देशभक्ति पर स्टेटस

जय हिन्द दोस्तों, क्या आप देश भक्ति स्टेटस शायरी (Best Desh Bhakti Status in Hindi) खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। इस पोस्ट में हमने लेटेस्ट देश भक्ति शायरी इन हिंदी शेयर की है जिन्हें आप Facebook, WhatsApp, Twitter, Instagram आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Desh Bhakti Status in Hindi

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह देशभक्ति शायरी पसंद आएगी। आपको यह कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हमने इस “देशभक्ति स्टेटस” पोस्ट के अंत में और भी बेहतरीन पोस्ट के लिंक दिए है, जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

देशभक्ति पर बेहतरीन स्टेटस | Best Desh Bhakti Status in Hindi

देशभक्ति पर बेहतरीन स्टेटस

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान हैं,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
जय हिन्द











देशभक्ति स्टेटस हिंदी

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।
जय हिन्द !!










Read Also:

बेस्ट देशभक्ति स्टेटस

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी!
शहीदों को नमन…
जय हिंद जय भारत!











Best Desh Bhakti Status in Hindi

परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का
वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा!
!!जय हिंद!!











चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी, आजादी खैरात में।











लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ।
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ।।












फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं!!!
जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान कहते हैं!!!











बेस्ट देशभक्ति शायरी

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की,
तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे।











कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं।











हम हाथ मिलाना भी जानते है..उखाड़ना भी…
हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी…
वन्देमातरम !!
जय हिन्द !!












desh bhakti status hindi

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जान कुर्बान है।
जय हिन्द











चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।











Read Also: देशभक्ति कोट्स

भारत का जो करना नमन छोड़ दे,
कह दो वह मेरा वतन छोड़ दे,
मजहब प्यारा है, जिसे देश नहीं,
वो इसकी मिट्टी में होना दफन छोड़ दे…!!!
वंदे मातरम











वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना…
भाई जी…
सुना है कल देशभक्ति दिखने
वाली तारीख हैं।












बर्फ के पहाड़ों पर आग सा जलता है,
रेत के रेगिस्तान में वो हिम सा ठहरता है।
एक फौजी ही तो है जनाब,
जो देश पे मर कर भी जिंदगी जी जाता हैं।











Desh Bhakti Shayari Stauts for WhatsApp

चलो फिर से खुद को जगाते हैं…
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं…
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से…
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं।











अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है।











देश भक्ति स्टेटस दबंग

दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो।












अगर मैं आगे पढ़ता हूं तो हो सकता है कि मैं मर जाऊं,
और पीछे हटू तो मेरे तिरंगे का अपमान है!
इसलिए मुझे हमेशा आगे बढ़ना ही रहना होगा।
भारतीय सेना











देश भक्ति status

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है,
है दोनों इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त,
बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान।











Read Also: 26 January Quotes in Hindi 2021

मर मिटे इस मिट्टी के लिये,
जो स्वर्ग से भी प्यारी हैं।
बाहें खोल ए मातृभूमि,
‘दुनिया में सबसे प्यारी हैं।











देशभक्त स्टेटस (desh bhakti geet status)

ना सरकार मेरी है! ना रौब मेरा है!
ना बड़ा सा नाम मेरा है!
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै “हिन्दुस्तान” का हूँ….
और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
जय हिन्द












मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
जय हिन्द











deshbhakti status

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।











चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो वाला याद करलें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वह धारा याद कर ले…











देशभक्ति शायरी 2023 (status desh bhakti)

अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।












चिराग जलते है तो जलने दो
आसमां रोशन होता है होने दो
बंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधा
अब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो।











कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।











Read Also: desh prem status

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खून से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है।
जय हिन्द











ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं!!
वंदे मातरम












Independence Day Shayari in Hindi

बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।











desh bhakti ke status

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
जय हिन्द











हिन्दुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा…
ये नया हिन्दुस्तान है…
ये घर में घुसेगा भी और मरेगा भी…।।
जय हिन्द !!











खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है।
जय हिन्द












ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।











15 August Quotes in Hindi

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।











फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून
मेरी नींद के लिए था।











खूब बहती है गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो मुझको
छत पर मेरे एक तिरंगा रहने दो।












स्टेटस देश भक्ति (desh bhakti hindi status)

ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर,
सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।











जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
जय हिन्द











लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।











दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं।
Vande Matram












Mera Bharat Mahan Shayari in Hindi

गूँजे कहीं पर शंख,
कही पे अजाँ हैं,
बाइबिल है, ग्रन्थ साहब है,
गीता का ज्ञान हैं,
दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,
दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं।











देश भक्ति कोट्स (desh bhakti status shayari)

मेरा कत्ल कर दोकोई शिकवा ना होगा,
मुझे धोखा दे दो कोई बदला न होगा,
पर जो आँख उठी मेरे वतन ए हिन्दुस्तान पे,
तो फिर तलवार उठेगी और फिर
कोई समझौता न होगा!











जो भी हिन्दुस्तान को मिटाना चाहेगा…
वो मिट्टी में मिल जाएगा.. वन्देमातरम!!











मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
जय हिन्द












Read Also: Inspiring Desh Bhakti Shayari Status in Hindi

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।











status in hindi desh bhakti

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं।











उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं
क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।











दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,
ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान।












Desh Bhakti Lines In Hindi

चाहे हमें एक वक़्त का खाना ना मिले,
बदन पे कपड़े ना हो, सिर पर छत्त ना हो,
लेकिन जब देश की आन की बात आती है…
तब हम जान की बाज़ी लगा देते हैं…।।
जय हिन्द !!











अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
जय हिन्द











देश भक्ति स्टेटस डाउनलोड (desh bhakti facebook status)

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।











कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,
जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।












भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।











Read Also: Shayari On Bharat Mata

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।
जय हिन्द











ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…दुल्हन के माथे पे बिंदिया।
I Love My India











देश भक्ति के स्टेटस

शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।












Heart Touching Desh Bhakti Shayari

मन को खुद ही मगन कर लो,
कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो।











desh bhakti par status

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।











गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है
सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है
दिल से तुमको नमन हैं करते
ये आजाद वतन जो दिलाया है।
जय हिन्द











Patriotic Lines For India In Hindi (देश भक्ति स्टेटस इन हिंदी)

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम!
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे!!












Patriotic Lines In Hindi

जिसके दिल में, प्यार नहीं, आजादी का,
हक़दार नहीं. मेरा वतन, गुलज़ार है, यहाँ ख़ारों से, इक़रार नही।











हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
और बदले में दे दी ये पावन आजादी।











Desh Bhakti Status Attitute

आओ झुककर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू इस देश के काम आता है।











जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ!!
जय हिन्द












indian army shayari status

इस वतन के रखवाले हैं हम
शेर ए जिगर वाले हैं हम
मौत से हम नहीं डरते
मौत को बाँहों में पाले हैं हम।
वन्दे मातरम…











हक मिलता नही लिया जाता है,
आज़ादी मिलती नही छिनी जाती है,
नमन उन देश प्रेमियों को जो देश की आज़ादी की जंग के लिये जाने जाते है।











देश भक्ति फेसबुक स्टेटस

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए।











तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार” से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
मेरा लहराने में कम और कफन में ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं।












देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें।
जय हिन्द











15 August Desh Bhakti Shayari Status

जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी
है धन्य वो उनकी जवानी।।
जय हिन्द!!











देशभक्ति स्टेटस हिंदी (desh bhakti status hindi)

चढ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं.
जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं।











Read Also: देश भक्ति स्टेटस शायरी

दाबोगे अगर और उभर आयेगा भारत,
हर वार पर कुछ और निखर जायेगा भारत
दस-बीस जाहिलों को ग़लतफ़हमी हुई है,
दो-चार धमाको से ही डर जायेगा भारत।












दिलदारों सा दिल रख कर ।
वहाँ भी अपनी यारी निभा लेते है,
हँसी ठिठोली की खूब बातें कर
मन के जज़्बात को आसानी से छुपा देते है।।











Attitude Desh Bhakti Status in Hindi

खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर
इस तरफ आने पाये ना रावण कोई
तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे
छू ना पाये सीता का दामन कोई
राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो।।
जय हिन्द











इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई।।











ऐ मेरे प्यारे वतन,
ऐ मेरे पिछड़े चमन
तुझ पे दिल कुर्बान।।












देशभक्ति स्टेटस इन हिंदी

दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।











शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।











दूरियां हो मगर दिल से प्यार ये कम नहीं करना
हमारी याद भी आये तो कोई गम नहीं करना
मिलूंगा मैं तुम्हें जब फ़ौज से फुर्सत मिली दिलबर
‘अगर ना लौट कर आया तो आंखें नम नहीं करना।











देशभक्ति स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग
लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग।।
जय हिन्द












अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं
आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं।।











ऐ पाक, तेरा ख़्वाब नजारा ही रहेगा,
तू क़िस्मत का मारा है मारा ही रहेगा,
तेरे हर सवाल का जबाब करारा ही रहेगा,
कश्मीर हमारा हैं और हमारा ही रहेगा।











देश भक्ति शायरी 2023

आरजू बस यही है
दम निकले तो तेरी बन्दगी में
जय हिंद का नारा हो,
तिरंगा कफ़न हमारा हो।











उड़ जाती है नींद ये सोचकर
कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां
मेरी नींद के लिए थीं।।
जय हिन्द












देश भक्ति सुविचार हिंदी

लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ।।











हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट “Best Desh Bhakti Status in Hindi” पसंद आई होगी। इसे आगे शेयर जरूर करें और हमारे

  • Categories Status Tags