इंदिरा गांधी के अनमोल विचार

Indira Gandhi Quotes in Hindi

Image: Indira Gandhi Quotes in Hindi

इंदिरा गांधी के अनमोल विचार | Indira Gandhi Quotes in Hindi

जब कभी भी आप एक कदम आगे बढ़ाते हैं,
आप किसी न किसी को डिस्टर्ब करते हैं।










“यदि देश की सेवा करते हुए मेरी मृत्यु भी हो जाये तो
मुझे इसका गर्व होगा। मुझे पूरा विश्वास है
कि मेरे खून का एक-एक कतरा राष्ट्र के विकास में
योगदान और इसे सुदृढ़ और उर्जावान बनाएगा।“










“प्रश्न पूछने की ताकत सभी
मनुष्यों का जन्मसिद्ध अधिकार है।”










हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि
भारत में ताकत का प्रतीक एक महिला है










“एक राष्ट्र की शक्ति उसकी आत्मनिर्भरता में है,
दूसरों से उधार लेकर पर काम चलाने में नहीं।”










“एक देश की शक्ति इससे नही आंकी जाती की
उसमे दुसरे देशो से क्या उधर लिया है
बल्कि इससे आंकी जाती है
एक देश ने खुद का प्राप्त किया है।”











एक देश की ताकत अंततः इस बात में निहित है
कि वो खुद क्या कर सकता है ,
इसमें नहीं कि वो औरों से क्या उधार ले सकता है।










क्रोध कभी बिना तर्क के नहीं होता,
लेकिन कभी -कभार ही एक अच्छे तर्क के साथ।










Read Also: quotes of indira gandhi in hindi

“लोग अपने कर्तव्य भूल जाते हैं
लेकिन अपने अधिकार उन्हें याद रहते हैं।










“डरपोक लोग एकदिन धरती पर कब्ज़ा
जरुर कर सकते है लेकिन शीर्षक
पर कब्ज़ा नही कर सकते।”











Indira Gandhi Quotes in Hindi

मेरे पिता एक राजनीतिक व्यक्ति
और संत थे लेकिन मैं
केवल एक राजनैतिक औरत हूँ।










“आप भींची मुट्ठी से
हाथ नहीं मिला सकते।










“जब कभी भी आप एक कदम आगे
बढाओगे तो आपके रास्ते में
मुश्किलें तो आयेंगी ही।”










मेरे सभी खेल राजनीतिक खेल होते थे,
मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी,
मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था।











“प्रश्न कर पाने की क्षमता ही
मानव प्रगति का आधार है।










indira gandhi famous quotes in hindi

“आपको किसी भी क्रिया के मध्य में
रहना चाहिये और प्रतिक्रिया देते समय
जोश से भरा हुआ होना चाहिये।”










प्रश्न करने का अधिकार
मानव प्रगति का आधार है।










“मेरे सभी खेल राजनैतिक होते थे ;
मैं जोन ऑफ आर्क की तरह थी,
मुझे हमेशा दांव पर लगा दिया जाता था।“











“क्षमा ही बहादुर व्यक्ति
का सबसे बड़ा गुण है।”










शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती,
वो महज़ शुरआत है।










indira gandhi thoughts in hindi

“आपको आराम के समय किर्याशील रहना चाहिए
और आपको गतिविधि के समय स्थिर रहना सीख लेना चाहिए।“










“शिक्षा एक मुक्त फ़ोर्स की तरह है
और हमारी उम्र में तो ये एक प्रजातांत्रिक फ़ोर्स की तरह है,
हमे जाती और धर्म के भेदभाव को
भूलकर एकता के साथ रहना चाहिये।”











Indira Gandhi Quotes in Hindi

अगर मैं एक हिंसक मौत मरती हूँ ,
जैसा की कुछ लोग डर रहे हैं और कुछ षड्यंत्र कर रहे हैं ,
मुझे पता है कि हिंसा हत्यारों के
विचार और कर्म में होगी , मेरे मरने में नहीं।










क्षमा वीरों का गुण है।










“इच्छा के बिना
प्यार संभव नहीं है।“










“हातो को पहले साफ़ करके
आप हात मिला सकते हो।”











शहादत कुछ ख़त्म नहीं करती ,
वो महज़ शुरआत है।










कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं।
आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं
और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं।










“कभी भी किसी दीवार को तब तक ना गिराओ,
जब तक आपको ये पता ना हो कि यह
किस काम के लिए खड़ी की गई थी।“










मेरे पिता एक राजनेता थे ,
मैं एक राजनीतिक औरत हूँ ,
मेरे पिता एक संत थे . मैं नहीं हूँ।











लोग अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं
पर अधिकारों को याद रखते हैं।










Read Also