पैन कार्ड कैसे बनाएं?, पूरी जानकारी

आज के समय में हर चीज डिजिटल हो चुकी है। यहां तक कि सरकार भी डिजिटलाइजेशन के अंतर्गत सभी तरह की सरकारी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन मोड में ला रही है।

अब कई सारे सरकारी काम पूरा करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ते हैं, ऑनलाइन घर बैठे ही लगभग सभी तरह के काम हो जाते हैं।

यहां तक कि आप पैन कार्ड भी ऑनलाइन घर बैठे बनवा सकते हैं। 50000 या उससे ऊपर के ट्रांजैक्शन के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।

इस तरह ज्यादातर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसके कारण पैन कार्ड बनाना लगभग सभी के लिए अनिवार्य हो जाता है।

यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है और आप पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

क्योंकि इस लेख में हमने पेन कार्ड बनाने की सारी प्रक्रिया विस्तृत रूप से बताई है, जिसमें pan card kaise banaye, पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, योग्यता एवं पैन कार्ड बनाने का शुल्क संबंधित सभी जानकारी दी हैं।



पैन कार्ड बनाने के लाभ

  • पेन कार्ड का पहला उपयोग पहचान पत्र के रूप में है। पहचान पत्र के रूप में पैन कार्ड का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं।
  • जो लोग इनकम टैक्स के श्रेणी में आते हैं, जिन्हें इनकम टैक्स भरने की जरूरत पड़ती है, उन सभी लोगों के पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदने या बेचने के समय भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। खासकर जब प्रॉपर्टी 500000 या उससे अधिक की हो।
  • अगर आप किसी बैंक में एफडी करवा रहे हैं तो उस समय भी आपको पैन कार्ड संबंधी जानकारी देनी पड़ती है।
  • किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।
  • टीडीएस काटने और उसे वापस पाने के लिए भी पैन कार्ड का प्रयोग किया जाता है।
  • बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • हालांकि कुछ बैंकों में बिना पैन कार्ड के भी अकाउंट खुल जाता है। लेकिन अगर आप क्रेडिट कार्ड चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
  • पैन कार्ड जारी होने से सरकार का भी फायदा है। क्योंकि पैन कार्ड में मौजूद 10 अंकों के यूनिवर्सल आईडेंटिटी नंबर के जरिए पैसे की ट्रांजैक्शन संबंधित जानकारी ट्रैक कर सकते हैं, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलने में मदद मिलेगी।

पेन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

पैन कार्ड बनाने के लिए मुख्य रूप से आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता पड़ती है। इसके अतिरिक्त पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ती है।

पहचान पत्र के रूप में आवेदक निम्नलिखित में से कोई भी दस्तावेज दे सकता है:

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • 10th या 12th की मार्कशीट
  • पासपोर्ट

पैन कार्ड बनाने के लिए योग्यता

पेन कार्ड बनाने के लिए कोई भी उम्र सीमा या शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। भारत का कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग से पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है।