छठ पूजा शायरी और स्टेटस

Chhath Puja Shayari in Hindi: छठ पूजा पर छठ माता और भगवान सूर्य की पूजा की जाती है, इसे कार्तिक छठ भी कहा जाता है। यह कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाई जाती है। इस दिन श्रद्धालु गंगा नदी के तट पर गंगा नदी के पवित्र जल से स्नान करते है।

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस पूजा के जरिये भगवान सूर्य को धन्यवाद दिया जाता हैं और हमारे रोगमुक्त होने की कामना की जाती है। इस दिन माता छठी की पूजा की जाती है।

छठ पूजा शायरी | छठ पूजा स्टेटस | Chhath Puja Shayari in Hindi

chhath puja par shayari

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार..










छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
की सब जगह आपका नाम हो,
दिन दूना रात चौगुना व्यापार हो
घर और समाज में आप करें राज
यहीं कामना है हमारी आपके लिए
छठ की ढेरों शुभकामनाएं!!










chhath puja whatsapp status in hindi

छठी मैया का आशीर्वाद मिल जाएँ,
तो मेरा जीवन खुशियों से खिल जाएँ.
जय हो छठी मैया की
हैप्पी छठ










सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!










देखी मैंने नयी नयी दुनिया,
देखी मैंने नयी नयी खुशियाँ,
दिवाली जब जाता दुःख तब होता है,
फिर आती है खुशियां हज़ार,
छठ पूजा खुशियां लती है बेशुमार।










chhath puja status

छठ का त्योहार आया है,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाया है,
धन-धान्य से भरा रहे खेत खलिहान,
सूर्य के प्रकाश से सब जगमगाया है.
छठ पूजा की शुभकामनाएँ











सबके दिलो मे हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे ग़म,
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम…










छठ पूजा स्टेटस हिंदी (Chhath Puja Shayari)

छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा
जीवन रहे सदा बहार
छठ की हार्दिक सुभकामनाएँ










निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!










छठ पूजा आए बनके उजाला,
खुल जाये आप की किस्मत का टला,
हमेशा आप मपैर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
Wish u Very Very Happy Chhath Puja











chhath puja status in hindi

सत्य, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
हैप्पी छठ पूजा










हो पूरा आपका हर सपना,
दिल में न रहे बाकी कोई अभिलाशा,
सच्चे दिल से ये कहते है,
सूर्य देव से पार्थना यही करते है,
तेरी मनोकामना पूरी करे,
तेरी खली झोली को खुशियों से भर डाले,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए










जिनका सूरज आज मलिन है कल चमकेगा
बाँस के सूप पर साँझ के सूर्य को आस का अर्ध्य है
Happy Chhath Pooja










Read Also: छठी मैया शायरी Chhath Puja Ki Shayari)

कोई दुःख न हो,
कोई ग़म न हो,
कोई आंख भी नम न हो,
कोई दिल किसी का तोड़े न,
कोई साथ किसी का छोड़े न,
बस प्यार का दरिया बैठा हो,
काश छठपूजा ऐसा हो..!!











छठ का पूजा जो करता है,
सकुन दिल को मिलता है,
सुबह सुबह जो जाते घाट पे,
हर्ष भी उल्लाश देखने को मिलता है,
कितने भक्त है छठी मईया के,
देख के मन खुश हो जाता है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए!!










कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं..










chhat puja shayari

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सारा जग जगमगाया है
छठ पूजा की शुभकामनाएँ










चिड़िया बाग़ में जब चचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है











इस छठपूजा में आपको प्यार मिले जहाँ का,
ख़ुशी मिले संसार की और
बादशाहत मिले ज़मीं के साथ साथ आसमान की,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!










आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति आपर,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार










छठ पूजा शायरी इन हिंदी (Chaiti Chhath Puja Shayari)

गेहूँ का ठेकुआ, चावल के लड्डू ,
खीर, अन्नानास, निम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी,
बाटें घर-घर लड्डू.
जय छठी मैया
Happy Chhath Puja










नदी किनारे आये जब सूरज की लाली,
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली,
आग्रह देते सब सूर्य देव को,
भोग लगते सब छठी मइया को,
छठ का त्यौहार मुबारक हो सबको.











इस छठ पूजा में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो
कामयाबी चुमते रहे कदम हमेशा
छठ पूजा मुबारक हो तुजे मेरे यार
हैप्पी छठ पूजा










सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!










सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं










Read Also: FB Status Chhath Puja

खुशियों का त्यौहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान.
हैप्पी छठ पूजा











खुश रहे तू हमेशा यही कामना करते है हम,
न करना तुझे ज़िन्दगी में दुःख का सामना,
पग पग में बिछे हो तेरे फुल,
करना पड़े तुझे कांटो सामना,
मेरे और मेरे परिवार के तरफ से,
करो कबूल छठ पूजा की सुभकामनाये,










एक पुरे साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूम धाम से मनाया है,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ…!!










छठ पूजा आये बाके उजाला
खुल जाये आप की किसमत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका चाहने वाला
Wish you a very very Happy Chhath Puja










आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएँ,
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं.
पूरे परिवार सहित आपको छठ की शुभकामना











Chhath Puja Image Shayari Hindi

ये छठी मैया का वरदान
सकती मुझमे देखो बेशुमार
रखते ही जो दुसरो से बैर
उनके हांथो में आता सिर्फ हार
रखे ख्याल जो दुसरो का
छठी मईया उसपे रहती हमेशा मेहरबान है।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए










छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो
धन और समृद्धि से भरा रहे घर
हर कार्य में आपकी विजय हो
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja










साथ घोड़ो के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आयें आपके द्वार,
किरणों से भरे आपका घर संसार,
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्यौहार.
हैप्पी छठ










आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए.
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!!!!











छठ का आज है पावन त्यौहार,
सूरज की लाली माँ का हैं उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद.
हैप्पी छठ पूजा










Happy Chhath Puja Shayari

छठ पूजा करने वाला सुख शांति को पाता है,
छठी मईया के भक्तों को देख के मन खुश हो जाता है,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाए










पूरे एक साल के बाद,
छठ पूजा का दिन आया है,
सूर्य देव को नमन कर,
हमने इसे धूमधाम से मनाया है.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं










छठ पूजा पर शायरी (chhath shayari)

इस छठ पर्व पर आपके घर सुख-समृद्धि की वर्षा हो
माता छठ का वास हो, और बुराइयों का नाश हो।
छठ पूजा की शुभकामना











जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे है हमारे सूर्य देव,
आओ मिलकर करे इस छठ पर उनकी पूजा.
हैप्पी छठ पूजा










त्याग ही जीवन का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
सूर्य देव को प्रार्थना अर्पित कीजिये
छठ पर्व की शुभकामना हमसे ले लीजिये।










chhat puja status

छठ पूजा आयें बनके उजाला,
खुल जाएँ आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यहीं दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.
हैप्पी छठ










छठ पर्व पर सूर्य का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो
सुखी रहें आप सभी हमेशा
छठ मैया करें हर प्रार्थना स्वीकार
Happy chhath puja











पूरे हो आपके सारे AIM,
सदा बढती रहे आपकी FAME,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले a lot of Fun & Masti.
आपको और आपके पूरे परिवार की मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा!!!!










chhat puja status in hindi

आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज है मन भावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख सम्पति अपार,
छठ की शुभकामनाएं करें स्वीकार.
Happy Chhath Puja










************

हमने यहाँ पर Chhath Puja Shayari in Hindi शेयर की है। उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आई होगी। इसे आपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Read Also