Thank You Status in Hindi: थैंक यू यह शब्द एक ऐसा शब्द है, जो छोटा है लेकिन यह हर किसी के जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। किसी को दिल से कहा गया थैंक यू आपकी जिन्दगी बदल सकता है।
थैंक यू शब्द यदि दोस्ती में कहा जाए तो दोस्त नाराज हो जाता है और दुश्मन को दिल से धन्यवाद कहा जाए तो दुश्मन भी दोस्त बन जाता है। हमें बचपन से ही सभी का धन्यवाद देना सिखाया जाता जाता है।
आज का समय सोशल मीडिया का है। यहाँ पर बोलकर नहीं लिखकर थैंक यू कहा जाता है। हमने यहाँ पर थैंक यू स्टेटस शेयर किये है, जिन्हें आप सोशल मीडिया पर शेयर करके अपनों को थैंक यू बोल सकते हैं।
धन्यवाद स्टेटस | Thank You Status in Hindi
किस तरह से शुक्रिया कहें आपको जमीन से उठा कर दिल में बिठा दिया नजरों में समां कर पलकों पे सजा दिया इतना प्यार दिया आपने हमको मेरे बिखरे शब्दों को कविता बना दिया!!!
जीना तभी सीखते हैं जब कोई न हो सहारा धन्यवाद उन लोगों को जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा!!!
मैं आपके द्वरा दिए गए उपहार के लिए आपका आभारी हूँ मुझे आपका उपहार पसंद आया इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो, जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो, दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो.
धन्यवाद उन दोस्तों को जिनकी वजह से हमारे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी से मुस्कान रहती हैं.
आपकी प्यार भारी शुभकामनाओं से मेरा दिन अच्छा बन गया आपको बहुत बहुत धन्यवाद!!!
मुझे तो लगा था, तुम भूल गये मुझे लेकिन तुम्हारे Wish ने बता दिया कि अब तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं भले तुमसे दूर सही लेकिन खास हूँ मैं.
मुझे Like, Comment और Follow करने वालों रब तुम्हे दुनिया की हर खुशी दे और जो नहीं करते उनको भी!!!
शुक्रिया हमारी Anniversary को याद रखने के लिए शुक्रिया फिर से रिश्तों में नया उत्साह भरने के लिए. Thanks for Anniversary Wishes.
उन लोगों को धन्यवाद जो कहते थे तुम कुछ नहीं हो आज जो कुछ भी हूँ उनकी वजह से हूँ!!!
“THANK YOU” उस वक्त के लिए, जब मैं लगभग मुस्कुराना भूल गया था और तुमने मुझे हसायाँ.
मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी!!!
ओ सर्दियों की मनमोहिनी धूप तेरा शुक्रिया हे सूर्य नारायण तेरा शुक्रिया ओ ठिठुरन से मुक्ति दिलाने वाले तेरा शुक्रिया शक्ति के संचारी तेरा शुक्रिया तुमसे ही तो ठंडे पड़े रिश्तो में गरमाहट आयी हे गरमाहट के देव तेरा शुक्रिया सौंधी सौंधी धूप में छिटपुट खेलो के लिए शुक्रिया हे जगदीश्वर तेरा शुक्रिया
मैं आप जैसे दोस्तों को पाकर बहुत धन्य महसूस करता हूँ मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद!!!
thanks status in hindi
मेरे प्यारे सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने कल और आज मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी।
किस तरह शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का अल्फ़ाज नहीं मिलते, ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती, जो आप जैसे दोस्त नही मिलते
सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाये और सन्देश भेजने के लिए समय दिया आप सभी को मेरे दिल की गहराई से धन्यवाद!!!
Thank You Status in Hindi
मेरा जन्मदिन आपके सन्देश के साथ बहुत अधिक विशेष था मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई की लम्बे समय तक हमें देखे बिना भी हमारा सबंध इतना अच्छा हैं मैं आपको दोबारा शुभकामनाएं देता हूँ जैसा कि आप मेरे लिए चाहते हैं!!!
तुम ही तो थे, जिसने थामा था मेरा हाथ दूर थे जब सभी, तब दिया था मेरा साथ। साथ हैं आज भी, जैसे चांद और रात अंधेरों में भी अब, डरने की क्या बात। आज तहे दिल से, शुक्रिया अदा तुम्हारा करती हूं
ऐ खुदा, धन्यवाद… जीवन में दुःख, मुसीबत, जोखिम और चुनौतियों को देने के लिए, क्योंकि मैंने अपने जीवन में सबसे अधिक ऐसे ही हलातों में सीखा हैं.
धन्यवाद शायरी
आप जैसे अच्छे दोस्तों को पाकर बहुत अच्छा लगता हैं आप सभी ने मेरी शादी की सालगिरह को याद रखकर जो शुभकामनाएं भेजी उसके लिए धन्यवाद!!!
हमारी सालगिरह पर सुन्दर और प्यारी शुभकामनाये, उपहार और कार्ड के लिए आप सभी को धन्यवाद!!!
जब जिन्दगी दूसरा मौका दे तो ईश्वर को धन्यवाद जरूर कहें.
मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ कि आप जैसे दोस्त मेरे पास हैं मुझे मेरी सालगिरह की बधाई देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!!!
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
एक Doctor ही होता हैं जो रोते हुए आए हुए को हँसाते हुए भेजता हैं!!!
thank you in hindi quotes
मैं शुक्रगुजार हूँ…उन तमाम लोगो का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ा क्योकि उन्हें भरोषा था कि मैं मुसीबतों से अकेला ही निपट सकता हूँ.
जब आप किसी गरीब की मदत करते है तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं. धन्यवाद (THANKS) कहने का यह भी एक तरीका है.
एक अच्छा Doctor दवा कम ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता हैं!!!
Thank You Status in Hindi
इस चुनौतीपूर्ण समय में मजबूत खड़े रहने और Covid-19 पॉजिटिव लोगो का इलाज करने के लिए सभी Doctors और Nurses का धन्यवाद!!!
ख़्वाबों में आने वाले तेरा शुक्रिया, दिल को बहलाने वाले तेरा शुक्रिया, कौन करता है इस ज़माने में किसी से दोस्ती इतनी, हमें दोस्त कहने वाले तेरा शुक्रिया…..
स्वास्थ्य लाभ में दवाई ही हमेशा जरुरी नहीं होती है इसके लिए विश्वास भी जरुरी होता हैं!!!
dhanyawad quotes in hindi
खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे, सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये, दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे
मुझे और मेरे परिवार को बचाने के लिए सभी Doctors और स्टाफ को धन्यवाद!!!
आपकी लफ्जों से हुआ ठंडा मेरा जिया, लो आपके नाम पर ये अर्ज़ मैंने किया, ओह मेरी तारीफ करने वाले मेरे दोस्त, मैं आपका सच्चे मन से करता हूँ शुक्रिया….
मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ… मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं.
एक Doctors की मुस्कराहट उसकी दवाओं से कही ज्यादा असर दिखाती हैं!!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा.. मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा
ह्रदय से कहा गया “धन्यवाद” आपकी उदारता को दर्शाता हैं.
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते सदा खुशियों से भरे हो तेरे रास्ते हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह खुशबू फूल के साथ रहे जिस तरह!!!
thank you status hindi
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा का अल्फाज नहीं मिलते जिंदगी इतनी खुबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते!!!
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ आप भूल भी जाओं तो मैं हर पल याद करूँ खुदा ने बस इतना सिखाया जैन मुझे कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ!!!
भगवान ने अगर यह रिश्ता बनाया ना होता, एक दोस्त को दूसरे से मिलाया ना होता, कैसे करूँ शुक्रिया मैं उस भगवान कामेरी तो ज़िंदगी हो जाती बेजान अगर मैंने तेरे जैसा दोस्त पाया ना होता…. शुक्रिया
इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा आप कैसे हो यह सवाल हमारा याद करते रहेंगे यह वादा हमारा फ़िलहाल कबूल करे यह Thank You हमारा!!!
.हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे, क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं.
तुम ही तो थे जिसने थामा था मेरा हाथ दूर थे जब सभी तब दिया था मेरा साथ साथ हैं आज भी जैसे चाँद और रात अंधेरो में भी अब डरने की क्या बात!!!
Thank You Status in Hindi
किस कदर शुक्रिया अदा करूँ, उस ख़ुदा का, अल्फाज़ नही मिलते ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते.
अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन की अभिलाषा शुक्रिया उन अपनों को जिसने बदल रखी हैं अपनेपन की परिभाषा!!!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’ अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता
तुम मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम मेरी हर समस्या का समाधान हो तेरी तारीफ में बस यही कहूँ तुम मेरे दिल की जान हो!!!
मैं तो कांच का टुकड़ा था तुमने ही हीरा बनाया कैसे शुक्रिया अदा करू तूने जो जीना सीखा दिया!!!
दिल में गुस्सा होने पर भी चेहरे पर रखते हैं हँसी बड़ी खुशनसीब हूँ मैं जो आपके प्यार के जाल में फंसी!!!
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आस-पास हूँ, पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं तुममें, तुमसे, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती हैं!!!
मुझको फिर वो सुनहरा नज़ारा मिल गया, नज़रों को जो दीदार तुम्हारा मिल गया, और किसी चीज़ की तमन्ना क्यों करूँ, जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया… धन्यवाद
तुम हर तरह से मेरे लिए खास हो शुक्रिया वो बनाने के लिए जो तुम हो!!!
मेरे साथ एक अच्छा दिन बिताने के लिए आपका धन्यवाद आशा करती हूँ की कल भी ऐसा ही दिन हो मैं आपको बहुत याद करती हूँ!!!
आपके कॉल से दिन की शुरुआत, क्या हो सकती है इससे अच्छी बात बधाइयों के लिए शुक्रिया, शुक्रिया, शुक्रिया.
जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक किताबो के होने से कुछ नहीं होता अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक!!!!
मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही, वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो, सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते हैं जो हुनर ऐसे शिक्षकों को दिल से सलाम करता हूँ!!!
मेरा जन्मदिन आपके संदेश के साथ बहुत अधिक विशेष था, मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि लंबे समय तक हमें देखे बिना भी हमारा संबंध इतना अच्छा है। मैं आपको दोबारा शुभकामनाएं देता हूं, जैसा कि आप मेरे लिए चाहते हैं,
आपने बनाया हैं मुझे इस योग्य कि प्राप्त करूँ मैं अपना लक्ष्य दिया हैं हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे की मैं हारा!!
मैं आपका शुक्रगुजार हूँ कि आपने इतना सोचा और मुझे इतना खूबसूरत पैगाम भेजा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद्।
आप नहीं आये मेरे जन्मदिन में तो क्या हुआ आपकी शुभकामनाएँ तो आई
आपकी शुभकामना ने दिल को छू लिया इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया
आपके साथ जन्मदिन मनाना हमेशा याद रहेगा मुझे शख्स और भी आयेंगे जिंदगी में लेकिन आप हमेशा याद रहेंगे मुझे.
धन्यवाद मैसेज इन हिंदी
मुझे देखने आए हर किसी को धन्यवाद और वाकई मेरा जन्मदिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया।
इतनी प्यारी शुभकामना भेजने के लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा।
मैं आज मुझे मिले सभी संदेशों, कार्डों, उपहारों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ।
सच हीं कहा है किसी ने, दिल के रिश्ते कभी टूटा नहीं करते अपने दूर भले हो पर रूठा नहीं करते
वैसे तो ये दिन खास पहले से हीं था और आपकी शुभकामनाओं ने मेरे जन्मदिन को सच में हमेशा के लिए यादगार बना दिया. जन्मदिन की शुभकामना के लिए धन्यवाद.
जन्मदिन के दिन मुद्दतों बाद आपसे बात जो हुई ऐसा लगा सूखे दिल में जमाने बाद बरसात फिर हुई सारे शिकवे दूर हो गये, खुशियों की सौगात जो मिली.
पहले मैं अपने जीवन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं! इसके साथ ही सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
आज मेरा जन्मदिन शानदार रहा! मैं आपको जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए फिर से धन्यवाद देना करता हूं।
आपके इस प्यार का शुक्रिया।
गर्लफ्रेंड को शॉपिंग कराने के बाद जब वो THANKS कहती हैं, तो कसम से जख्म पर नमक छिड़कने का ऐहसास होता हैं.
मैं अपने जीवन में मुझे मिले ऐसे महान मित्रों और एक महान परिवार के लिए धन्य हूं।
मेरे दोस्तों को नमस्कार, मैं बस कुछ शब्द कहना चाहता था, आज मेरे जन्मदिन और जीवन को खास बनाने के लिए धन्यवाद।
मेरे जन्मदिन के लिए सबसे बड़ा आश्चर्य यह था कि मैंने फेसबुक खोला तो मुझे प्यार करने वाले सभी लोगों से मुझे ढेर सारी शुभकामनाएँ मिलीं। आप सभी को धन्यवाद।
प्रेम से बात करने वाला या प्रेम देने वाला हमेशा धन्यवाद का पात्र होता हैं.
हर एक मुस्कुराहट के लिए और जिन्दगी में बितायें हर ख़ुशी भरे पल के लिए अपने आप को धन्यवाद जरूर दे, क्योकि हर ख़ुशी और हर मुस्कुराहट आपकी सोच पर निर्भर करती हैं कि आप कैसा सोचते हैं.
आज के दिन मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं!
दोस्तों, आपके इस प्यार भरे #Wishes का मैं क्या जवाब दू… बस यही कहुगा दिल से धन्यवाद आपका।
मुझे तो यही लगता था, की तुम भूल गये मुझे लेकिन तुम्हारे सन्देश ने ये बता दिया किअब भी तुम्हारे सबसे पास हूँ मैं भले ही तुमसे कोसो दूर सही लेकिन दिल से खास हूँ मैं. धन्यवाद्
मेरे जन्मदिन पर इतना प्यारा सा संदेश भेजने पर आपका शुक्रिया।
दिल ने फिर याद किया और यही फ़रियाद किया… और कहा शुक्रिया – शुक्रिया याद जो तूने दिल से किया।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह धन्यवाद मेसेज हिंदी पसंद आये होंगे, इन्हें आगे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें। आपको यह कैसे लगे, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं।