नमस्कार दोस्तों, आज हम यहां पर नये साल 2023 के लिए Happy New Year Shayari in Hindi शेयर कर रहे हैं। जिसे आप अपने WhatsApp, Facebook पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए साल की बधाई दे सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी पसंद आएगी। हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि आपको यह New Year Shayari कैसी लगी।
नये साल की शायरी | Happy New Year Shayari in Hindi
New Year Shayari Hindi
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
|
|
******
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई
|
|
******
खुशियाँ रहें आपके पास, ग़म नही,
कामयाबी रहें आपके पास, नाकामयाबी नही,
सब कुछ अच्छा हो आपके साथ, बुरा कुछ भी नही, दुआ करते हैं
इस नया साल में आपकी हर दुआ पूरी हो…
नया साल मुबारक हो
|
|
******
मुबारक हो आपकोे नए वर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे तारो का नगीना,
पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,
यही है बस दोस्त अपने दिल तम्मना
|
|
******
Read Also: New Year Shayari
नया साल आया बनकर उजाला;
****** फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
****** आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ, ****** बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
****** आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान ****** new year shayari सूरज की तरह चमकती रहें आपकी ज़िन्दगी
****** आपकी आँखों में सजे जो भी सपने, ****** Read Also: New Year Shayari in Hindi
नया साल मुबारक हो आपको
****** दुआ है कि कामयाबी के हर शिखर पर आप का नाम होगा, ****** हर किसी के दिल में हो, सबके लिए प्यार
****** ****** कभी हसती है तो कभी रूलाती है
****** सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से ****** 2023 का नया साल का शायरी अभी कुछ दूरियां तो कुछ फांसले बाकी हैं, हम दुआ करते हैं कि इस नए साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाएं, ******
****** एक – सच्चाई! ******
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको !
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
नए साल की शायरी New Year Shayari 2023
ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
और सितारों की तरह झिलमिलायें आपका आँगन…
इन ही दुआओं के साथ,
आपको नया साल की ढेर सारी शुभकामनाएं…
दिल में छुपी जो भी तमन्ना,
नया वर्ष उन्हें सच करे,
यही है हमारी आपके लिए शुभकामनायें!
नया साल आने से पहले आओ कुछ गम पुराने भुला दे
ना रखे हम नफरत दिलो में
प्यार ही प्यार दिल में बसा ले
क्या खोया है हमने क्या पाया है
यह तो बीता हुआ कल हो गया
अपनों से बड़ो का आदर हम करले
अपनों से छोटो को प्यार का सबक याद दिला दे
रिश्तों को अपने हम संभल कर रख ले माला की तरह
न बीकर ने दे हम उनको मोतियो की तरह पिरो ले
खुशिया ही खुशिया लेकर नववर्ष में प्रवेश करे
ताकि आने वाला वर्ष हो खुशियो भरा
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिमत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
Happy New Year 2023
नये साल की शायरी New Year ki Shayari
पूरी हो अधूरी कहानी, नए साल में
करते हैं हम ये दुआ, सिर को झुकाकर
मिले गरीब को रोटी और पानी, नए साल में
पुराना साल हो रहा हैं, अब सबसे दूर
ख़त्म हो नफरतो की कहानी, नए साल में
आपको तहे दिल से नववर्ष की शुभकामना
New Year Shayari in Hindi 2023
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year in Advanced
Happy New Year 2023…!!
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
पल-पल सिमटती शाम से कुछ रौशनी बाकी है,
हमें यकीन है कि कुछ ढूंढ़ता हुआ वो आयेगा ज़रूर
अभी वो हौंसले और वो उम्मीदें बाकी हैं।
हर दोपहर विश्वास दिलाएं, हर शाम खुशियाँ लायें,
और हर रात सुकून से भरी हो.
नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं…
एक – कल्पना!
एक – अहसास!
एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अच्छे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
|
|