पुरानी यादें शायरी

Purani Yaadein Shayari In Hindi: पुराना यादें बहुत ही खूबसूरत और रोमांचक होती है फिर वो चाहे स्कूल के दिनों हो, कॉलेज के दिनों की हो, बचपन की हो या फिर दोस्तों के साथ जमां खुबसूरत लम्हों की हो, ये यादें कभी नहीं भूलती।

यादगार प्यार के रिश्ते हो या फिर किसी परिवार के रिश्ते बहुत ही खूबसूरत होते हैं। यदि यादें बिछड़ने की हो तो उन्हें भुलाया नहीं जा सकता और ना ही उन्हें दिल में देखा जा सकता है।

यदि आप अपनी यादों को बयां करना चाहते हैं तो शायरी एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप आसानी से अपनी यादों को बयान कर सकते हैं।

यहाँ पर हम यादों पर शायरी शेयर कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं आपको यह शायरी पसंद आएगी। आप इनका प्रयोग सोशल मीडिया पर शेयर करने में कर सकते हैं।

पुरानी यादें शायरी | Purani Yaadein Shayari In Hindi

आपकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी
बेशक वो भावनाएं आपके लिए नहीं रही।
इसलिए कहते हैं
की समय के साथ सब जख्म भर जाते..










पुरानी यादें आज भी,
हर रात टहलने आ जाती है…
न चाहते हुए भी तेरी याद दिला जाती है…
रात के अंधेरे में भी मेरी आंखों को भिगा जाती है…
जब भी तेरी याद सताती है एक बेचानी सी दिल में छ जाती है…
पुरानी यादें आज भी तेरी गलतियों की साजा
मुझे हर रात दिला जाती है…










इतनी सारी यादें मेरे दिमाग मैं आती हैं ।
काश मैं समय पुराने समय मैं
वापिस जा सकता और
उन यादों को फिर से बना सकता।










हमरी किस्मत में
तो सिर्फ यादें हैं तुम्हारी,
जिसके नसीब में तू है
उसे ज़िन्दगी मुबारक।










कोई पुरानी कहानी याद आ रही है,
उसकी यादें आज फिर सता रही है।










छोड़ दिए हम ने एतबार
किस्मत की लकेरो पे










हमें यादों से मोहब्बत हैं,
यहां तक ​​कि बुरी मोहब्बत भी
क्योंकि यादें हमें बनाती हैं जो हम हैं,
और इसके अलावा हमें याद दिलाती हैं
कि फिर से हम वही गलतियां न करें











मिल जाये रिहाई
तेरी यादों से किसी रोज,
कि हर रोज खुद को टूटते
देखना गवारा नहीं होता।










पुरानी यादें स्टेटस इन हिंदी

यादें आती हैं यादें जाती हैं, कभी
खुशियाँ कभी गम लाती हैं, शिकवा ना
करो जिंदगी से, आज जो जिंदगी है
वही आने वाले कल की याद कहलाती है।










तेरी यादें भी किसी
क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं
इक नई तबाही लेकर।










इंसान, जगह नहीं,
यादें बनाता है।











वो बचपन भी क्या दिन थे मेरे
न फ़िक्र कोई..न दर्द कोई.
बस खेलो, खाओ, सो जाओ
बस इसके सिवा कुछ याद नहीं










हप्यार की कली सब के लिए खिलती नहीं
चाह कर भी हरेक एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से मिलता है
पर हर एक को ऐसी किस्मत मिलती नहीं










ऐ मेरे SMS, मेरे Jaan के पास जाना,
अगर Wo सो रहे हो तो शोर मत मचाना,
जब Wo जागे तो धीरे से मुस्कराना, फिर
दिल का हाल बताना,
I Miss You Darling.










डर लगता है तेरी यादों
को छूने से भी,
कही आँसू मे बह ना जाये
चंद पल कि खुशियाँ मेरी।











पापा से डर जब लगता था
उन्हें दूर से देख के भगता था
उस दिन क्यूँ पड़ी थे मार मुझे
उस दिन की कहानी याद नहीं










किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।










दिल फिर से तड़प
उठा यादों में तेरी,
नींद फिर से बिछड़ गयी
आँखों से मेरी।










अगर मैंने अपनी याददाश्त खो दी,
तो आप हमारे बीते समय
की कौनसी बातें याद करवाओगे,
जो मुझे आपकी याद दिलाने में मदद करेगा?











बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों
का कारोबार,मुनाफा कम ही सही
मगर गुजारा हो ही जाता है।










मसला ये नहीं है कि
वो चली गई है,
मसला ये है कि
उसकी यादे रह गई हैं।










वादों और यादों के बीच सबसे अच्छा अंतर।
वादों को हम तोड़ते हैं।
यादों को याद करके हम टूटते हैं।










पुरानी यादें शायरी दो लाइन

कितने किस्से थे दादी के.
हाथों से खाना दादी के.
लाखों नखरे..कितना गुस्सा
वो शर्त पुरानी याद नहीं











बदला है वक्त बदली सी कहानी है
संग मेरे तेरे हसिन पलो कि यांदें पुरानी है
मत लगाओ मेरे ज्खमो पर महरम मेरे यारो
बस उसकी ये आखरी तो निशानी है !!










जो तूने दिया उसे हम याद करेंगे,
हर पल तेरे मिलने की फ़रियाद करेंगे,
चले आना जब कभी ख्याल आये मेरा,
हम रोज़ खुदा से पहले तुझे याद करेंगे।










Purani Yaadein Shayari In Hindi

गजब की मिठास है तेरे यादों की,
जो इन आंखों को इतना भाया है,
तभी तो फिर से पलकों
पर आंसू आया है।










ढेरों बच्चे जब आँगन में
था शोर-शराबा आँगन में
माँ ने डांटा था चिल्लाकर
वो डांट जबानी याद नहीं











इतनी यादें तेरी पर तू ही मेरे पास नहीं
इतनी बातें है पर करने को तू ही साथ नहीं










वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं।










तू रूबरू नही है मेरे
पर तेरी यादें हैं,
हर वक़्त बस
तेरी ही फरियादें हैं।










Read Also:

सालगिरह आज की खुशियाँ,
कल की यादें और आने
वाले कल की खुशियाँ मनाने का समय है।











छोटी सी बात पे लड़ते थे
झूलों पर गिर गिर चढ़ते थे
किसी चोट के अब भी निशाँ तो हैं
पर वो चोट पुरानी याद नहीं










अगर रुक जाये मेरी
धड़कन तो इसे मौत न समझना,
ऐसा हुआ है अक्सर तुझे याद करते करते।










यादों में ही सही
हर पल तुम पास तो हो,
झूठा ही सही
पर ख़्वाब तो हो।










आप कभी भी अकेले नहीं होंगे..
यदि आप खुद से
दोस्ती करना सीख जाते हैं।











बचपन की कहानी याद नहीं
बातें वो पुरानी याद नहीं
माँ के आँचल का इल्म तो है
पर वो नींद रूहानी याद नहीं










यह बात मुझे मरती रहती है,
मैं यही सोचता हूं कि आप कैसे
कभी भी याद नहीं करते हैं
जो मैं कभी नहीं भूलूंगा।










वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!










आज भी अज़ीज़ है हमें
उनके लिए नज़्म लिखना जनाब,
हमारी कलम और उनकी
यादों की गहरी दोस्ती जो है।











कुछ याद आया तो लिखेंगे फिर कभी,
अभी तो रूह बेचें उन्हें याद करके !!










आँख तो प्यार में दिल की ज़ुबान होती है
सच्ची चाहत तो सदा बे-ज़ुबान होती है
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से ही चाहत और जवान होती है










यकीन करो मेरा,
लाख कोशिशें कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती है,
ना तुम्हारी याद।










बेवजह मुस्कुराते चेहरे भी
बहुत नसीब वाले होते हैं,
उनके पास खूबसूरत यादों
का ज़ख़ीरा जो होता है।











अक्सर हम कीमती पलों
का मूल्य नहीं जान पाते,
मगर एहसास तब होता है
जब ये पल यादें बन जाती हैं।
उस पल को अच्छे से जीयें,
उस पल का जाने का इंतज़ार न करें।










कुछ लोग कहते हैं
कि रिश्ते बनाना सबसे कठिन है,
मैं कहता हूँ कि यादों
को याद करना सबसे कठिन है,
यह जीवन का एक हिस्सा है
जिसे आप कभी वापस नहीं पा सकते।










जब रो रहे थे हम अपने हालात पर
सब मुस्कुरा रहे थे जाने किस बात पर
हम जिन्दगी की आग में यूँ झुलस गये
कि यकीं नहीं होता अब बरसात पर.










ये यादें भी कमाल होती है,
ग़म में ख़ुशी लाती है,
और ख़ुशी में ग़म।











Read Also:

वो सूरज की तरह आग उगलते रहे
हम मुसाफिर सफ़र पे ही चलते रहे
वो बीते वक़्त थे, उन्हें आना न था
हम सारी रात करवट बदलते रहे










क्यों करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते क्यों हो.










ये कल के लोग सिखा रहे है
मुझे इश्क़ करना,
अगर ज़िक्र उसकी यादो
का करू तो सब रो देंगे।










मुझे तुम्हारी याद बहुत आती है
जब भी मैं वो पुराना गाना सुनता हूँ,
जो हम सुना करते थे
और उसे गलत ही गया करते थे।











चुपके चुपके रात दिन
आंसू बहाना याद है,
हमे अब तक
आशिकी का वो जमाना याद है.










आधी रात को सपना आ जाता है,
फिर सोना मुश्किल हो जाता है,
खुदा की कसम यारो मैंने प्यार
नहीं किया, ये प्यार तो अपने
आप ही हो जाता है.










Purani Yaadein Shayari In Hindi

क़ीमत यादों की नहीं
वक्त और जज्बातों की होती है,
वरना याद तो दुश्मन भी दिन
में हजार बार किया करते हैं।










चीजें खत्म हो जाती हैं
पर यादें हमेशा
के लिए रह जाती हैं।











पुरानी यादे ताजा कर ले कुछ थक गया हु
तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब
होगा मेरा हिसाब कर दे
दोस्तो से बिछड कर यह हकीकत खुली
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी !!










जीने को कोइ बहाना बता दो
तेरी याद में रोज़ मरती हूँ मैं










ऐसा नही हैं कि दिन
नहीं ढलता या रात नही होती,
सब अधूरा सा लगता हैं
जब तुमसे बात नही होती.










Read Also:

जब भी मैं अपनी पुरानी
ज़िन्दगी को सोचता हूँ,
बस उसी यादों में
खोया सा रहता हूँ।











लोगों का कहना है
कि बुरी यादें बहुत तकलीफ देती है,
लेकिन वास्तव में वो अच्छी यादें होती हैं
जो आपको पागल बनाके रखती हैं।










मेरी धुंधली शामें मुझ से मुंह मोड़ती हैं
मेरी पुरानी यादे मुझ से नाता तोड़ती हैं
अब तुझ से क्या बताऊँ ये तन्हा रातें
मेरा कत्ल करने को दौड़ती हैं










इन आँखों ने भी दम
तोड़ दिया तेरे आने के एतबार में
मुझे याद है
वादा फरोशी तेरी तू ये इंतज़ार याद रखना










दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।











उनकी यादों से कह दो
कोई कि औकात में रहे,
यूं बेवजह किसी के दिलो
दिमाग में जाना अच्छी बात नहीं।










अच्छी यादों के साथ
अपने जीवन का आनन्द लें …।










सुना है शायर बुढां हो
जाता है.शायरी नही
यादे पुरानी हो जाती है .
उनके ऐहसास नहीं










मुझे याद हैं सितम तेरे तू मेरा प्यार️ याद रखना
नींद को आज भी शिकवा है मेरी आँखों से
मैंने आने न दिया उसको तेरी याद से पहले











एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं.










कैसे भुलाऊं ए तुम्हारी यादें,
मन मेरा तुम्हारी ओर भागे,
दिन में सोऊ और रात में जागे,
कैसे झेलू तुम्हारी यादें।










कितनी छोटी छोटी बातों पर लड़ाई करना,
हर बात मैं मजाक करना और हम सब
की जबरदस्त मस्ती करना,
यही तो हमारी हसीन यादें बनकर रह गई हैं …।










एक पुरानीशायरीयाद आ गयी।
मुश्किलें इंसान के हौसले आज़माती हैं।
मुश्किलें इंसान को चलना सिखाती हैं।
हौसला न हार गिर कर ए मुसाफिर।
मुश्किलें इंसान को जीना सिखाती हैं।











सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है










तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.










सूरज की किरणों सी यादें
तेरी जो हर पल आती है,
दिन में तो सही ये तो रात में भी
चाँद को रोशन कर सताती है।










अगर आप खुश होना चाहते हैं
तो अपनी kuch purani
मीठी yaadein को याद कीजिये..











शायरी का शुरुर अब सर चढ़ रहा है
पुरानी दोस्ती टूटा हुआ इश्क़
सब याद आ रहा है।।










नाराजगी चाहे कितनी
भी क्यो न हो तुमसे.
तुम्हें छोड़ देने का
ख्याल हम आज भी नही रखते










मोहब्बत का सारा क़ुसूर
अपने सर पर रखता हूं
तू मेरी जिन्दगी में रहे न रहे,
तेरे खत, तेरी यादें
हमेशा सलामत रखता हूं.










यादों के साये बड़े
बेरहम से होने लगे है,
रातें तो बीत गयी,
पर ये साये छटते नहीं।











आज दोस्तों के साथ बिताए हुए हसीन
लम्हे कल के लिए
purani dosti yaadein बन जाएंगी।
इसलिए जी लो आज के लम्हे..










तेरी मुहब्बत अब बस कहानी रह गयी
शहर छूट गया यहाँ यादेपुरानी रह गयी
कोई पूछे जो “सोनी” की खैरियत तो ,
कहना वह दीवाना था
और उस की दीवानगी रह गयी










मरता नहीं है कोई किसी से जुदा होकर
बस यादें ही हैं जो जीने नहीं देती










मुझे नींद की इजाजत भी
उनकी यादों से लेनी पड़ती है,
जो खुद आराम से सोये हैं
मुझे करबटो में छोड़ कर।











इस तन्हा ज़िन्दगी में
ग़म, यादें और अल्फ़ाज़
मेरे अच्छे दोस्त हैं।










दूरियां होने से कुछ नहीं होता जब
पुरानी यादें बहुत हसीन और मीठी हों।










तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं
कभी आँखों का पानी बनकर
कभी हवा का झोंका बनकर










Purani Yaadein Shayari In Hindi

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी-कभी तुम ही बताओ याद करने
में क्या बुराई है.











सोचा ना था उन्होंने
वो यादें इतना याद आएँगी,
बार बार उनके सामने आकर
यु इस तरह खड़ी हो जाएँगी।










ख़ास लोग कभी भी नहीं भूले नहीं जाते,
क्यूंकि वे हमारी दिल
की धड़कन बनकर रहते हैं ..










बड़ा अजीब सा ज़हर था उसकी याद में,
पूरी उम्र गुजर गई… यूँ ही मरते-मरते।










जितना समेटो उतना ही
बिखरती जाती है,
ये ऐसी यादें है जो ना चाहकर
भी हमेशा साथ निभा जाती है।











जीवन मैं हमें आंशू, हसी, और यादें मिलती हैं।
आँशु सूख जाते हैं, हंसी की रंगतबदला है वक्त बदली सी कहानी है
समय से फीकी पड जाती है,
मगर हमेशा हमारे साथ
अंतिम समय के लिए रहती हैं।










फूल जैसा था कभी अब
पत्थर दिल बन गया हूं
तुमसे बिछड़कर इतना
तन्हा हो गया हू










मुलाकातें न सही थोड़ी बात ही कर लो,
दुआओं में ही सही थोड़ा याद ही कर लो।










अच्छा हुआ तेरी तस्वीर है पास में
वरना यादे भी धुंदली पड़ जाती।











अच्छा समय कुछ अच्छा याद आता है
और बुरा समय अच्छा सबक देता है।










जताना भी मुश्किल लगता है
जज्बातों को संभालना भी मुश्किल
लगता है लबो मे आकर ठहर
जाते है जो बाते उन्हे बताना
भी मुश्किल लगता है










ढूढ़ोगे उजड़े रिश्तों में वफ़ा के खजाने,
तुम मेरे बाद मेरी मोहब्बत को याद करोगे।










हकीकत नही तो ख्वाब ही सही,
तुम नहीं तो तुम्हारी याद ही सही।











बचपन की Purani Dosti
सबसे खूबसूरत यादें है
जो कभी भी बदली नहीं जा सकती है।










यूं जो बिछड़ गए तुम हमसे
तेरी यादों को लफ्जो में सजा रहे
किस्मत कि बेरुखी तो देख ज़रा
जो बाते तुजसे करनी थी
वो जमाने को बता रहे










तेरी यादों के दरिया में आज फिर डूबे हम
आज फिर आँखे हमारी समंदर हो गई।










धूल हटाकर उन किताबों से
जब खोला मैंने उनको आज ,
याद तेरी फिर आ गई मुझको,
वो फूल मिला जब बरसों बाद।











लाखों यादें, हजारों मजाक,
अनेकों रहस्य, एक कारण…।
सबसे अच्छे दोस्त।










गम मे होकर भी बहुत से लोगो
के चेहरे पे मुस्कान होती है
ठहर कर सुनो ज़रा बहुत सी
खामोशियों मे भी आवाज होती है










मेरे जाने का तू अब कोई ग़म न करना
अपनी खूबसूरत आँखों को नम न करना
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये
मेरी यादों को दिल से कम न करना।










कौन कहता है
मुझे फिक्र नही है तुम्हारी,
मैं तो तुम्हारी यादो का भी
तकिया बना कर सोता हूँ।











मैं तुम्हारे साथ की हुई
बातचीत को yaad करता हूँ
हर उस दिन की बातचीत, हर उस मिनट
और हर उस सेकंड को याद करता जब
मैं तुमसे हर बात को शेयर करता था
जो मेरी दिमाग मैं होती थी।










यूं तो लोगो से मिलते है हम
हमेशा मुस्कुराकर मगर जब
तूझसे नज़रे मिलना चाहा तब
इन आसुओ को भी हम छुपा ना सके










गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी।










हां उसकी याद अब काम आती है,
मगर जब भी आती है,
कसम से गज़ब का रुलाती है।











मैं हमारी पहली बार हुई बात को
फिर से दोहराना
और महसूस करना चाहता हूं।










एक अच्छा जीवन,
अच्छी यादों का एक संग्रह है।










जुदा हुए तो कुछ यूं हुआ
कुछ अधूरी बाते रह गई
ओर पूरे अधूरी हम रह गए










Purani Yaadein Shayari In Hindi

कभी याद आती है
कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के
सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।











क्यों घेरती है तेरी यादें
अंधेरे में मुझको,
सोचकर हंसी आती है
सवेरे में मुझको।










एक तस्वीर एक हजार शब्दों के बराबर है,
लेकिन एक purani yaad
अनमोल होती है।










तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी
देखती है मुझे तन्हा तो चली आती है










अगर आए तुम्हे हिचकियाँ,
तो माफ़ करना मुझे,
क्योंकि इस दिल को आदत है,
तुम्हे याद करने की.











आज फिर तेरी यादों का सैलाब है,
क्या तू जानती है मेरा क्या हाल है।










Read Also:

वो विशेष पल होते हैं
जो हमारी कहानी बताती हैं।










अब या तो रातों को नींद आती है
या फिर तेरी याद आती है।










अब उदास होना भी अच्छा लगता है
किसी का पास न होना भी अच्छा लगता है
मैं दूर रह कर भी किसी की यादों में हूँ
ये एहसास होना भी अच्छा लगता है।











हां मैं जानता हूं
पहरा है सख्त रातों का,
मगर यकीन है यहीं से
निकलेगा काफिला तेरी यादों का।










यादें जीवन मैं बहुत उलझन पैदा करती हैं,
जब हम उन लम्हों को याद करके खुश होते हैं
जब हम रोया करते थे
और वो यादें रुलाती है जब हम खुश हुआ करे थे।










थोड़ी आँखों में नमी थोड़ा मलाल भी है,
तू मिली ही क्यों जब जाना ही था
ज़हन में ये सवाल भी है।










तन्हाई की सरहदें और भीगी पलकें,
हम लुट जाते हैं रोज तुम्हें याद करके।











यादें तो बेवजह साथ रहती है,
इंसान तो मतलबी होते हैं।










यादों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है
की उन यादों को कैसे यादगार बनाना है,
ये आपके ऊपर निर्धारित है।
सावधान रहिये आप किसके साथ
यादें बनाने जा रहे हैं। क्यूंकि ये यादें दूर तक रहेंगी










अब क्या सुनाएं हाल-ऐ-दिल ये
तुझसे याद करने के
सिवाय कुछ और करता ही नहीं।










आज फिर से खुद को बर्बाद कर लेते हैं,
आज फिर से तुझे याद कर लेते हैं।











तेरी यादें मुझपे
इस तरह कहर बरसाती हैं,
जलमय सावन में भी
बदन में आग लगाती हैं।










हम दिनों को याद नहीं रखते,
हम तो सिर्फ कुछ
पुरानी यादों को याद रखते हैं।










तू और तेरी यादें मिराज सी है
तू होती तो नहीं पर नज़र आती है मुझे










रात भर, खुद से तेरी ही
बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर,
मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।











तेरी यादों को जी लिया करता हूँ,
अपने ही आंसुओं में
भीग लिया करता हूँ।










Read Also:

हम केवल मस्ती नहीं कर रहे हैं,
हम यादें बना रहे हैं।










मेरा खुदा गवाह है, मेरे हर बुरे वक़्त
की तेरी संग बिताई
वो खूबसूरत यादें दवा है।










रात यूँ दिल में तेरी खोई हुई याद आई,
जैसे वीराने में चुपके से बहार आई.











एक रात ऐसी भी आये,
की नींद तो आ जाये,
पैर तेरी याद न आये।










कभी-कभी कुछ यादें आपको दुखी कर देंगी,
लेकिन याद रखें,
यादें हमेशा सबक की तरह हमेशा साथ रहती हैं ।










संग तेरी जो बिताए थे पल सुकून के,
वही तेरे जाने के बाद रुला रहे है
आंसू खून के।










करके याद तुमको
नींदे उड़ जाती है,
सोच कर बातें तेरी
आँखें गीली हो जाती है।











यादें अतीत की नहीं,
बल्कि भविष्य की कुंजी हैं










पुरानी यादों पर शायरी

टूटे हुए दिल के टुकड़े
सिलता हूं सारा दिन मैं साहब,
वो आते हैं रात में फिर,
यादों की कैंची लेकर।










जीवन में सबसे अच्छी चीजें आती हैं,
जैसे दोस्त, सपने और यादें!










हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं,
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।
मिसिंग यू..











तूने तो नही पर तेरी यादों ने
एक दफा फिर से मुझे
रुलाने की साज़िश की है।










भूल जाओ कि अतीत में
आपके साथ क्या हुआ।
लेकिन यह कभी मत भूलो
कि अतीत से अपने क्या सीखा।










गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
तो तेरी याद ने सोने न दिया.










यादों की बस्तियों में कई
आवारा यादें भी रहती है,
निकलती है अंधेरी
रातों में रुलाने के लिए।











यादें सेब की तरह हैं,
एक भी बुरा एक पूरे
गुच्छा को खराब कर सकता है।










अक्सर जब हम उनको याद करते हैं
अपने रब से यही फरयाद करते हैं
उम्र हमारी भी लग जाये उनको क्योंकी
हम उनको खुद से ज्यादा प्यार करते हैं.










कभी-कभी आपको एक पल का मूल्य
तब तक पता नहीं चलेगा जब
तक कि वह याद नहीं बन जाता।










Purani Yaadein Shayari In Hindi

बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.











तुझसे नहीं अब तेरी
यादों से प्यार हो रहा है,
तू चला भी जाए तो,
ये मुझे छोड़ के जाती नहीं।










आपकी और मेरी यादों बहुत ज्यादा हैं
इतनी कि जितनी ये सड़क लम्बी हैं।










पुराने दिन पर शायरी

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।










महकती रहती है सदा
ये यादों के चमन में,
मैं उसे कैसे समझाऊं
मोहब्बत कभी पुरानी नहीं होती।











हर पल को अच्छे से जियो और
इसे इतना सुंदर बनादो कि
यह एक yaad बनाने के लायक होगा।










जहाँ भूली हुई यादें
दामन थाम लें दिल का,
वहां से अजनबी बन
कर गुज़र जाना ही अच्छा है.










चलो दर्द ही सही
कुछ तो दिया हमे,
वरना यह यादें भी
नहीं रहती हमारे पास।










Read Also:

कभी-कभी मैं केवल इतना करना चाहता हूं
कि मेरे हाथ में एक कप कॉफी है
और बस मेरे जीवन में होने
वाली हर चीज को याद करूं।











कुछ तस्वीर बाकी हैं अभी तक तेरी यादों की,
ये दिल खाली नहीं किसी और के लिए,
चाहा तो बहुत मिटा दूँ इन तस्वीरों को,
पर मुमकिन नहीं ये इस आदमी के लिए.










मैं अपनी हर रात बस
यूँ गुज़ार लेता हूँ,
तुम्हारी यादों से चंद
शब्द उधार लेता हूँ।










यादें आशीर्वाद हैं।
यदि आप सहमत नहीं हैं,
तो आप अपने जीवन
को गलत तरीके से जीते हैं।










कोई कितना भी दुर चला जाए।
यादो से दूर हटता ही नहीं।
ये जीवन का वो दर्द हैं।
जो कभी रुकता ही नहीं।











बड़ी कोशिशें की कभी
फुर्सत से बैठने की,
पर कम्बख्क्त ये तेरी यादें है कि
अकेला होने ही नही देती है।










कुछ पुरानी यादें स्टेटस

जिसकी yaad मैं हमने
बिता दी अपनी सारी जिंदगी,
वही आज हमको गैर बनाके चला गया….










मुझको तुम्हारी याद“कहाँ से कहाँ ले
आई,“हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,
“मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,
“Plz wapis आओ,










आती हैं जब याद तेरी तो तेरी
यादों में हम खो जाया करते हैं,
आजकल तुझे सोचते-सोचते
ही हम सो जाया करते हैं।











अगर ये सोच रही हो की हमारी मोहब्बत
को ठुकरा के इसका असर ख़तम हो जायेगा
ये गलत फैमी है
आपकी हमारी मोहब्बत का असर दुगना हो जायेगा










अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।










बिन तुम्हारे तरसती हैं अँखियाँ,
तेरी याद में बरसती हैं अँखियाँ।










दुश्मनी जम कर
करो मगर इतना याद रहे
जब भी फिर दोस्त बन जाये,
शर्मिन्दा न हो..











तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद।










Purani Yaadein Shayari In Hindi

बचपन की यादें मिटाकर,
बड़े रास्तों पे कदम बढ़ा लिया,
हालात ही कुछ ऐसे हुए की
बच्चे से बड़ा बना दिया।










एक बात हमेशा याद
रखना नए दोस्त तो बना लोगे
मगर कुछ याद पुराने दोस्तों की ही आएगी










इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें कटती है लेके नाम तेरा,
मुदत से बैठा हु ये आस पाले,
कल आएगा कोई पैग़ाम तेरा..











ए नादान दिल मेरे क्यों
नादानी तू कर रहा है,
तू क्यों याद करता है उन सबको,
जिन्होंने मुझें भुला रखा है।










हमने तो सोचा है
की तुम्हारी याद नहीं आएगी,
मगर तुम्हें देखते ही
सब कुछ याद आगया..










यादें शायरी इन हिंदी

याद तुम रोज आते हो।
पर जिकर मैं करता नहीं।
ये प्यार हैं मेरा जो जुबा से
निकलता नहीं।