हे गणराया तेरे बिना मैं, आदिस्तुताय कहा चला में, आकार लेने चला ख्वाब मेरा, साकार होने लगा ख्वाब मेरा, गणपति बाप्पा मौर्या।।
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे, हर दम हर काम में मिले सफलता, कभी ना आये जीवन में कोई गम।
वाह बाप्पा आज तु जा रहाँ हैं तो आसमा कल से हि रो रहा हैं..!
पग में गुलाब के फुल खिलते हैं तुम्हें हर खुशी मिले & जो तू चाहती है कभी ना हो & तुम्हें कष्टों का सामना यही है गणपति बाप्पा मोरिया की चतुर्थी की शुभकामनाएं |
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया; कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया; गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी जाता है गणेश जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो, आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
आज की पूजा में हमारे प्रेम मैं तीन ही गवाह होंगे एक में खुद, ~ एक मां और एक ” माय फ्रेंड गणेश “
Ganpati Status in Hindi
गणपति जी का सर पर हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो; खुशियों का हो बसेरा, करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो!
श्री गणेश जी महाराज आज इतनी सी इच्छा पूरी करना, जब भी मैं तेरी पूजा करूं, तो मेरे बगल में सिर्फ वह पगली खड़ी रही जिसे मैं प्यार करता हूं |
परंपरा हम भी निभाते है, मोरया की वंदना हम भी करते है, गर्व से बजाते है और बाप्पा को भी नचाते है, इसलिए तो कहता हूं, बाप्पा बाप्पा मोरया!!
बहुत ही प्रेम से एक सवाल का जवाब जरूर बताना की आप सबसे ज्यादा से किस से प्रेम करते हो जय हो गजानंद की
सांसे थाम कर रखो, कुछ हलचल होने वाली है, ढोल ताशे की आवाज़ से गणपति बप्पा आने वाले है!!
बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है, गणपति का रूप निराला है, चहरा भी कितना भोला भाला है, जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है।।