Karwa Chauth Quotes in Hindi
करवा चौथ पर अनमोल विचार | Karwa Chauth Quotes in Hindi
करवा चौथ का दिन हैं,
तुम्हारी यादों से भरे है हम,
तुम बिन ज़िन्दगी कितनी बेरंग होगी,
ये सोच के कई बार डरे है हम.
Happy Karva Chauth
|
|
उम्र तुझे मेरी भी लग जाये
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये
करवा चौथ है बहुत सुहाना
गर मैं रुठुं तो तुम मानना
दिल मेरा फिर से तेरा प्यार माँगे,
प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार माँगे,
प्रेम, स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी,
ऐसा साथी पूरा जग संसार माँगे।
।हैप्पी करवा चौथ।
|
|
“करवा चौथ की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी!”
करवा चौथ की शुभकामनाएं
|
|
अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
|
|
जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
तुम और मैं कभी रूठे ना
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे
|
|
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर ओर
माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई /
|
|
Read Also: karva chauth par suvichar
पूरा दिन है आज हमारा उपवास ******** माथे की बिंदिया चमकती रहे Karwa Chauth Quotes in Hindi आज फिर आया है मौसम प्यार का, “चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं, हैप्पी करवा चौथ! जब तक ना देखें चेहरा आपका दिल खुशियों का आशियाना हैं, आज का दिन है नाम तुम्हारे बिना खाए पिए व्रत करना, ******** karva chauth suvichar करवा चौथ का पावन व्रत मैंने मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है, हाथों में रंग बिरंगी सतरंगी, “करवा चौथ का त्यौहार आया है, आज मुझे आपका खास इंतजार है Karwa Chauth Quotes in Hindi आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार “करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है.. चाँद की पूजा करके करती हूँ जब तक ना देखे चेहरा आप का, सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पर है..
पति आये जल्दी यही है आस
ना तोडना हमारी ये आस
क्योंकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
हाथों में चुडिया खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ
ना जाने कब होगा दीदार चाँद का,
पिया मिलान की रात है ऐसी आयी,
आज फीर निखरेगा रूप मेरे यार का।
तुम्हारी सलामती की दुआ..
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।”
हैप्पी करवा चौथ!
आज सजी हूँ दुल्हन सी में
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया…!!
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
इससे दिल में बसाये रखना
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना.
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री से
रहो साथ मेरे समाँ जाओ साँसों में
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूंही प्रेम बंधन में बंधे रहे,
मेरे दिल की बस यही आशा है!
शुभ करवा चौथ
आपके लिए किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और
सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
चूड़ियां है सजाए गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी!
करवा चौथ की हार्दिक बधाई बधाई
खुशियां हजार लाया है, हर सुहागन ने चांद
से थोड़ा सा रूप चुराया है!” हैप्पी करवा चौथ
करवा चौथ के दिन पर आपका दीदार है
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है
हर साल मनाएं हम यह त्योहार
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल
इस व्रत की हर रसम निभाऊँगी..
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊँगी..
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी..
जब बादलों को चीर कर चाँद की एक किरण दिखेगी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनायें।
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥”
हैप्पी करवा चौथ!
मैं तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाये मेरी भी
उमर गम रहे हर पल तुझसे जुदा
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
आज एक चाँद दूसरे चांद के इंतजार में है..!!
शुभ करवा चौथ
“माथे की बिंदिया सदा चमकती रहे, सुख-दुःख में हम-तुम चांद की रोशनी ही पैगाम है ख़ुशी से दिल को आबाद करना धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावे, “आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं कब तुम आओगे पिया, ******** इस जीवन में मुझे, जो मिला है तेरा साथ
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे!”
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
लाई आपके लिए मन में खुशियां हैं छाई
सबसे पहले आपको हमारी तरफ
से करवा चौथ की ढेर सारी बधाई!!
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना
करवा चौथ की शुभकामनाएं
धन्य वह जो देवी रूप पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!!
अपने हाथों से पानी पिलाकर तूम,
कब गले लगाओगे पिया!”
करवा चौथ की शुभकामनाएं
दुःख सारे मिट गए, हुआ खुशियों का आगाज़
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
ओ चाँद मेरे दुनिया तेरी चाँदनी नही आती आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे, तिथियाँ होती परिवर्तित खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए हमारे रस्मी चांदों के आगे अज सानु तुसी दा इन्तजार हैं ******** ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए एक अदा आपकी दिल चुराने की Karwa Chauth Quotes in Hindi आज करवाचौथ पर मन में हजारों चाह हैं, जो अमृत पीते हैं उन्हें देव करवा चौथ का ये त्यौहार, व्रत रखा है मैंने Read Also
प्रियतमा – मिलन के शर्त, सहारे
कविता रचना के भाव न्यारे
दिये दुनिया को शब्द तुम्हारे
चाँदनी ,शीतलता, शुभ्रता ये सारे
ओस की बुँदे छोड़ो, नल मे पानी नही आती
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
आमवस्या,पूर्णिमा नियम वर्तित
बादल भी देता है राहत
पर गड्ढो से बचने की चाहत
करने सर आसमानी, मुझे नही आती
अच्छे स्वास्थ्य तथा लम्बी उम्र की
कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन
चांदत्व ही तुम ले भागे
कृत्रिम चांदों की चाँद मिचौनी
तेरे तरह ही पाक्षिक बौनी
उनकी आने जाने की कहानी मुझे नही भाती
ये दिन हैं करवा चौथ दा
तुहाडी लम्बी उम्रा दी सानु दरकरार हैं
छेती आणा साडे पी असी नु तुहाडा इन्तजार हैं |
मुझे बस तेरी की एक झलक चाहिए
आज भीगी हें पलके तुम्हारी याद में
आकाश भी सिमट गया अपने आप में
औंस की बूँद ऐसे गिरी ज़मीन पर
मानो चाँद भी रोया हो तेरी की याद मे
है चाँद सितारों में चमक तेरे प्यार की
हर फूल से आती है महक तेरे प्यार की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद और
जिद हमारी चाँदको पाने की
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं,
चाहती हैं सजनियाँ साजन बसे हों पास में।
आ भी आओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में।।
हैप्पी करवा चौथ!
और
जो विष पीते हैं उन्हें ‘महादेव’ कहते है
लेकिन विष पीकर भी जो अमृत जैसा मुंह बनाए उसे
‘पतिदेव’ कहते हैं…
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई.