ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ, सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, क्रिसमस और नव वर्ष की, शुभकामनाएं भेज रहा हूँ
आया है क्रिसमस का त्यौहार, चलो मनायें जमकर इसबार, देते हैं आपको ढेर सारी बधाई, खत्म करो आज सारी लड़ाई।
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते, हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह, खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ
Merry Christmas Shayari in Hindi
क्रिसमस को दिल से मनाये, अन्दर की अच्छाई को जगाये, जो रहे जाते है इस दिन भी खुशियों से अनजान, उन तक क्रिसमस की हर ख़ुशी पहुंचाएं।
बच्चों का दिन तौफों का दिन, सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा, भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना, आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !
क्रिसमस आये बनके उजाला खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला!
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये, क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये, सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें, और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें! हैप्पी क्रिसमस
christmas shayari
इस क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा भरा हो और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
जीवन में लाए खुशियां अपार सांता क्लॉज़ आए आपके द्वार शुभकामना हमारी करे स्वीकार क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार क्रिसमंस की हार्दिक शुभकामनाएं
Merry Christmas Hindi Shayari
आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने, दिल में छिपी हो जो भी अभिलाषाएँ, ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये, क्रिसमस पर आपके लिए हमारी यही शुभकामनाएँ।
क्रिसमस आये बन कर उजाला, खुल जाए आप की किस्मत का ताला, हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला मेरी क्रिसमस
क्रिसमस आया क्रिसमस आया, बच्चों का है मन ललचाया। सांता क्लॉज़ आएंगे, नए खिलौने लाएंगे। सांता क्लॉज़ ने दी आवाज, एनी आओ, पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ, यीशु की ये याद का दिन है, बच्चों का ये प्यार का दिन है।
हो न कभी प्यार कम और न हमारी मोहब्बत, दुआ है हमारी और है हमारी ये चाहत, खुशियां आपके कदम चूमे और ग़म करे आपसे नफरत।
आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने, और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं, यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए, आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं.. मेरी क्रिसमस
आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार हैप्पी क्रिसमस
ना दिमाग से ना ज़ुबान से, ना पैगाम से ना मैसेज से, ना गिफ्ट से, आपको क्रिसमस मुबारक सीधे दिल से।
चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है सितारों ने आसमान को सजाया है लेकर तोहफा अमन और प्यार का देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं
Merry Christmas Shayari in Hindi
क्रिसमस का उमंग और उत्साह हमेशा आपके जीवन को खुशियों से सराबोर रखे मेरी क्रिसमस
सांता से माँगी हैं खुशियाँ तुम्हारे वास्ते, सदा खुशियों से भरे रहें जीवन के रास्ते, हँसी तुम्हारे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।
लो आयी मस्ती की बहार, मांगो क्या चाहिए उपहार, सांता क्लॉज़ उनको ही देंगे, जिनका होगा सद्व्यवहार, किस उधेड़बुन में गए फंस, आया है भाई हैप्पी क्रिसमस।
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नया उमंग है आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें
Christmas Day Shayari
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम, क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम !
रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाये, क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये, सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये, और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें।
christmas shayari hindi
खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते, हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुशबु फूल का साथ निभाती है जिस तरह.
इस बार क्रिसमस पर मिले आपको ढेरो उपहार, खुशियों का साथ अपनों का प्यार, खूब अच्छा हो आपका आने वाला साल, मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।
लो आ गया जिस का था इंतजार, सब मिल के बोलो मेरे यार, दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार, मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार..