ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं?

इस लेख में EWS प्रमाण पत्र क्या है, EWS प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है, EWS प्रमाणपत्र लाभ, EWS प्रमाण पत्र दस्तावेजों की आवश्यकता, EWS Certificate Kaise Banaye आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे।

हमारे भारतीय समाज में कई जाति वर्ग के लोग रहते हैं और प्राचीन काल में उनके साथ होते आ रहे शोषण के कारण ही संविधान में निर्माण के समय ही एसटी, ओबीसी, एससी वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण निर्धारित कर दिए गए थे।

लेकिन आज कॉन्पिटिशन इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि सामान्य वर्ग के लोगों के लिए भी रोजगार पाना बहुत मुश्किल हो चुका है।

ऐसे में सामान्य वर्ग में जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्हें भी कुछ सहायता मिले इसके लिए सरकार की तरफ से एक नया कानून जारी किया गया।

जिसके अंतर्गत अब सामान्य वर्ग के लोग भी विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए उनके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

क्योंकि यही सर्टिफिकेट सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक रुप से कमजोर होने का प्रमाण देता है, जिसके आधार पर वे छूट प्राप्त कर सकते हैं।



तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र के जरिए कितनी छूट निर्धारित की गई है, कौन-कौन लोग इस सर्टिफिकेट के लिए पात्र हैं और EWS सर्टिफिकेट कैसे बना सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस (EWS) का फुल फार्म

EWS का फुल फॉर्म इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (Economical weaker section) होता है। हिंदी में इसका अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है।

ईडब्ल्यूएस क्या है? (EWS Certificate in Hindi)

ईडब्ल्यूएस कानून को भारत सरकार के द्वारा 20 जनवरी 2019 को जारी किया गया। साल 2019 को भारतीय संविधान 103 वे संविधान संशोधन अधिनियम के अंतर्गत अनुच्छेद 15 और 16 में खंड 6 शामिल किया गया, जिसमें सामान्य वर्ग में आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में 10% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया।

इससे पहले केवल एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी में आने वाले लोगों को ही आरक्षण मिलता था। लेकिन अब सामान्य वर्ग का कोई भी व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर है, वह इसका प्रमाण देकर आरक्षण प्राप्त कर सकता है।

आर्थिक रूप से कमजोर होने के प्रमाण के लिए उसके नाम से एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जिसे EWS certificate कहा जाता है।

इस सर्टिफिकेट में उस संबंधित व्यक्ति के घर की सालाना आय और उसके संपत्ति के बारे में विवरण होता है।



EWS certificate का उद्देश्य

सरकार के द्वारा ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी करने का मुख्य उद्देश्य समाज में सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता करना है।

पहले एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी वाले लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण मिलते आ रहा था। लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो सामान्य श्रेणी में आते हैं और गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, जिनके लिए दो पल की रोटी भी जुटा पाना मुश्किल है।

ऐसे में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने, सरकारी नौकरियों में छूट पाने इत्यादि का मौका उन्हें नहीं मिल पाता था।

इस भेदभाव को खत्म करने एवं सभी को उसके फाइनेंसियल स्टेटस के आधार पर आरक्षण मिले इस उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस कानून को पारित किया है।

Categories Featured Tags