Diwali Status in Hindi जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार-द्वार आए दीपावली।दिवाली के अवसर पर बेहतरीन स्टेटस | Diwali Status in Hindi 2022
Diwali Special Status
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ।
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये।।
|
|
क्या भरोसा मोबाईल का, बैटरी का, चार्जर का, नेटवर्क का, बेलेन्स का, दिवाली स्टेटस मैं प्रार्थना करती हूँ भगवान् से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार… आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो, दिल से ग़मों की विदाई कर दो, दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, Diwali Status in Hindi बुरा ना मानो होली है… यह कह कर किसीने मुझ पर रंग फेंक दिया था… दीपावली स्टेटस (dipawali status) “दीवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों, दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
इन्टरनेट का, लाईफ का, टाईम का, इसलिए Advance में Happy Diwali.
सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी,
सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय, सम्मान,
सरस्वती और स्नेह दे।
शुभ दीपावली।।
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार…
जीवन में आयें खुशियाँ आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
अगर दिल ना लगे कहीं तो, आ जाओ मेरे घर
और मेरे घर की सफाई कर दो… और याद रहे यह Offer दिवाली तक ही है।
Status on Diwali in Hindi
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
आज ‘बुरा ना मानो दिवाली है’ यह कहकर मैंने उस पर **बम** फेंक दिया
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।”
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
।।卐 शुभ दीपावली 卐।।
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते। अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते।
‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।
हैप्पी दिवाली
|
|
दीपावली के स्टेटस (diwali ke status) “है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार, दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहें। फूल की शुरुआत कली से होती है.. जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है “ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना; जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना; खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें, खुशियाँ हों overflow, मस्ती कभी न हों low, दिवाली के स्टेटस (happy diwali hindi status)
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..”
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी, आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
Happy Diwali
दीपावली की शुभकामना सन्देश (Deepawali Shubhkamna Sandesh)
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है.. अपनों की शुरुआत आपसे होती है।।
ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ।।
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना; ईद हो या हो दिवाली बस खुशियों से मनाना।।
हैप्पी दिवाली
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं, आप उस से भी ऊपर जाएँ
दीवाली की शुभकामनायें
दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ, “जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, दीपावली स्टेटस इन हिंदी (happy diwali status hindi) हर घर में हो सदा, माँ लक्ष्मी का डेरा; हर शाम हो सुनहरी,
अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ,
आप और आप के परिवार की दीवाली शुभ और मंगलमय हो।
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ, खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली”।
और महके हर सवेरा।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
“दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास; पटाको की बौछार, धन की बरसात, दीपावली का यह प्यारा त्योहार… जीवन में लाये खुशीयाँ अपार दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..दुआ है diwali ka status “अपने मन के मन्दिर मे उजाले भर के देखें हम, सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर के देखें हम, Diwali Status for Whatsapp in Hindi दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मैं एक नयी रौशनी दे, कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार, दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे “पल पल सुनहरे फूल खिले; कभी ना हो, कांटो का सामना; जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे; “दिवाली पर्व है, खुशियों का, उजालो का, लक्ष्मी का! तुम्हारी आँखें पटाखा, तुम्हारे होंठ राकेट श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें Diwali Hindi Status in Hindi “रोशन हो जाए घर आपका, सज उठे आपकी पूजा की थाली,
हरपल हर दिन आपके लिए लाये, ‘दीपावली’ का त्योहार!
शुभ दीपावली!”
शुभ दीपावली संदेश (Happy Diwali Messages in Hindi Font)
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभ कामना करें हमारी स्वीकार।
Happy Diwali।
कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए।।
ॐ दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ ॐ
चलो अब मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम
भुला कर शिकवे इस मन के दीवाली ख़ुशी से मनायें हम।
दिवाली की शुभ कामनायें
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दीवाली के इस पवन अवसर पर
शुभ दीवाली
सुख सम्पति मिले आपको अपार, दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार।
Funny Diwali Status Facebook
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।
यही है, इस दीपावली, पर हमारी दिल से ‘शुभकामना’!
शुभ दीपावली!”
इस दीपावली पर आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो;
दुनिया उजालो से रोशन हो; और घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली!”
दिवाली स्टेटस हिंदी (Diwali 2 line status in Hindi)
तुम्हारे कान चरखड़ी, तुम्हारी नाक फुलझड़ी
तुम्हारा स्टाइल अनार, तुम्हारी शख्सियत bomb
SMS करो जल्दी वरना I am coming with aggarbatti
दुखों का नाश करें प्रेम की फ़ुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करें
रोशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशीयाँ लाये।
Happy Diwali!
दिल में यही उमंग है मेरे, खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली”
एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से…चाहतें हैं लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा, धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार “धनतेरस’ में आप धनवान हो दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार, मैं अपना मन सिर्फ पूजा, अर्चना, आरती, श्रद्धा, उपासना और प्रार्थना में लगाना चाहता हूं! सफ़लता आपके कदम चूमती रहे, खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा, दिवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हों, “कोयल को आवाज ‘मुबारक’; आवाज को सुर ‘मुबारक’; सुर को संगीत ‘मुबारक’ “जब तक नकली मावा, नकली घी की मिठाई वाली खबरें न्यूज़ में नहीं आ जाती,
आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें हो पूरी आपकी और आप मुस्कराओ दिलो-जान-से॥
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज, ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं।
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे
उजाला दीपो का त्योहार.!
‘रूपचौदास’ में आप रूपवान हो; ‘दिवाली’ में आपका जीवन जगमगाता हो
‘भाईदूज’ पर रिश्तों में मिठास हो…
शुभ दीपावली!”
दिवाली विशेस इन हिंदी
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार।
आपके पड़ोस में कोई रहती है, तो बताओ!
शुभ दीपावली!
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि पड़ौसी भी देखते रेह जाएँ। Happy Diwali!
तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
आँगन में धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा, घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए।
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं*
Whatsapp Status on Diwali in Hindi
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।
और आपको हमारी तरफ से
दिवाली मुबारक!”
तब तक लगता ही नही है की दिवाली आने वाली है।
काश, आपको प्रदुषण-रहत और मिलावट-रहत दिवाली की बक्शीश हो!”
मैं प्रार्थना करती हूँ भगवान से कि वो आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति,
स्वरूप, संयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय,
सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे। शुभ दीपावली।
|
|
“स्वर्ग लोक से माता लक्ष्मी, ब्रम्ह लोक से, ब्रम्हा जी, कैलाश से, शिव जी “हरियाणा और महाराष्ट्र के लोग अगर सस्ते पठाखे ख़रीदना चाहते हों तो इस दिवाली पर ये प्रण ले Diwali Status in Hindi दिवाली तुम भी मनाते हो, दिवाली हम भी मनाते हैं, बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दियें जलाते हैं “आज ढाई-तीन बजे के बाद उन लोगो को टेंशन शुरू हो जायेगा < हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह Diwali Status in Hindi पसंद आयेंगे। Diwali Status in Hindi आगे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरूर करें। आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। Read Also
और पृथवी से मेरी तरफ से
दिवाली मुबारक!”
Congress, NCP, INLD और Shiv Sena के आफिस से सम्पर्क करें।
शुभ दीपावली।”
कि ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे, सबको करेंगे शिक्षित
और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..।।
और तुम दिल जलाते हो!
शुभ दीपावली!
जिन्होंने कहा था कि
Payment दिवाली बाद दे दूंगा!”
Diwali Status English