hai,
Aalam-e-Tanhai Mein Ek Sharara Diya Hai,
Meri Kismat Bhi Naaz Karti Hai Mujhpe,
Khuda Ne Dost Hi Itna Pyara Diya hai.
|
|
Happy Friendship Day Shayari in Hindi
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
|
|
ज़िन्दगी रहे ना रहे दोस्ती रहेगी
पास रहो या दूर रहो यादें रहेगी
अपनी ज़िंदगी मे हमेशा हँसते रहना
क्योंकि तेरी हँसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।
|
|
Read Also: Friendship Day Shayari in Hindi Language
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है friendship day par shayari आसमान हमसे अब नाराज है, Friendship Day Shayari in hindi with images मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता, ये दिन यू ही गुज़र जायँगे दोस्ती करो तो धोखा मत देना Friendship Day Shayari Status in Hindi हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, Hum Jab Bhi Aapki Duniya Se Jayenge, तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं, Shayari on Friendship Day दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो Dosti Shayari ऐ बारिश जरा थम के बरस Friendship Shayari दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का, Dosti Naam Hai Sukh-Dukh Ki Kahani Ka,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
तारों का गुस्सा बेहिसाब हैं,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास हैं।
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।
हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे
आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से
एक दिन ये पल याद आयेंगे।
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
Itni Khushiyan Aur Apnapan De Jayenge,
Ke Jab Bhi Yaad Karoge Is Pagal Dost Ko,
Hansti Aankhon Se Aansoo Nikal aayenge.
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है।
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
Dosti Raaz Hai Sadaa Hi Muskurane Ka,
Ye Koi Pal Bhar Ki Pehchan Nahi Hai,
Dosti Vaada Hai Umr Bhar Saath Nibhane Ka.
Read Also: best friend shayari
कल फिर यही समा होगा, Kyun muskilo mein sath dete hain dost dosti shayari in hindi अगर आपकी पलकों पे ख़्वाब रख जाए कोई किस हद तक जाना है ये कौन जानता है Friendship Day Shayari in Hindi खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, Khamoshiyon Mein Dheemi Si Aawaaz Hai, तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान थी, सच्ची दोस्ती पर शायरी Dost dil ki har baat samajh jaya karte h, ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हो फ्रेंडशिप डे स्पेशल शायरी ज़िन्दगी वीरान होती है Dosti par shayari यादों के भंवर में एक पल हमारा हो, Yaadon Ke Bhanwar Mein Ek Pal Humara Ho, मित्रता दिवस शायरी (friendship day ke liye shayari) कौन कहता है दोस्त की तुमसे हमारा जुदाई होगी, Best Friendship Day Hindi Shayari Dosti yaari ab sab kuch sapna sa lagta hain ताज़ी हवा में फूलों की महक हो दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते, Jo Dil Ke Ho Kareeb Use Ruswa Nahi Karte,
हम में से कौन ना जाने कहा होगा,
मुरझाये फूल तो मिल जायेंगे किताबों में,
पर बिछड़े दोस्त का शायद ही कोई पता होगा।
Kyun gumo ko baant lete hain dost……
Na rishta khun ka, na hi riwaz se bandha
Fir bhi Zindagi bhar ka sath dete hai dost
अगर आपकी सांसो पे नाम लिख जाए कोई
इस लिए ये वादा करो भूलोगे नहीं हमें
अगर हमसे भी प्यारा दोस्त मिल जाए कोई
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
Tanhaiyon Mein Bhi Ek Gehra Raaz Hai.
Milte Nahin Hai Sabko Achchhe Dost Yahan.
Aap Jo Mile Ho Humein Khud Par Naaz Hai.
तेरी ख़ुशी मेरी साँस थी,
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले,
तेरी दोस्ती ही मेरी जान थी।
Dukh sukh k har pal mein sath hua karte h
Dost toh mila karte hain taqdeer walo ko,
Mile aisi taqdeer hr bar hume dua karte h
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हों
कयामत तक चलता रहे ये प्यारा सा सफर
दुआ करें कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
Khilte Chaman Mein Ek Gul Humara Ho,
Jab Yaad Karein Aap Apne Doston Ko,
Unn Naamon Mein Bas Ek Naam Humara Ho.
ये अफवाह जरूर किसी दुशमन ने उड़ाई होगी,
शान से रहने तुम्हारे दिल में हम,
इतनों दिनों में कुछ तो जगहा बनाई होगी।
Ab toh kon kaha kissi ko apna sa lagta hain
Lutf uthaya karte the zindagi ki ranginiyo ka
Kal kya hoga uski kaha parwah kiya krte the
The begane se har aanewale kal ki tanhaiyo se
Choti-2 khushiyo me ek umar ko jee liya krte the
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो
जब भी आप अपनी पलकें खोलो
उन पलकों में खुशियों की झलक हो
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
Yun Apni Dosti Ka Tamasha Nahi Karte,
Khamosh Rahoge Toh Ghutan Aur Badegi,
Apno Se Koi Baat Chhupaya Nahi Karte.
Read Also: हैप्पी फ्रेंडशिप डे
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती, क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेंगे शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे, Ehsaas Bahut Hoga Jab Chhod Ke Jayenge, हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी (Heart Touching Friendship Day Shayari in Hindi) रिश्तो की डोर कमजोर होती है, Dosti mein duriyaan toh aati jaati rehti hain, Ek tamanna thi jo hasrat ban gayi, मित्रता दिवस की शायरी (Friendship Day Sad Emotional Shayari in Hindi) कोई इतना चाहे तो बताना आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है, Aapki Humari Dosti Suron Ka Saaj Hai, होगा अफ़सोस जब हम न होंगे, Shayari on True Friendship in Hindi Hamari dosti ki umar hum se bhi zyada hogi, ज़िन्दगी का अनुभव किया मैंने अच्छे से
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है,
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
हम तो तेरे लबों की मुस्कान बन जायेंगे
जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना
हम तो तेरा आसमान बन जायेगे
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
Royenge Bahut Magar Aansu Nahi Aayenge,
Jab Saath Koi Na De Toh Aawaj Humein Dena,
Aasman Par Honge Toh Bhi Laut Ke Jayenge.
आंखों की बातें दिल की चोर होती है,
खुदा ने जब भी पूछा दोस्ती का मतलब,
हमारे उंगली आपकी तरफ होती है।
Fir bhi dosti dilon ko milati rehti hain,
Woh dost hi kya jo naaraz na ho,
Par sachchi dosti doston ko manati rehti hain
Kbhi dosti thi ab mohabbat ban gayi,
Kuch is tarha shamil hue tum zindagi me
Tujhe sochtey rehna meri adat ban gayi..
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
Aap Jaise Dost Par Hamein Naaz Hai,
Ab Chaahe Kuchh Bhi Ho Jaye Zindgi Mein,
Dosti Waise Hi Rahegi Jaise Aaj Hai.
तेरी आँखों से आंसू कम न होंगे,
बहुत मिलेंगे तेरे अरमानो से खेलने वाले,
लेकिन उस वक़्त तेरी परवाह करने वाले हम न होंगे।
Tumhari har aawaz hamare liye wada hogi
Tum bhi sun lo kaan khol key,
Jisne dosti pehle tori uski pitai b sbse zyada hogi
प्यार से ज्यादा दोस्ती काम आई
प्यार में तो बस नाम के वादे थे
मगर दोस्ती ने ज़िन्दगी भर के साथ की कसम खिलाई।
Read Also: Shayari for Friendship Day in Hindi
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी Milna Bichhdna Sab Kismat Ka Khel Hai, आप नहीं तो जिंदगी में क्या रह जाएगा, Na jaane kyun mein tujh se kuch zyada rootha karti hoon, दोस्त पर शायरी (friendship day pe shayari) तेरी दोस्ती में दुनिया से भिड़ जाएंगे किस हद तक जाना है ये कौन जानता है, दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई friendship day wishes for lover तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं सच्चे दोस्त की शायरी करनी है खुदा से गुजारिश, Karni Hai Khuda Se Gujarish, कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा फ्रेंडशिप डे पर दिल को छू जाने वाली शायरी Teri dosti mein khud ko mehfooz maante hain, सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो, Sachchi Hai Meri Dosti Aazma Ke Dekh Lo, ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे, dosti shayari 2 line royal dosti status in hindi 2 line hamari dosti attitude status in hindi dosti shayari dosti quotes in hindi sachi dosti status in hindi
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
Kabhi Nafrat Toh Kabhi Dilo Ka Mel Hai,
Bik Jata Hai Har Rishta Iss Zamane Mein,
Sirf Dosti Hi Yahan Not For Sale Hai.
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना मेरे दोस्त,
वरना आपका यह तो अकेला रह जाएगा।
Teri doori seh jaaye is ke liye dil ko apne manaya karti hoon
Kabhi to tujhe jaise bahut hi bura keh leti hoon, per dost jab
Teri dosti ki misaale yad aati hai tujhe duaein diya krti hoon.
दोस्ती में तेरी सब दुख झेल जाएंगे
तू भी अपना साथ बना कर रखना ए दोस्त
तू साथ है तो इस जहां का रुख पलट जाएंगे।
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी।
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
Teri Dosti Ke Siwa Koi Bandgi Na Mile,
Har Janam Mein Mile Dost Tere Jaisa,
Ya Phir Kabhi Zindgi Na Mile.
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Hum doston me tumhe sabse azeez maante hai.
Teri dosti ke saaye mein zinda hain,
Hm to tujhe khuda ka diya hua tabeez mante hai.
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
Karke Yakeen Mujh Pe Mere Paas Aake Dekh Lo,
Badalta Nahi Kabhi Sonaa Apna Rang,
Jitni Baar Chahe Aag Laga Kar Dekh Lo.
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।
Friendship Day 2 Line Shayari in Hindi
हमने यहां Dost ko wish karne ke liye shayari शेयर की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी, आपको यह कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हमारे